Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो, लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरा सोना सा भाई

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर किया है

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं. 21 जनवरी को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है. सुशांत की फैमिली और फैंस उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti ने भी सोशल मीडिया पर अपने भाई सुशांत के लिए एक प्यारा सा message लिखा है और उन्हें birth anniversary.पर विश किया है.

सुशांत को बहन ने किया विश

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत के happy moments हैं. श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरा सोना सा भाई, हैप्पी बर्थडे. Love you उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें अच्छा बनने के लिए motivate करते हैं. आपकी लिगेसी उन लाखों लोगों के लिए है, जिन्हें आपने इंस्पायर किया. हर कोई ये समझे कि ईश्वर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. आपको गर्व महसूस हो. Happy birthday मेरे guiding star. आप हमेशा ही चमकते रहो और हमें रास्ता दिखाते रहो.

आगे उन्होंने लिखा- प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं ताकि स्वर्ग में भी आप हमारा प्यार महसूस कर सकें.

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत की डेथ हुई थी. वो अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार रहे. उन्हें शो पवित्र रिश्ता से नेम-फेम मिला. इस शो में वो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के अपोजिट रोल में थे. सुशांत ने फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने काई पो छे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो फिल्म शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एम एस धोनी, राबता, वेलकम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा में नजर आए

फिल्म दिल बेचारा सुशांत की डेथ के बाद रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया था.

 

Leave a Comment