Best Camera Smartphones: इन स्मार्टफोन्स में मिल रहा DSLR जैसा कैमरा! फीचर्स भी जानिए

अगर आप शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Google Pixel 9 Pro, iPhone 16 Pro और Samsung Galaxy S24 समेत कई शानदार विकल्प मौजूद हैं.

Best Camera Smartphones: वक्त के साथ स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव आ रहे हैं. आजकल ऐसे फीचर्स के साथ मोबाइल लॉन्च हो रहे हैं, जिन्हें कुछ साल पहले तक सोचा भी नहीं जा रहा था. ग्राहकों को हर साल बेहतर फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन मिल रहे हैं. पिछले कुछ समय में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए, जो अपने कैमरा सेटअप की वजह से ग्राहकों के दिलों पर खास छाप छोड़ने में सफल हुए. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन्स पर, जो बेस्ट कैमरा सेटअप के साथ आते हैं.

Google Pixel 9 Pro

फोटो और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए Google Pixel 9 Pro एक अच्छा विकल्प है. इसमें लगा 48MP का टेलीफोटो लेंस दूर से भी क्लियर और शार्प इमेज लेता है. अल्ट्रा-वाइड फ्रेम के लिए यह 48 MP लेंस के साथ आता है, जो तस्वीरों को आसानी से कैप्चर कर लेता है. वीडियो की बात करें तो इसका वीडियो बूस्ट फीचर कम रोशनी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो की क्लियरिटी बढ़ा देता है और नॉइस को कम करता है.

iPhone 16 Pro

फोटो और वीडियो के लिए आईफोन हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है. इस साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max वीडियो के लिए 4K 120 FPS फीचर्स के साथ आते हैं. इसकी मदद से 4K रेजॉल्यूशन में स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग होती है. इसके अलावा कंपनी ने इनमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है. इस तरह iPhone 16 Pro फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार पसंद है.

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग का यह फ्लैगशिप मॉडल iPhone 16 Pro और Google Pixel 9 Pro को कड़ी टक्कर देता है. इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP 5x टेलीफोटो, एक 50MP 3x टेलीफोटो और एक 0.5x अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. आईफोन और गूगल पिक्सल में यूजर को इतने ऑप्शन नहीं मिलते हैं. इसमें 4K 120 FPS वीडियो शूट भी किया जा सकता है. हालांकि, कलर साइंस में यह थोड़ा पीछे है, लेकिन बाकी फीचर्स में यह किसी से कम नहीं है.

OnePlus 12

अगर आप कम बजट में अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन देख रहे हैं तो OnePlus 12 अच्छा विकल्प है. यह ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर है. इसके अलावा इस फोन में 48MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP का टेलीफोटो सेंसर है, जो हर डिटेल को कैप्चर करने में सक्षम है.

Smart TVs Under 20K: बड़ी स्क्रीन पर लें एंटरटेनमेंट का मजा, आज ही घर ले आएं ये टीवी

अगर आप नए साल पर स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं तो आपको 20,000 रुपये से कम में कई कंपनियों के अच्छे मॉडल मिल जाएंगे. हम आज ऐसे ही विकल्पों की लिस्ट लेकर आए हैं

Smart TVs Under 20K: सर्दी के मौसम में घर बैठे-बैठे टीवी देखने का अलग ही मजा है. मोबाइल ने अब भले ही कुछ हद तक टीवी की जगह ले ली है, लेकिन स्पोर्ट्स से लेकर फिल्में आदि देखने का असली मजा टीवी में ही है. अगर टीवी थोड़ा बड़ा हो तो यह अनुभव और भी शानदार हो जाता है. अगर आप ऐसा ही अनुभव लेना चाहते हैं तो नए साल पर बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी किफायती दामों में घर ला सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं 20,000 रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्ट टीवी पर.

Acer Pro Series Full HD Smart LED Google TV

40 इंच वाला यह स्मार्ट टीवी फुल HD (1920 x 1080) रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, 2 HDMI पोर्ट और 1 USB पोर्ट दिया गया है. यह डॉल्बी ऑडियो से लैस है और इसका साउंड आउटपुट 30 Watts का है. एक साल की वारंटी के साथ अमेजन पर यह 16,999 रुपये में मिल रहा है. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स से आप इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Onida Full HD Smart TV 43ACF 

43 इंच के इस स्मार्ट टीवी में 1920 x 1080 पिक्सल के साथ फुल HD रेजॉल्यूशन मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और एक USB पोर्ट दिया गया है. सराउंड साउंड के साथ इसमें 20 Watts का ऑडियो आउटपुट मिलता है. इस पर एक साल की वारंटी है. अमेजन से इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इस पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है.

