पिता बनने वाले हैं वरुण धवन: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. जहां एक और यामी गौतम के फैंस उनके मां की बनने की खबर को सुनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं वरुण धवन ने भी अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. वरुण धवन जल्द पिता बनने वाले हैं. धवन ने अपनी एख ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर उन्होंने फैंस को ये गुड न्यूज दी है
पिता बनने वाले हैं वरुण धवन
वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कपल के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद वरुण ने एक तस्वीर शेयर कर किया है. एक्टर ने खुद पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस को दी है. उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें नताशा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. इस तस्वरी में वरुण पत्नी के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस सरप्राइज पोस्ट पर उनके फैंस दिल खोलकर बधाइयां दे रही हैं.
पिता बनने वाले हैं वरुण धवन: फोटो शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज
पिता बनने वाले हैं वरुण धवन: वरुण धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी है. सामने आए फोटो में उनकी पत्नी नताशा उनके सामने खड़ी नजर आ रही हैं और वरुण धवन घुटनों के बल बैठे हैं और उनके बेबी बंप पर किस कर रहे हैं. फ्रेम में उनका डॉगी भी नजर आ रहा है. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है
Read more : Deepika Padukone reveals her BAFTA look
पिता बनने वाले हैं वरुण धवन: फैंस लुटा रहे दिल खोलकर प्यार
View this post on Instagram
वरुण का पोस्ट सामने आते ही वायरल हो गया है. एक्टर के पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. एक्टर की पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने हार्ट का इमोजी शेयर किया है. नेहा धूपिया ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया, ‘बधाई हो तुम दोनों को.’ मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स ने भी कपल को अलग अलग अंदाज में बधाई दी है.
बता दें कि वरुण धवन जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीडी 18’ में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.