Triumph Daytona 660 Featuers And Specifications
Triumph Daytona 660 को ट्यूबलर स्टील पैरामीटर फ्रेम पर तैयार किया गया है. जो ओल्ड डेटोना 675 से काफी हद तक मेल खाती है. इसके फ्रंट में स्प्लिट LED हेडलाइट और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया जायेगा। इसकी सीट स्पिट फॉर्मेट में होगी, जो राइडर को अच्छी सिटिंग पॉजिशन देगी। क्लिप-ऑन हैंडलबार, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,TFT स्क्रीन और ABS के अतिरिक्त और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Read more: OPTBike eMTB Launching Date in India, Range, Features and Specifications
Triumph Daytona 660 Price In India
Triumph Daytona 660 Price in India को लेकर कम्पनी की ओर से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन एक्सपेक्ट किया जा रहा है, की इसकी प्राइस लगभग 9 से 11 लाख रूपये की बिच में हो सकती है. इस Bike को मल्टीपल कलर ऑप्शन में लांच किया जायेगा। जिसमे टोटल 3 राइडिंग मोड़ स्पोर्ट्स, रेन और रोड होंगे।
Triumph Daytona 660 Top Speed
Triumph Daytona 660 बाइक 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ़्तार से दौड़ सकती है. इसमें 660सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है। जो 95बीएचपी पॉवर और 69एनएम तक का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच देखने को मिलेगी। साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा भी होगी।