Apple Smart Ring: एप्पल भी सैमसंग की गैलेक्सी रिंग को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार एप्पल भी अपनी एक स्मार्ट रिंग को लॉन्च कर सकती है. आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में बताते हैं.
किन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगी एप्पल रिंग?
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी कलाई में घड़ी पहनना पसंद नहीं करते या ट्रेडिशनल घड़ी पहनना पसंद करते हैं, या सोते वक्त घड़ी पहनना पसंद नहीं करते. ऐसे यूज़र्स के लिए एप्पल का स्मार्ट रिंग एक नया विकल्प हो सकता है, जिसे वो हमेशा अपनी ऊंगुलियों में पहनकर अपनी हेल्थ का पूरा अपडेट रख सकते हैं.
Read more:Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: 6000 mAh बैटरी के साथ आ रहा है, Nubia का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन
रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने इस विषय पर काफी चर्चाएं की है कि उनके उन यूज़र्स के लिए स्मार्ट रिंग काफी कारगार साबित हो सकती है, जो वॉच या स्मार्टवॉच पहनना पसंद नहीं करते हैं. इसके अलावा एप्पल अपने स्मार्ट रिंग में कुछ ऐसे हेल्थ फीचर्स को भी डाल सकती है, जिसे वो अपने स्मार्टवॉच में डालने की कोशिश काफी पहले से कर रहे हैं, और उन्हें स्मार्टवॉच में शामिल करना संभव भी नहीं है.
क्या एआई टेक्नोलॉजी के साथ आएगी एप्पल रिंग?
उदारहण के तौर पर ग्लूकोज मॉनिटर फीचर, जिसे एप्पल लंबे समय से एप्पल वॉच में डालने की कोशिश कर रहा है. एप्पल इस फीचर को अपनी स्मार्ट रिंग में शामिल कर सकता है, क्योंकि सैमसंग ने भी अपनी गैलेक्सी रिंग में ग्लूकोज मॉनिटर फीचर शामिल करने की बात कही है.
अब देखना होगा कि एप्पल अपने स्मार्ट रिंग का ऐलान कब करती है. हालांकि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो इस साल के अंत तक में अपनी एआई टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर सकते हैं. ऐसे में संभव है कि एप्पल अपने स्मार्ट रिंग को भी अपनी नई एप्पल एआई टेक्नोलॉजी के साथ ही पेश कर सकती है.