Poco C55 Cheapest: Specs
नाम | Poco C55 |
---|---|
डिस्प्ले | 6.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले, एचडी+ रेजोल्यूशन |
प्रोसेसर | मीडियाटेक हेलियो G85 |
रैम और स्टोरेज | 6GB रैम 128GB स्टोरेज |
ऑपरेटिंग सिस्टम | MIUI 13, Android 12 OS |
रियर कैमरा | 50MP dual कैमरा सेटअप |
सेल्फी कैमरा | 5MP |
बैटरी | 5000 माह की बैटरी |
चार्जिंग | 10 वॉट चार्जर |
कीमत देखे👉 | अभी |
Poco C55 Cheapest Phone: डिजाइन
Poco C55 Cheapest Phone के खास बात है की इसका डिजाइन जो मुझे पर्सनली काफी अच्छा है। यह लेदर फिनिश के साथ बनाया गया है जो देखने मे इसे काफी रिच लुक देता है। स्मार्टफोन का पिछला पैनल मे स्क्रैच रेजिस्टेंट और इसमें फिंगरप्रिंट की कोई भी निशानी नही आती है। यह Poco C55 Cheapest फोन काफी हल्का है जिससे इसे लंबे समय तक प्रयोग कर सकते है।
Read more: Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India
स्मार्टफोन को गेमिंग के लिहाज से डिजाइन दिया है जिसके लिए इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन का बहुत स्लिम है जो इस कीमत के हिसाब से बहुत अच्छी बात है। दूर से देखने में इसका डिजाइन काफी आकर्षित करता है। इसके बैक में कैमरा मोड्यूल बहुत बड़ा लगा दिया है और ये ग्लास पैटर्न में पेश करता है जिससे अगर स्मार्टफोन हाथ से गलती से गिर जाता है तो फोन के टूटने की संभावना बनी रहती है।
POCO C55 Cheapest Phone: डिस्प्ले
POCO C55 मे HD+ रेजोल्यूशन वाला 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया है और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में मिलता है। यह एक नॉर्मल बजट के डिस्प्ले दिया है इसके डिस्प्ले स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आता है। ऐप्स और UI पर ठीक काम करते है। यह हैंडसेट वाइडवाइन एल3 सपोर्ट करता है, इसका मतलब यह है की सिर्फ नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 480p रेजोल्यूशन पर SD कंटेंट को स्ट्रीम करता है।
इस फोन के डिस्प्ले की परफॉर्मेंस अच्छी तरह से काम करता है और चलाने मे भी स्मूथ लगता है। इस फोन में कलर क्वालिटी मुझे थोड़ी सी सही नही लगी है। हैवी गेमिंग खेलते समय इसमें हैंग होने की समस्या होती है। बसरते इसमें मल्टीटास्किंग अच्छी तरह से होता है, जब आप बैक टू बैक मल्टीपल ऐप्स का प्रयोग करते हैं।
Poco C55 Cheapest Price
अब इस फोन की Poco C55 Cheapest Price की बात करे तो इसकी Cheapest Price 6499 रूपये अभी अमेजन पर दिया जा रहा है। इस फोन को बैंक ऑफर के साथ अप्लाई करने पर और भी प्राइस ड्रॉप होती है। अगर आपको यह Poco C55 Cheapest Price अच्छा लगा और आप इसे खरीदना चाहते है तो आप यहां दबा कर खरीद सकते है।
Disclaimer: यह पोस्ट लिखते समय Poco C55 Cheapest Price इतना ही है इसकी कीमत में समय के अनुसार बदलाव होता रहता है।