Hisense E43N Series Full HD Smart Google LED TV

43 इंच के इस स्मार्ट टीवी में फुल HD (1920X1080) रेजॉल्यूशन मिलता है. डॉल्बी ऑडियो के साथ यह 30 Watts का साउंड आउटपुट देता है और इसमें कई साउंड मोड है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 USB और एक 1 HDMI पोर्ट है. इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है. अमेजन पर यह 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में बिक रहा है. इस पर नो-कॉस्ट EMI और कई बैंक ऑफर चल रहे हैं.

4000GB डेटा और कई OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी के प्लान ने छुड़ाए सबके पसीने

BSNL अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान में प्रति माह 4TB डेटा, 300 Mbps की स्पीड और डिज़्नी+, सोनी लिव, ज़ी5 जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है.

BSNL Data Plans: आजकल एंटरटेनमेंट से लेकर पढ़ाई तक, हर जगह इंटरनेट डेटा की जरूरत होने लगी है. चाहे घर पर कोई स्पोर्ट्स देखना हो, या बच्चों के लिए एजुकेशनल कंटेट, घर में इंटरनेट डेटा होना जरूरी हो गया है. पिछले कुछ समय से इंटरनेट डेटा के दाम भी बढ़े हैं, जिससे जेब पर बोझ बढ़ गया है, लेकिन एक कंपनी ऐसी है, जो कम कीमत में भरपूर डेटा दे रही है. आपकी सारी जरूरतें खत्म हो जाएंगी, लेकिन इस प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म नहीं होगा.

BSNL Fiber Ultra OTT Broadband Plan

सरकारी कंपनी BSNL अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान में 4TB यानी 4000 GB डेटा दे रही है. इसका मतलब है कि यूजर्स को रोजाना 100GB से अधिक हाई स्पीड डेटा मिलेगा. यह डेटा 300 Mbps की हाई स्पीड से मिलेगा. अगर एक महीने में कोई यूजर 4TB डेटा इस्तेमाल कर लेता है तो भी उसे चिंता की जरूरत नहीं है. इसके बाद वह 15 Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट एक्सेस कर सकेगा. इस प्लान के लिए 1,799 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे.

सिर्फ डेटा ही नहीं और भी बहुत कुछ

इस प्लान की खास बात है कि इसमें सिर्फ डेटा नहीं दिया जा रहा. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस डेटा के साथ प्लान में कई OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस प्लान के साथ डिज्नी+हॉटस्टार, लायंस गेट, शेमारू मी, शेमारू, हंगामा, सोनीलिव प्रीमियम, Zee5 प्रीमियम और YuppTV का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसका मतलब है कि इन ऐप्स पर कंटेट देखने के लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

सस्ता प्लान भी ऑफर करती है BSNL

अगर आप BSNL का सस्ता प्लान लेना चाहते हैं तो Fiber Entry Broadband Plan अच्छा विकल्प है. इसमें 20Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 1000GB डेटा मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड और फ्री वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. इस प्लान की कीमत 329 रुपये प्रति महीना है.

देश में कितने हो गए Mobile Users और कितने गांवों तक पहुंचा मोबाइल नेटवर्क? सरकार ने दी जानकारी
केंद्र सरकार ने देश में कुल मोबाइल यूजर्स और मोबाइल नेटवर्क को लेकर जानकारी दी है. सरकार ने संसद में बताया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों के 97 प्रतिशत हिस्से तक मोबाइल नेटवर्क कवरेज पहुंच गई है.

Total Mobile Users In India: बुधवार को संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, देश में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या 31 अक्टूबर तक 115.12 करोड़ हो गई है. संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि देश के 6,44,131 गांवों में से लगभग 6,23,622 गांवों में अब मोबाइल कवरेज है.

सरकार और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) द्वारा चरणबद्ध तरीके से आबादी रहित गांवों में मोबाइल कवरेज प्रदान किया जाता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, सरकार देश के ग्रामीण, दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना के जरिए दूरसंचार कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए डिजिटल भारत निधि (डीबीएन) के तहत विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं को लागू कर रही है.

डिजिटल भारत निधि द्वारा फंडेड भारतनेट परियोजना (जिसे पहले राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के रूप में जाना जाता था) को देश में सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है.

