Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India: लेनोवो ला रहा है, दुनिया का सबसे पहला पारदर्शी डिस्प्ले वाला लैपटॉप, यहाँ देखे सारी जानकारी!

Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India: मार्च 2024 में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस टेक शो में लेनोवो अपने अपकमिंग पारदर्शी लैपटॉप को दुनिया के सामने रखेगा, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा ही की यह लैपटॉप 17.3 इंच के बड़े माइक्रो LED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो बॉर्डर लेस होगा, यह दुनिया का सबसे पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप होगा, लेनोवो द्वारा इसके प्रोसेसर का खुलासा करते हुए बताया जा रहा है इसमें Intel Core Ultra का प्रोसेसर दिया जायेगा और इसे ThinkBook सीरीज के अंतर्गत लांच किया जायेगा, आइये देखे Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India और स्पेक्स.

Lenovo Transparent Laptop

Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India
Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India

अगर आपका भी दिमाग लेनोवो के ट्रांसपेरेंट लैपटॉप की खबर सुनकर चकरा गया है तो हम आपको बता दे इसका डिस्प्ले ट्रांसपेरेंट नहीं होगा, इसमें दिए गये फीचर इसके डिस्प्ले को ट्रांसपेरेंट बनायेंगे, लैपटॉप के रियर में एक AI कैमरा दिया जायेगा, जिसकी सहायता से लैपटॉप एक ऐसा द्रश्य दिखायेगा, जैसे लैपटॉप का डिस्प्ले न हो केवल एक मामूली सा सीशा हो, इसमें काम करते वक्त आप लैपटॉप के पीछे का दृश्य बड़े आसानी दे देख सकते है, और साथ अपना काम भी कर सकते है.

Lenovo Transparent Laptop Display

लेनोवो के इस ट्रांसपेरेंट लैपटॉप में 17.3 इंच का बड़ा माइक्रो LED स्क्रीन दिया जायेगा, जिसे OLED के जगह पे चुना गया है, इसमें 55% पारदशिता मिलेगा साथ ही 1000 निट्स के अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आएगा, यह डिस्प्ले सिर्फ 720p रेजोल्यूशन ही निकाल पायेगा, मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की इसके डिस्प्ले में अभी और भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है.

Lenovo Transparent Laptop Keyboard

Lenovo Transparent Laptop Keyboard
Lenovo Transparent Laptop Keyboard

Lenovo Transparent Laptop में एक सपाट टच स्क्रीन वाला कीबोर्ड दिया जायेगा, जिसका उपयोग ड्राइंग और डिजाईन बनाने के लिए किया जा सकता है, जबकि इस टच स्क्रीन कीबोर्ड के वजह से इसका टाइपिंग एक्स्पीरिएंस बेकार रहने वाला है, क्युकी बार-बार गलत बटन दबने की संभावनाए ज्यादा है.

Lenovo Transparent Laptop Battery

इस ट्रांस्परेट लैपटॉप के बैटरी के बारे में कम्पनी ने अभी तक कोई सुचना नहीं दी है, लेकिन जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है की इसे पतला और हल्का बनाने के लिए इसमें कम कैपेसिटी वाला बैटरी लगाया जा सकता है, जिसका भविष्य में सुधार किया जायेगा.

Read more: Lenovo launches Legion 9i gaming laptop with self-contained liquid cooling in India | Details

Lenovo Transparent Laptop Specification

यह ट्रांस्परेट लैपटॉप थिंकपैड टी16 जेन 3 इटेल अल्ट्रा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा, Windows 11 Pro सिस्टम पर आधारित होगा, इसे 64GB DDR 5 रैम और 2TB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है, साथ ही यह लैपटॉप AI फीचर्स से भरपूर होगा, इसमें एक इनबिल्ट सॉफ्टवेर मिलेगा जिसकी सहायता से इसे अपने फ़ोन से कनेक्ट कराकर अनुमति दी जा सकती है.

Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India

बात करें Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी इसे पहले मार्च 2024 में आयोजित MWC में पेश करगी, जानकारों की माने तो इस लैपटॉप मार्केट में आने में अभी काफी समय लगने वाला है, यह 2024 के अंत तक भारत में लांच हो सकता है.

हमने इस आर्टिकल में Lenovo Transparent Laptop Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Leave a Comment