Sania Mirza Shoaib Malik Net Worth: शोएब मलिक से इतना कम कमाती हैं सानिया मिर्जा, फिर भी सैकड़ों करोड़ की दौलत

शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. उन्‍होंने पाकिस्‍तान की अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है. इस बीच सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की चर्चा हो रही है.

पाकिस्‍तानी स्‍टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने फिर से शादी कर ली है. क्रिकेटर ने पाकिस्‍तान की अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) को अपना हमसफर चुना है. शोएब की तीसरी शादी के साथ ही अब सानिया मिर्जा और शोएब के अलग होने की खबर लगभग पक्‍की हो चुकी है. बता दें सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच तलाक (Sania Mirza Shoaib Malik Divorce) को लेकर कई अफवाहें उड़ी थीं

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा दोनों अपने-अपने फिल्‍ड में शानदार खिलाड़ी हैं. सानिया मिर्जा मिर्जा भारत की स्‍टार टेनिस खिलाड़ी हैं तो वहीं शोएब पाकिस्‍तानी क्रिकेट खिलाड़ी हैं. दोनों की कमाई की बात करें तो सानिया और शोएब मलिक के पास अच्‍छी खासी संपत्ति है.

सानिया मिर्जा 200 करोड़ रुपये की मालकिन है. 

भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों (Tenis Players) में की जाती है. सानिया मिर्जा करोड़ों की कमाई के साथ ही एक लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल जीती हैं . caknowledge के मुताबिक, सानिया मिर्जा की कुल नेटवर्थ (Sania Mirza Net Worth) करीब 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपये है. खेल के साथ ही सानिया एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं.

टेनिस से इतनी करती हैं कमाई 

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भारतीय मूल की सानिया मिर्जा सिर्फ टेनिस खेलकर ही साल में करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं. खेल से सानिया की अनुमानित सालाना आय करीब 3 करोड़ रुपये होती है. वहीं जाने-माने ब्रांड्स के एड से इनकी कमाई सालाना करीब 25 करोड़ रुपये होती है. इसके अलावा सानिया मिर्जा अपनी खुद की टेनिस अकादमी भी चलाती हैं.

आलीशान घर और लग्‍जरी कार कलेक्‍शन 

स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, सानिया के पास हैदराबाद के साथ ही दुबई में भी एक आलीशान घर है. हैदराबाद के उनके घर की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये कही जाती है. इनके पास कई लग्‍जरी कार्स भी हैं. सानिया मिर्जा कार कलेक्‍शन (Sania Mirza Car Collection) में रेंज रोवर (Range Rover), मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz), ऑडी (Audi) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी गाड़ियां हैं.

शोएब मलिक की इतनी संपत्ति

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की संपत्ति (Shoaib Malik Net Worth) सानिया मिर्जा के बराबर ही है. m.dailyhunt के मुताबिक, शोएब की नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 228 करोड़ रुपये है. इसके अलावा शोएब भी कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करके कमाई करते हैं. वहीं इनके पास कई लग्‍जरी गाड़‍ियां भी हैं.

कब हुई थी दोनों की शादी 

साल 1986 में मुंबई में जन्मी सानिया मिर्जा ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से पूरी की. उन्होंने टेनिस के क्षेत्र में महज 18 साल की उम्र में ही बड़ी पहचान बना ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 2003 में मिलने के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. 12 अप्रैल 2010 को दोनों ने शादी (Sania-Shoaib Marriage) कर ली थी.

Leave a Comment