भारतनेट फेज-I और फेज-II के मौजूदा नेटवर्क को अपग्रेड, शेष लगभग 42,000 ग्राम पंचायतों में नेटवर्क के निर्माण, 10 वर्षों के लिए संचालन और रखरखाव और कुल 1,39,579 करोड़ रुपये की लागत से उपयोग के लिए संशोधित भारतनेट कार्यक्रम को कैबिनेट द्वारा अप्रूव किया गया था.

ग्रामीण भारत में 97 प्रतिशत तक पहुंचा मोबाइल नेटवर्क कवरेज- सरकार

पिछले सप्ताह, सरकार ने बताया कि ग्रामीण भारत में मोबाइल नेटवर्क कवरेज लगभग 97 प्रतिशत तक पहुंच गया है और 6,14,564 गांव 4 जी मोबाइल कनेक्टिविटी से कवर्ड हैं.

राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में डॉ. पेम्मासानी ने कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय के प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत 4,543 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) बस्तियों की पहचान मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित के रूप में की गई और इनमें से 1,136 पीवीटीजी बस्तियों को मोबाइल कनेक्टिविटी से कवर किया गया है.

इस बीच, देश के 783 जिलों में से 779 जिलों में 31 अक्टूबर तक 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा, देश में 4.6 लाख से अधिक 5जी बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) स्थापित किए गए हैं.

Vivo X200 series की पहली सेल हुई शुरू, जानिए कीमत, ऑफर्स और फीचर्स

Vivo X200 series की पहली सेल आज से शुरू हो चुकी है. अब आप इन्हें Amazon, Vivo की वेबसाइट और दुकानों से खरीद सकते हैं. इन फोन की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है. इन फोन में MediaTek चिपसेट है और बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं.

Vivo के नए टॉप मॉडल फोन, Vivo X200 और X200 Pro, आज से बिक्री पर आ गए हैं. इन फोन को 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और अब आप इन्हें Amazon, Vivo की वेबसाइट और दुकानों से खरीद सकते हैं. इन फोन की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है. इन फोन में MediaTek चिपसेट है और बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं.

Vivo X200 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 65,999 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 71,999 रुपये है. Vivo X200 Pro की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 94,999 रुपये है. आप इन फोन को Amazon और दूसरी जगहों से खरीद सकते हैं. कंपनी ने कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए हैं, जिससे ये फोन और भी सस्ते हो सकते हैं.

आप इस फोन को आसान EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. आप 24 महीने के लिए हर महीने सिर्फ 2750 रुपये देकर इस फोन को खरीद सकते हैं. कुछ बैंकों के साथ 10% तक का कैशबैक भी मिल सकता है. आप एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी भी ले सकते हैं और 749 रुपये में 60% तक का कैशबैक भी पा सकते हैं. Jio यूज़र्स को 6 महीने तक 10 OTT ऐप्स भी मिलेंगे. आप V-Shield प्रोटेक्शन पर 40% तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Vivo X200 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जो बहुत ही चमकीला और रंगदार है. इसमें 5800mAh की बैटरी है जो बहुत तेजी से चार्ज होती है. फोन दो रंगों में आता है – ग्रीन और ब्लैक. इसमें तीन कैमरे हैं, जो बहुत अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं.

Vivo X200 Pro में भी 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें कुछ और अच्छे फीचर्स हैं. यह फोन दो रंगों में आता है – ग्रे और ब्लैक. इसमें एक 200 मेगापिक्सल का कैमरा है जो बहुत अच्छी तस्वीरें और वीडियो ले सकता है. Vivo X200 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो बहुत तेजी से चार्ज होती है. दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है, जो बहुत ही तेज है.

जोरदार स्पोर्ट्स मोड्स के साथ Itel ने उतार दी Alpha Pro स्मार्टवॉच, डिजाइन देख रह जाएंगे दंग

itel alpha pro smartwatch: इसके कई विशेष स्पोर्ट्स और हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स इसे फिटनेस के शौकीनों के लिए आदर्श विकल्प बनाते हैं. आइए इस स्मार्टवॉच की कुछ प्रमुख विशेषताओं पर नजर डालते हैं.

itel alpha pro smartwatch: Itel ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टवॉच Alpha Pro को लॉन्च किया है, जो आकर्षक डिजाइन और दमदार स्पोर्ट्स मोड्स के साथ बाजार में धूम मचा रही है. इस स्मार्टवॉच का लुक और फीचर्स उसे एक प्रीमियम डिवाइस के रूप में स्थापित करते हैं, और इसके कई विशेष स्पोर्ट्स और हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स इसे फिटनेस के शौकीनों के लिए आदर्श विकल्प बनाते हैं. आइए इस स्मार्टवॉच की कुछ प्रमुख विशेषताओं पर नजर डालते हैं:

