OnePlus Watch 2 Price in India: जैसा की आप सब जानते होंगे की OnePlus एक चीनी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी ने अपने Watch 2 को भारत में कल यानि 26 फरवरी को लांच किया है, यह स्मार्टवाच कमाल के फीचर्स के साथ आता है, इसे IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और 2GB रैम के साथ कम्पनी ने लांच किया है, OnePlus ने अभी इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टवाच की कीमत ₹22,999 से शुरू हो जाएगी.
इस स्मार्टवाच को मेन और वीमेन दोनों के जरूरतों को नज़र में रखते हुए डिजाईन किया गया है, इसकी सबसे ख़ास बात है की यह स्मार्टवाच वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, इसे गोल आकार में में बनाया गया है, इसके बॉडी बनाने में पूरा स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है, साथ ही इसमें जायरोस्कोप और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए जाते है जो इसको सबसे अलग बनता है, आइये देखे OnePlus Watch 2 Price in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
OnePlus Watch 2 Specification
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन तो यह स्मार्टवाच स्नैपड्रैगन W5 जनरेशन 1 के प्रोसेसर और 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसमें 1.43 इंच का AMOLED+AOD डिस्प्ले दिया जाता है, साथ ही कम्पनी का दावा है की इसकी बैटरी लगातार यूज़ करने के बावजूद 48 घंटो का बैटरी बैकअप देगी, इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और फिटनेस से सम्बंधित वह सारे फीचर्स मिलते है जो बाकी स्मार्टवाच में दिए जाते है.
Read more: Urfi Javed New Dress Viral: इस अंतरंगी ड्रेस में दिखी उर्फी जावेद , लोगों ने लिए मजे!
OnePlus Watch 2 Features
- Display: इसमें 1.43 इंच का AMOLED+AOD डिस्प्ले दिया जाता है, जो 326ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है.
- Battery: इस स्मार्टवाच में लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, कम्पनी का दावा है की यह 48 घंटो का बैटरी बैकअप देगा, साथ ही यह स्मार्टवाच फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
- Technical: यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, इसमें स्नैपड्रैगन W5 का प्रोसेसर मिलता है.
- Fitness Sensors: OnePlus Watch 2 में हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड रेट मोनिटर, पड़ोमीटर, अल्टीमीटर, स्लीप मोनिटर, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट जैसे और भी कई सारे फीचर दिए जाते है.
- Connectivity: इस स्मार्टवाच में ब्लूटूथ, Wi-Fi, जीपीएस और ब्लूटूथ कालिंग जैसे कनेक्टिविटी मिल जाते है.
OnePlus Watch 2 Price in India
बात करें OnePlus Watch 2 Price in India की तो कम्पनी ने इस स्मार्टवाच को कल यानी 26 फरवरी को भारत में लांच किया है, लेकिन इसके कीमत का खुलासा नहीं किया, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत ₹22,999 से शुरू हो जाएगी.
हमने इस आर्टिकल में OnePlus Watch 2 Price in India और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.