Kriti Sanon: प्यार के मामले ओल्ड स्कूल हैं कृति सेनन, बोलीं- मुझे ईमानदार, वफादार जीवनसाथी की तलाश है

Kriti Sanon: बॉलीवुड में नेहा धूपिया अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। नेहा का वही बेबाक अंदाज उनके चैट शो में भी देखने मिलता है। ‘नो फिल्टर नेहा’ के अगले एपिसोड में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन बतौर मेहमान दिखाई देने वाली हैं।

Kriti Sanon: नेहा धूपिया इन दिनों अपने शो ‘नो फिल्टर नेहा’ की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। यह शो अपने पिछले सीजन से काफी अलग और बेहतर है। ‘नो फिल्टर नेहा’ के इस सीजन में अभी तक शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर खान बतौर मेहमान आ चुके हैं। वहीं शो के आगामी एपिसोड में कृति सेनन अपनी निजी जिंदगी के बारे में से नेहा बातें करती नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर नेहा और कृति के इस एपिसोड का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या खास होने वाला इस एपिसोड में

Kriti Sanon: डेटिंग ऐप्स पर भरोसा नहीं करती कृति

Kriti Sanon
Kriti Sanon

बॉलीवुड में नेहा धूपिया अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। नेहा का वही बेबाक अंदाज उनके चैट शो में भी देखने मिलता है। ‘नो फिल्टर नेहा’ के अगले एपिसोड में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन बतौर मेहमान दिखाई देने वाली हैं। यूट्यूब पर जारी किए गए शो के प्रोमो में नेहा कृति से पूछती हैं कि उन्हें कैसे जीवनसाथी की तलाश है। इस सवाल के जवाब में कृति कहती हैं, ‘सच कहूं तो मुझे डेटिंग ऐप्स पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। मैंने अपने आस-पास के लोगों को बता रखा है कि मुझे एक जीवन साथी की तलाश है और उसे ढूंढने में वे मेरी मदद करें।

Kriti Sanon: प्यार के मामले में कृति हैं ओल्ड-स्कूल 

Kriti Sanon
Kriti Sanon

कृति सेनन अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं प्यार को लेकर एकदम पुरानी सोच रखती हूं। मुझे एक ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो मेरे साथ बिल्कुल ईमानदार हो और मुझ से बहुत प्यार करे। मेरे लिए वफादार होना बहुत मायने रखता है।

Read more:Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के शूट में शामिल हुईं विद्या-तृप्ति, सेट से साझा किया वीडियो

ज्यादा नहीं बस बेसिक चीजें चाहिए जिंदगी में 

Kriti Sanon
Kriti Sanon

Kriti Sanon: शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के प्रोमो में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ स्टार कृति सेनन बेबाकी से अपने आने वाले जीवन के बारे में बातें करती दिखाई दे रही हैं। कृति की बातों को सुनकर नेहा कहती हैं, ‘मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि आप एक नहीं बल्कि सात-आठ लड़कों के बारे में बात कर रही हैं। इस बात पर कृति हंसते हुए जवाब देती हैं, ‘मैं ज्यादा नहीं बोल रही हूं। जो भी मैं चाह रही हूं वो सब तो बेसिक बाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ETC Daily News से।

Leave a Comment