Itel Alpha Pro का डिज़ाइन अत्यधिक आकर्षक और आधुनिक है. इसमें एक स्लिम और स्टाइलिश मेटल बॉडी दी गई है, जो प्रीमियम फील देती है. इसका HD डिस्प्ले बड़ा और ब्राइट है, जिससे यूज़र्स को हर फीचर और नोटिफिकेशन को देखने में सुविधा होती है। इसके चारों ओर पतले बेज़ल इसे और भी अधिक आकर्षक बनाते हैं. इसका स्ट्रैप भी सॉफ्ट और आरामदायक है, जो लंबे समय तक पहनने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं देता.

2. स्पोर्ट्स मोड्स की विविधता

Itel Alpha Pro में कई तरह के स्पोर्ट्स मोड्स शामिल हैं, जो फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को ट्रैक करने की सुविधा देते हैं. इसमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, वॉकिंग, और योग जैसे मोड्स शामिल हैं, जो आपकी हर एक्टिविटी को सटीकता से मॉनिटर कर सकते हैं. चाहे आप जिम में वर्कआउट कर रहे हों या आउटडोर एडवेंचर्स का मज़ा ले रहे हों, यह स्मार्टवॉच हर एक्टिविटी के लिए अनुकूल है.

3. हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स

यह स्मार्टवॉच केवल स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें उन्नत हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी शामिल हैं. इसमें हृदय गति मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) मॉनिटर, और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो आपको अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने में मदद करते हैं. यह आपके दिन भर की गतिविधियों को ट्रैक कर आपको फिट और हेल्दी रहने में सहायता करता है.

4. लंबी बैटरी लाइफ

Itel Alpha Pro की बैटरी लाइफ बेहद प्रभावशाली है. एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह स्मार्टवॉच 7-10 दिनों तक बिना रुके काम कर सकती है। साथ ही, यह स्मार्टवॉच जल्दी चार्ज हो जाती है, जिससे आपको बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ती.

5. वॉटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन

इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर वॉटर-रेसिस्टेंट बनाया गया है, जिससे आप इसे स्विमिंग के दौरान भी पहन सकते हैं. इसका IP68 रेटिंग होना इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है, जिससे यह रोजमर्रा के कठिन हालातों का सामना करने के लिए एक बेहतरीन डिवाइस बन जाता है.

6. स्मार्ट नोटिफिकेशन और कॉल फीचर्स

Itel Alpha Pro स्मार्टवॉच आपको रियल-टाइम में नोटिफिकेशन प्राप्त करने की सुविधा भी देती है. आप अपनी घड़ी पर ही कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसके साथ ही, इसमें म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा शटर कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे यह एक संपूर्ण स्मार्ट गैजेट बन जाता है.

7. वेलनेस फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में ब्रीदिंग गाइड और स्टेप काउंटर जैसे वेलनेस फीचर्स भी हैं, जो आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत को संतुलित रखने में मदद करते हैं. ये फीचर्स खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी होते हैं, जो तनाव प्रबंधन और मानसिक शांति बनाए रखना चाहते हैं.

8. कीमत और उपलब्धता

Itel Alpha Pro की कीमत इसे अत्यधिक किफायती बनाती है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो एक बजट-फ्रेंडली लेकिन फीचर-रिच स्मार्टवॉच की तलाश में हैं. Itel ने इस स्मार्टवॉच को हर वर्ग के यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है, जिससे यह एक आकर्षक विकल्प के रूप में उभरती है.

निष्कर्ष

Itel Alpha Pro स्मार्टवॉच उन सभी यूज़र्स के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो एक आकर्षक, टिकाऊ, और स्पोर्ट्स मोड्स से लैस डिवाइस की तलाश कर रहे हैं. इसका स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और मजबूत बैटरी लाइफ इसे रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए आदर्श बनाते हैं.

HP ने भारत में लॉन्च किए दो धमाकेदार AI बेस्ड लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

यह लैपटॉप विशेष रूप से बिजनेस लीडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें क्लाइंट्स के साथ संवाद करते समय एक स्टाइलिश और मोबाइल डिवाइस की जरूरत होती है.

