X Video App: Elon Musk ने X पर एक यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया में पोस्ट किया ‘Coming Soon‘. इससे एक बात तो साफ है कि प्लेटफॉर्म के लॉग-फॉर्मेट वीडियो को सीधे smart TV पर देखा जा सकेगा.
X Video App
X Video App: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम ट्विटर) में जल्द ही YouTube जैसे long video feature देखने को मिल सकता है. दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्ग फॉर्मेट के वीडियो जल्द ही स्मार्ट टीवी पर भी देखे जा सकेंगे। Musk ने अमेज़न और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए एक विशेष टीवी ऐप के साथ स्ट्रीमिंग के दुनिया में प्रवेश करने की प्लानिंग बनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है.
Read more: Google Pixel 9 Pro Launch Date in India, Price & Specification,जानिए और भी डिटेल्स !
Coming soon https://t.co/JlnlSL7eS9
— Elon Musk (@elonmusk) March 9, 2024
X Video App: आपको जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को खरीद लिया था उसके बाद इस प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर X कर दिया था. फिर क्या इसके बाद से ही लगातार इसमें बदलाव किए जाने लगे. इन बदलावों में पेड सब्सक्रिप्शन लागू करना एक बड़ा कदम है. इसके अलावा कई अन्य बड़े फैसले भी लिए गए जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म लगातार विवादों में बना रहा. एक्स प्लेटफॉर्म ऐड हासिल करने के लिए लगातार नई चीजें एक्सप्लोर कर रहा है और ये नया कदम भी इसी क्रम में उठाया जा सकता है. मस्क ने एक्स पर एक यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया में पोस्ट किया ‘Coming Soon’. इससे एक बात तो साफ है कि प्लेटफॉर्म के लॉन्ग-फॉर्मेट वीडियो को सीधे स्मार्ट टीवी पर देखा जा सकेगा. आपको यह भी बताते चलें कि इससे पहले यह भी जानकारी आई थी कि मस्क का यह ऐप Google के YouTube द्वारा पेश किए गए टीवी ऐप के समान दिख सकता है.
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ETC Daily News से।