Royal Enfield Classic 350 Bobber : भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की एक गाड़ी बहुत चर्चा में आ रही है जिसका नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाबर है. यह बाइक भारतीय बाजार में 350 सीसी के साथ में 2024 के अंत तक भारतीय बाजारों में लांच होने वाली है. यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंटऔरदो से तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत लॉन्च के समय लगभग 2,00,000 से लेकर 2,10,000 लाख तक होने वाली है. आगे इस रॉयल एनफील्ड बाबर की और जानकारी दी गई है.
Royal Enfield Classic 350 launch
रॉयल एनफील्ड क्लासिक के लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन कुछ रिपोर्टर के अनुसार इस मार्च 2024 तक लांच किया जाने वाला है.
Royal Enfield Classic 350 Bobber Price
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 2.10 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है. और उसके साथ ही यह एक वेरिएंट और दो से तीन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में कुछ समय में उपलब्ध होगी.
Royal Enfield Classic 350 Bobber Feature
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलने वाले हैं जैसे की एक डिजिटल ओडोमीटर , एक एनालॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल टेकोमीटर ,डिजिटल ट्रिप मीटर,समय देखने के लिए क्लॉक, मोबाइल एप कनेक्टिविटी , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,टर्न सिंगल लैंप, हाइलोजन बल्ब लाइट जैसी बहुत सी सुविधा इसमें मिलने वाली है.
Feature | Description |
Full Digital Instrument Cluster | Includes Speedometer, Odometer, Fuel Gauge, Service Indicator, Tachometer, Tripmeter, Low Fuel Indicator, Stand Alarm, and Clock functionalities |
Turn-by-Turn Navigation | Likely available for navigation assistance |
Bluetooth Connectivity | Potential feature for wireless connectivity |
Smartphone Connectivity | Likely available for integrating with smartphones |
Royal Enfield Classic 350 Bobber Engine
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंजन की बात करें तो इसमें 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजनके साथ इस बाइक को जोड़ा जाने वाला है. और यह इंजन 20.2 bhp के साथ 6100 rpm की मैक्स पावर प्रोड्यूस करता है. और 27 Nm साथ में 4000 rpm की मैक्स टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. इसी इंजन के साथ यह बाइक 32 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके देने वाली है.
Royal Enfield Classic 350 Bobber Suspension
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाबर के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब एमूलेशन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा जाने वाला है और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें सिंगल चैनल एब्स के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दोनों पहियों पर दी जाने वाली है.
Read more: BYD Seal EV India launch: BYD सील इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में जल्द होगी लॉन्च!
Royal Enfield Classic 350 Bobber Rivals
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाबर के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और बजाज पल्सर की बेहद सी गाड़ियों से होने वाला है.