Tanvi The Great: अनुपम खेर की फिल्म का संगीत तैयार करेंगे ऑस्कर विजेता कीरावानी, अभिनेता ने जताया आभार

Tanvi The Great: साउथ इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड, ऑस्कर विजेता मशहूर संगीत निर्देशक एमएम कीरावानी के साथ काम करने का ख्वाब इन दिनों सभी निर्माता-निर्देशक और कलाकार देख रहे हैं। फिल्म के संगीत को प्रभावी बनाने के लिए कीरावानी गारंटी जो बन चुके हैं। फिलहाल नई जानकारी यह है कि कीरावानी से अनुपम खेर ने हाथ मिलाया है। उनकी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के म्यूजिक की जिम्मेदारी कीरावानी संभाल रहे हैं।

Tanvi The Great: इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो

अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह और कीरावानी नजर आ रहे हैं। कीरावानी वाद्ययंत्र बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं अनुपम खेर वहीं खड़े होकर बड़ी गौर से सबकुछ देख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘सारे सपने सच हुए। यह एलान करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हमारे समय के सबसे हुनरमंद म्यूजिक कंपोजर, ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरावानी सर मेरे निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के निर्देशक हैं’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने कहा शुक्रिया

अनुपम खेर ने आगे लिखा, ‘मैंने जब से ‘तुम मिले दिल खिले’ गाना सुना है, मैं तब से कीरावानी सर का फैन हूं। फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए म्यूजिक और गाने बनाने में करीब एक साल बिताना आनंद से भरा रहा और यह एक आशीर्वाद सरीखा है। आपकी प्रतिभा और उदारता के लिए आपका बहुत धन्यवाद सर! जय हो!

Read more: Diljeet Dosanjh Fees: वो पंजाबी सिंगर जिसकी एक गाने की कीमत है किसी बड़े बॉलीवुड स्टार की 3 घंटे की फिल्म की फीस के बराबर

लंवे वक्त बाद निर्देशन में लौट रहे अनुपम खेर

Tanvi The Great
Tanvi The Great

Tanvi The Great: अनुपम खेर के पोस्ट पर यूजर्स खुशी जता रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म में अच्छा म्यूजिक सुनने को मिलेगा। मालूम हो कि ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने को बीते वर्ष ऑस्कर मिला। इस गाने के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं। ऑस्कर से पहले 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर श्रेणी का पुरस्कार मिला था। फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के जरिए अनुपम खेर करीब दो देशक बाद निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे हैं।

Leave a Comment