HP AI PCs: HP ने अपने सबसे शक्तिशाली AI PCs, HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये कॉर्पोरेट्स, स्टार्टअप्स और रिटेल ग्राहकों को एक धमाकेदार पीसी एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए तैयार किया गया है. ये नए लैपटॉप्स स्नैपड्रैगन® X एलीट प्रोसेसर और डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU)6 से लैस हैं, जो प्रति सेकंड 45 ट्रिलियन ऑपरेशंस करने में सक्षम हैं, जिससे भाषा मॉडल और जनरेटिव एआई को स्थानीय रूप से चलाया जा सकता है.

यह लैपटॉप विशेष रूप से बिजनेस लीडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें क्लाइंट्स के साथ संवाद करते समय एक स्टाइलिश और मोबाइल डिवाइस की जरूरत होती है. इसकी थिन डिज़ाइन और शक्तिशाली बैटरी इसे अपनी श्रेणी में सबसे पतला लैपटॉप बनाते हैं. इसके अलावा, इसमें एंटरप्राइज-ग्रेड एंडपॉइंट सुरक्षा भी शामिल है, जो डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करती है.

HP OmniBook X:

यह डिवाइस विशेष रूप से रिटेल ग्राहकों, जैसे कि क्रिएटर्स और फ्रीलांसर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें उन्नत AI फीचर्स हैं, जो वीडियो गुणवत्ता और सपोर्ट एक्सपीरिएंसेज को बेहतर बनाते हैं. यह डिवाइस उन लोगों के लिए आदर्श है, जिन्हें वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन, और रिमोट मीटिंग्स जैसी गतिशील जीवनशैली का सपोर्ट करने के लिए जोरदार परफॉर्मेंस की जरूरत होती है.

एचपी इंडिया की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता ने कहा, “हम एआई पीसी के एक नए युग की शुरुआत में हैं जो यह परिभाषित करेगा कि एक पर्सनल कंप्यूटर क्या कर सकता है.”

इन नए लैपटॉप्स में AI क्षमताओं को एकीकृत करके, HP ने उद्योग में एक नया मानक स्थापित किया है, जिससे तकनीक को अधिक स्मार्ट, अधिक सहज, और व्यक्तिगत जरूरतों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाया जा रहा है.

How To Boost Internet Speed: वीक इंटरनेट हो जाएगा सुपरफास्ट! बस कर दें ये छोटी सी सेटिंग
Internet Boosting Tips: अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चिंता न करें. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट की गति को बढ़ा सकते हैं.

Boost Internet Speed: अक्सर हम अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय धीमी गति का सामना करते हैं. इसका मुख्य कारण कमजोर नेटवर्क कनेक्शन होता है. खराब नेटवर्क की वजह से वेब पेज खुलने में देरी होती है, वीडियो बफर होते हैं और डाउनलोडिंग की गति भी प्रभावित होती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चिंता न करें. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट की गति को बढ़ा सकते हैं.

अक्सर हम सिम कार्ड को स्लॉट में सही तरीके से डाल देते हैं, लेकिन कई बार सिम कार्ड अपनी जगह से थोड़ा हिल जाता है. इसकी वजह से फोन सिम कार्ड को ठीक से नहीं पढ़ पाता और इंटरनेट कनेक्शन धीमा हो जाता है. अगर आप एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं तो सिम कार्ड को स्लॉट में पूरी तरह से फिट करके देखें और सुनिश्चित करें कि वह अपनी जगह से न हिल रहा हो.

SIM 1 में लगाए सिम

कई लोग सिम कार्ड को किसी भी स्लॉट में लगा देते हैं, लेकिन यह गलत है. अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन तेज़ इंटरनेट स्पीड और बेहतर कॉलिंग क्वालिटी दे तो आपको हमेशा सिम कार्ड को सिम स्लॉट 1 में ही लगाना चाहिए. सिम स्लॉट 1 को प्राथमिक स्लॉट माना जाता है और यह आमतौर पर बेहतर नेटवर्क सिग्नल प्रदान करता है.

