TVS Raider Price in India : यह बाइक देश की सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाली बाइक है. जो 125सीसी पावर इंजन से लैस है। नई TVS Raider बाइक में कई सेगमेंट फर्स्ट और सेगमेंट लीडिंग फीचर्स शामिल है। यह बाइक इंटरनल स्टार्टर से भी सुसज्जित है। जिसके कारण स्टार्टर कोइल की जरूरत नहीं पड़ती और बाइक स्टार्ट होने पर आवाज भी नहीं आती।
TVS Raider Price in India
किसी भी बाइक की तेज रफ्तार उसके वजन और वजन के ओवरऑल डिस्ट्रीब्यूशन पर डिपेंड करती है। 123 किलोग्राम वजन के साथ, TVS Raider में गुरुत्वाकर्षण का एक ऑप्टिमाइज्ड सेंटर है। इसकी वजह से इसमें बेहतर पॉवर-टू-वेट रेश्यो का सही अनुपात है। बाइक की हाई स्पीड स्टेबिलिटी यानी तेज रफ्तार में भी स्थिरता और घुमाव और मोड़ में भी बैलेंस बरकरार रहता है। इसके कारण राइडर काफी कम्फर्ट महसूस करता है।
इसके अलावा, इसके (फ्रंट) टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 5-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो शॉक को इस तरह ट्यून किया गया है ताकि यह सड़कों पर धक्कों और उबड़-खाबड़ पैच पर लगने वाले झटकों को आसानी से हैंडल कर सके।इसकी अक्स शोरुम प्राइस 95 हज़ार रूपये से शुरू हो जाती है. यह बाइक 4 वेरियंट्स और 7 कलर्स में पेश की गई है।
Read more: Skoda Upcoming Electric Car Price, Features and Specifications
TVS Raider Engine
TVS Raider में काफी बेहतरीन इंजीनिरिंग मौजूद है। इसमें इंजन कूलिंग के लिए TVS Motor ने अपनी पेटेंटेड एयर और ऑयल-कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। बाइक में दो राइडिंग मोड़ ईको और पावर मोड़ दिया गया है। जो राइडिंग के समय भी एक से दूसरे मोड़ में स्विच किया जा सकता है।
TVS Raider Top Speed
राइडर को आरामदाय राइडिंग का अनुभव देने में इसके स्लीक गियरबॉक्स का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान है। जो रेंज एक्सलरेशन के दौरान लिमिट में टॉर्क की क्षमता का अच्छे से इस्तेमाल करता है। जिसकी वजह से ये बाइक मात्र 5.9 सेकण्ड्स में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है।
TVS Raider Features
इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक और प्रीमियम है। जिसके चलते ये कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसमें 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉइस असिस्ट, इंजन किल स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट सेंसर, और भी कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। इस बाइक का मुकबला Honda Shine से हो रहा है।
Bike | TVS Raider |
Top Speed | 100Km/h |
Fuel Tank | 10L |
Mileage | 67L/Km |
Price | 95K |
Weight | 122KG |
Official site | CLICK HERE |
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ETC Daily News से।