Force Gurkha 5 Door Launch Date In India & Price: भारत में ऑफ-रोडिंग के मामले में Force Gurkha कार को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। भारत में Force कंपनी बहुत ही जल्द Force Gurkha 5 Door कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च करने वाले है।
Force Gurkha 5 Door कार भारत में इसी साल लॉन्च होने की पूरी संभावना है। इस कार में हमें बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी अट्रैक्टिव मस्कुलर डिजाइन भी देखने को मिलेगा। चलिए हम आप को आज Force Gurkha 5 Door Launch Date In India और Force Gurkha 5 Door Price In India के बारे में जानकारी देते है।
Force Gurkha 5 Door Price In India
Force Gurkha 5 Door एक बहुत ही बेहतरीन SUV Car होने वाला है। Force Gurkha 5 Door Price In India की बात किया जाये तो अभी तक Force ने इस कार के कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं किया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस कार की कीमत एक्स शोरूम 15.50 लाख रुपए से लेकर के 16 लाख रुपए के बीच हो सकता है।
Force Gurkha 5 Door Launch Date In India
Force Gurkha 5 Door कार को भारत में कई जगह Spot भी किया गया है। अगर Force Gurkha 5 Door Launch Date In India के बारे में बता किया जाये तो अभी तक Force के तरफ से इस कार के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी तरह के जानकारी नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार भारत में June 2024 तक लॉन्च हो सकता है।
Force Gurkha 5 Door Specification
Car Name | Force Gurkha 5 Door |
Force Gurkha 5 Door Price In India | ₹15.50 Lakh To ₹16 Lakh (Expected) |
Force Gurkha 5 Door Date In India | June 2024 (Expected) |
Fuel Type | Diesel |
Body Type | SUV |
Force Gurkha 5 Door Engine | 2.6 Litre Diesel Engine (Not Confirmed) |
Power | 90 PS (Expected) |
Torque | 250 Nm (Expected) |
Features | 5 Doors, Touchscreen Infotainment System, Power Windows, Manual AC, Rear Parking Sensors |
Force Gurkha 5 Door Safety Features | Front dual airbags, ABS (anti-lock braking system), EBD (electronic brake-force distribution), seat belt reminder, parking sensors |
Force Gurkha 5 Door Rivals | Mahindra Thar 5 Door, Maruti Jimny 5 Door, Scorpio N |
Force Gurkha 5 Door Engine
Force Gurkha 5 Door एक बहुत ही पावरफुल 4×4 ऑफ रोड कार होने वाला है। अगर Force Gurkha 5 Door Engine की बात किया जाये तो हमें इस कार में 2.6-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 90 PS की Power और साथ ही 250 Nm की Torque देखने को मिल सकता है। इस कार में हमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4×4 व्हील ड्राइवट्रेन भी देखने को मिल सकता है।
Force Gurkha 5 Door Design
Force Gurkha 5 Door कार की बात किया जाये तो यह कार एक बहुत ही पावरफुल साथ ही काफी ज्यादा मस्कुलर होने वाला है। इस कार के डिजाइन की बात करें तो हमें इस कार में 5 Door के साथ सामने LED हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स, रूफ रैक देखने को मिल सकता है। आपको बता दे की Force Gurkha 5 Door कार की डिजाइन Force Gurkha 3 Door के जैसा ही क्लासिक होने वाला है।
Force Gurkha 5 Door Features और Safety Features
Features: Force Gurkha 5 Door कार में हमें काफी सारे फीचर्स देखने को मिलता है। यदि इस कार के फीचर्स की बात करें तो हमें इस कार में Force के तरफ से 5 दरवाजे, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, मैनुअल एसी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई दमदार साथ ही पावरफुल फीचर्स देखने को मिल सकता है।
Safety Features: Force Gurkha 5 Door एक 4×4 Off Roading कार होने वाला है, इसीलिए यह कार सुरक्षा के मामले में भी काफी ज्यादा सुरक्षित होने वाला है। यदि Force Gurkha 5 Door कार के Safety Features की बात करें तो हमें इस कार में Force के तरफ से आगे डुअल एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स वितरण), सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर जैसे कई Safety Features देखने को मिल सकता है।