अगर आपने अभी तक सिम स्लॉट के बारे में नहीं सोचा था, तो आज ही इसे बदलने की कोशिश करें. सिम स्लॉट 1 में सिम लगाने से आपका इंटरनेट कनेक्शन काफी बेहतर हो जाएगा. आपको कुछ ही देर में इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

truke ने लॉन्च किए Yoga Beat हेडफोन, जानिए इसमें क्या है खास

truke Headphone: ट्रूक ने एक और नया प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है, जिसका नाम ट्रूक योगा बीट ओपन ईयर हेडफोन है. इन हेडफोन्स को आप अपने गले में भी लटका सकते हैं. आइए आपको इन हेडफोन्स की खासियतों के बारे में बताते हैं.

truke Yoga Beat: हेडफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. इनका यूज म्यूजिक सुनने, मूवी देखने और कॉल पर बात करने के लिए किया जाता है. truke कंपनी लगातार नए-नए प्रोडक्ट्स लाती रहती है, जो यूजर्स के लिए काफी काम के साबित होते हैं. कंपनी ने एक और नया प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है, जिसका नाम ट्रूक योगा बीट ओपन ईयर हेडफोन है. इन हेडफोन्स को आप अपने गले में भी लटका सकते हैं. आइए आपको इन हेडफोन्स की खासियतों के बारे में बताते हैं.

आरामदायक और मजबूत – यह आपके कानों को पूरा ढकता नहीं है, इसलिए बहुत आरामदायक है. इसके साथ ही इसमें टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे मजबूत बनाता है.

हल्का और मुलायम – ये हेडफोन काफी हल्के और मुलायम हैं और आसानी से फिट भी हो जाते हैं. साथ ही ये पहनने में बहुत अच्छा लगता है. आप इसे घंटों पहन सकते हैं. आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

साफ आवाज – इसमें दो माइक्रोफोन हैं जिससे आपकी आवाज कॉल के दौरान बहुत साफ सुनाई देगी.

तेज कनेक्ट और लंबी बैटरी – यह नई तकनीक (ब्लूटूथ 5.4) से बना है जिससे यह फोन से जल्दी जुड़ता है और इसकी बैटरी भी लंबे समय तक चलती है. एक बार चार्ज करने पर करीब 30 घंटे तक चल सकता है.

अच्छी आवाज – इसमें अच्छे साउंड ड्राइवर हैं जो आपको बहुत अच्छी आवाज देते हैं.

वारंटी और सर्विस – अगर इसमें कोई दिक्कत आती है तो आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी. साथ ही, भारत में बहुत सारे सर्विस पॉइंट हैं जहां आप इसे ठीक करा सकते हैं.

कहां से खरीदें? 

अगर आप एक आरामदायक, मजबूत और अच्छी आवाज वाला हेडफोन ढूंढ रहे हैं, तो ट्रूक योगा बीट आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आप इसे खरीदने चाहते हैं तो अमेजन से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 799 रुपये है.

बड़े काम के हैं Google Maps के ये फीचर्स, कहीं आप भी तो नहीं हैं इनसे अनजान

Google Maps Features: गूगल मैप्स के इन फीचर्स के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए, ये फीचर्स आपके बड़े काम आ सकता है.

Google Maps Features: Google Maps पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार फीचर्स हैं. इनमें से ज्यादातर के बारे में यूजर्स को जानकारी होती है. हालांकि काफी सारे फीचर्स ऐसे हैं जिनके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं होती है. ऐसे ही फीचर्स के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.

1. ऑफलाइन नेविगेशन: इंटरनेट कनेक्शन की कमी? चिंता न करें! Google Maps आपको पहले से डाउनलोड किए गए मैप्स और डेटा के साथ ऑफलाइन नेविगेट करने की सुविधा देता है.

2. लाइव ट्रैफिक अपडेट:  जाम से बचना चाहते हैं? Google Maps आपको रीयल-टाइम ट्रैफिक जानकारी प्रदान करता है, ताकि आप वैकल्पिक मार्गों की योजना बना सकें और अपनी यात्रा का समय बचा सकें

3. इनडोर मैप्स: मॉल, हवाई अड्डे और म्यूजियम जैसे स्थानों में घूमने में परेशानी? Google Maps आपको इनडोर मैप्स प्रदान करता है जो आपको आसानी से नेविगेट करने में मदद करते हैं.

4. स्ट्रीट व्यू: किसी स्थान का 360-डिग्री दृश्य चाहते हैं? Google Maps आपको स्ट्रीट व्यू का उपयोग करके किसी भी स्थान का सटीक दृश्य देखने की सुविधा देता है.

5. मल्टी-स्टॉप रूटिंग: एक से अधिक स्थानों पर जाना चाहते हैं? Google Maps आपको एक ही यात्रा में कई गंतव्यों को जोड़ने और मार्ग प्राप्त करने की सुविधा देता है.

6. पब्लिक ट्रांसपोर्ट डायरेक्शन: कार नहीं है? चिंता न करें! Google Maps आपको बस, ट्रेन और मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करता है.

