Shah Rukh Khan Ipl Income: बॉलीवुड का बादशाह, शाहरुख खान पर्दे पर राजा तो बनते ही हैं, लेकिन असल जिंदगी भी शाही अंदाज़ में जीते हैं. करोड़ों की फिल्मों से उनका राज तो चलता ही है, लेकिन ये फिल्में ही उनका हुनर नहीं. क्रिकेट के मैदान में भी उनकी बादशाहत कायम है – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक बनकर करोड़ों कमाते है शाहरुख खान.
आईपीएल का सीजन शुरू हो चुका है. कल तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने हुए, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बाजी मारी. सबकी निगाहें किंग खान की टीम KKR पर थी. मगर आप ये भी जान लेते हैं कि आईपीएल (IPL) से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Ipl Income) की टीम सालाना कितना कमाती है…
A lovely day for Veer Zara ♥️#ShahRukhKhan #PreityZinta pic.twitter.com/XuEmShAb10
— Shahzeb (@confesspain_) March 23, 2024
Shah Rukh Khan Ipl Income
Shah Rukh Khan Ipl Income: IPL का तूफान तो चल ही रहा है, हर टीम कमाई का दांव लगा रही है. TV ब्रॉडकास्ट और बीसीसीआई स्पॉन्सरशिप से हर टीम को मोटी रकम मिलती है. वैसे, शाहरुख खान तो कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं ना. तो जाहिर सी बात है, आईपीएल से उनकी टीम अच्छी खासी कमाई करती होगी. ब्रांड डील, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, बीसीसीआई इवेंट रेवेन्यू और प्राइज मनी – इन सब मिलाकर KKR की झोली हर साल अच्छी भरती होगी ही. लेकिन ये रकम कितनी है, ये तो अभी तक राज़ ही बना हुआ है.
Read more: Holi Shubh Muhurat And Significance 2024
आईपीएल के मैदान पर रन तो लग रहे हैं, लेकिन असली खेल तो मैदान के बाहर भी होता है. मीडिया की रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख़ खान की कोलकाता नाइट राइडर्स हर साल (Shah Rukh Khan Ipl Income) उन्हें 250-270 करोड़ रुपये की कमाई करवाती है. लेकिन ये चमक-धमक इतनी आसानी से नहीं आती. खिलाड़ियों की खरीददारी और उनकी मैनेजमेंट पर भी करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं. तो कुल मिलाकर, आईपीएल शाहरुख खान के लिए बड़ा बिजनेस तो है, पर फायदे का सिक्का उछालना भी आसान नहीं.
IPL से शाहरुख खान की टीम KKR सालाना कितना कमाती है
Shah Rukh Khan Ipl Income: कोलकाता नाइट राइडर्स की तो मानो पैसों की बारिश ही हो जाती है. हर साल टीम की कमाई 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाती है. और इसमें से 55% हिस्सा शाहरुख खान का होता है, तो कैमरामैन से किंग खान बनने का ये सिलसिला भी रंग लाता है. हर साल आईपीएल से उनकी झोली 70-80 करोड़ रुपये तो आसानी से भरती ही है. ऊपर से जीत का सिक्सर भी लग जाए, तो प्राइज मनी की बोनस भी मिल ही जाती है.
Shah Rukh Khan और Juhi Chawla हैं केकेआर के मालिक
आईपीएल की कहानी शुरू हुई 2008 में, और उसी साल शाहरुख खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाली. अकेले नहीं, बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर. फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस तिकड़ी ने ये टीम 75.09 मिलियन डॉलर यानी 570 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम में ख़रीदी थी. और ये फैसला कमाल का साबित हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की तीसरी सबसे कामयाब टीम बनकर उभरी. पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR ने 2012 में पहला और 2014 में दूसरा खिताब अपने नाम किया.
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ETC Daily News से।