7. बाइकिंग और वॉकिंग मोड: पर्यावरण के अनुकूल तरीके से यात्रा करना चाहते हैं? Google Maps आपको बाइक और पैदल यात्रा के लिए अनुकूलित मार्ग प्रदान करता है.

8. स्पीड लिमिट अलर्ट: गति सीमा का उल्लंघन करने से बचना चाहते हैं? Google Maps आपको गति सीमा अलर्ट प्रदान करता है ताकि आप सुरक्षित रह सकें.

9. स्पॉट्स फाइंडर:  भूख लगी है या खरीदारी करना चाहते हैं? Google Maps आपको आस-पास के रेस्तरां, दुकानों और अन्य स्थानों को खोजने और उनसे जुड़ने में मदद करता है.

10. अपनी टाइमलाइन देखें: Google Maps आपको अपनी पिछली गतिविधियों का एक इतिहास प्रदान करता है, जिसमें आपने किन स्थानों की यात्रा की है और आपने कितना समय बिताया है.

यह Google Maps के अनेक उपयोगी फीचर्स में से कुछ हैं। इन फीचर्स का उपयोग करके आप अपनी यात्रा को आसान, अधिक कुशल और अधिक सुखद बना सकते हैं.

Internet चलाने में आती है परेशानी? इन सेटिंग्स से दूर हो जाएगी परेशानी

Internet Settings: अगर आपको मोबाइल डेटा यूज करने में लगातार परेशानी रहती है तो अब आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल हम आज आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएंगी.

Internet Speed Issue: अगर आपको मोबाइल डेटा यूज करने में लगातार परेशानी रहती है तो अब आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल हम आज आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएंगी.

सबसे पहले, अपने फोन की APN सेटिंग्स को चेक करें. APN (Access Point Name) आपके फोन को इंटरनेट से जोड़ने के लिए ज़रूरी है. आप अपने मोबाइल ऑपरेटर की वेबसाइट से APN सेटिंग्स प्राप्त कर सकते हैं.

2. नेटवर्क मोड:

अपने फोन के नेटवर्क मोड को 4G LTE या 3G पर सेट करें. यह आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा.

3. डेटा रोमिंग:

यदि आप अपने देश के बाहर यात्रा कर रहे हैं, तो डेटा रोमिंग को चालू करें.

4. बैकग्राउंड ऐप्स:

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स इंटरनेट डेटा की खपत करते हैं. इन्हें बंद करने के लिए आप “Settings” > “Apps” > “Running” में जाकर उन्हें बंद कर सकते हैं.

5. डेटा सेवर:

अपने फोन में डेटा सेवर मोड का इस्तेमाल करें. यह डेटा की खपत को कम करने में मदद करेगा.

6. सिम कार्ड:

अपने सिम कार्ड को स्लॉट में ठीक से सेट करें। यदि सिम कार्ड ढीला है, तो यह इंटरनेट कनेक्टिविटी में बाधा डाल सकता है.

7. फ़ोन रीस्टार्ट करें:

कई बार फ़ोन को रीस्टार्ट करने से समस्या का समाधान हो जाता है.

8. फ़ैक्टरी रीसेट:

यदि उपरोक्त सभी ट्रिक्स फेल हो जाती हैं, तो आप अपने फ़ोन को फ़ैक्टरी रीसेट कर सकते हैं.

यहाँ कुछ अतिरिक्त टिप्स दिए गए हैं:

अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें.
केवल विश्वसनीय स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करें.
अपने फोन की बैटरी को नियमित रूप से चार्ज करें.
अपने फोन की बैटरी को ओवरचार्ज या ओवरडिस्चार्ज न करें.
यदि आपकी स्मार्टफोन की बैटरी खराब हो गई है, तो उसे बदलवा लें.
इन टिप्स का पालन करके आप अपने फोन में इंटरनेट इस्तेमाल करने में होने वाली परेशानी को दूर कर सकते हैं.

Jio के पास फिर क्यों लौट रहे ग्राहक? खुल गया राज! इस Plan में 98 दिन तक मिल रहा सबकुछ

अब जियो ने एक ऐसा प्लान लाया है जो ग्राहकों को लगातार रिचार्ज करवाने की परेशानी से मुक्ति दिलाएगा. इस प्लान में एक बार रिचार्ज करने पर आपको 100 दिन तक इंटरनेट मिलेगा. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में डिटेल में…

जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है. जुलाई में प्लान्स के दाम बढ़ने के बाद कई लोग BSNL की तरफ चले गए थे. लेकिन अब जियो ने एक ऐसा प्लान लाया है जो ग्राहकों को लगातार रिचार्ज करवाने की परेशानी से मुक्ति दिलाएगा. इस प्लान में एक बार रिचार्ज करने पर आपको 100 दिन तक इंटरनेट मिलेगा. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में डिटेल में…

जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नया किफायती प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 999 रुपये है और इसमें आपको 98 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लगातार रिचार्ज करवाना नहीं चाहते हैं.

रोज मिलेगा 2GB डेटा

इस प्लान में आपको कुल 196GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, यानी हर दिन आप 2GB तक तेज़ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बार दैनिक डेटा सीमा खत्म हो जाने के बाद, आप 64kbps की कम गति पर इंटरनेट का उपयोग जारी रख सकते हैं.

इस प्लान में आपको कुछ और भी फायदे मिलेंगे. आपको Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, लेकिन यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है. इसके अलावा, आपको Jio TV का फ्री सब्सक्रिप्शन और Jio Cloud का भी फायदा मिलेगा, जहां आप अपनी फाइलें स्टोर कर सकते हैं.

कैसा है Swiss Military Brown Retro Classic ब्लूटूथ स्पीकर, जानें आपके लिए फायदे की डील है या नहीं?

Portable Bluetooth Speaker: इसमें ग्राहकों को FM Stereo Sound, AUX, Micro USB, USB A सपोर्ट, 6 घंटे की धांसू बैटरी लाइफ, 10 वाट का ऑडियो आउटपुट मिल जाता है. हमनें इस स्पीकर को ट्राई करके देखा है जो हमें काफी पसंद आया है.

Portable Bluetooth Speaker: Swiss Military Brown Retro Classic ब्लूटूथ स्पीकर एक प्रीमियम प्रोडक्ट है जो खासतौर पर अपने स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत निर्माण के लिए जाना जाता है. खासियतों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को FM Stereo Sound, AUX, Micro USB, USB A सपोर्ट, 6 घंटे की धांसू बैटरी लाइफ, 10 वाट का ऑडियो आउटपुट मिल जाता है. हमनें इस स्पीकर को ट्राई करके देखा है जो हमें काफी पसंद आया है.

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी: इसका रेट्रो क्लासिक डिजाइन इसे अन्य स्पीकर्स से अलग बनाता है. बिल्ड क्वॉलिटी तो ऐसी है जो आपको काफी पसंद आएगी क्योंकि इसे मजबूत मटीरियल से तैयार किया गया है. इसकी वजह से ये लंबे समय तक चलने योग्य बन जाता है.

साउंड क्वालिटी: इसके साउंड आउटपुट में बैलेंस बेस और क्लियर मिड-रेंज होते हैं, जो आपको अच्छा ऑडियो अनुभव प्रदान कर सकते हैं.

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा होती है, जिससे आप इसे आसानी से अपने स्मार्टफोन या अन्य उपकरणों से कनेक्ट कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ: इस प्रीमियम स्पीकर में लंबी बैटरी लाइफ ऑफर की गई है, जो कि कई 6 घंटों तक आपके म्यूजिक को चलाने में सक्षम होती है.

पोर्टेबिलिटी: इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और हल्का वजन इसे ले जाने में आसान बनाते हैं, साथ ही इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश और यूनीक है.

अतिरिक्त फीचर्स: मॉडल में यूएसबी पोर्ट, कार्ड स्लॉट, या अन्य एक्स्ट्रा फीचर्स भी हो सकते हैं जो आपको और अधिक सुविधा प्रदान करते हैं.

क्या यह आपके लिए सही डील है?

यह आपके बजट और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है. अगर आप अपने घर के लिए एक स्टाइलिश, मजबूत और अच्छी साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर की तलाश में हैं, और आपको एक प्रीमियम ब्रांड पसंद है, तो Swiss Military Brown Retro Classic एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, इसे खरीदने से पहले, आप अन्य विकल्पों की तुलना जरूर करें. अगर आप इसपर पैसे लगा रहे हैं तो ये आपके लिए एक परफेक्ट डील साबित हो सकता है. अगर आप बजट बाउंड हैं और अधिक बेसिक फीचर्स के साथ स्पीकर की तलाश में हैं, तो ये अन्य ब्रांड्स के स्पीकर्स से भी अच्छा विकल्प होगा.

iPhone 15 की कीमत पर मिल रहा iPhone16, जानिए कहां और कैसे करें Book

Amazon पर इसकी कीमत में कई हज़ार रुपये की कमी आई है. हालांकि, Flipkart पर अभी भी इसका मूल्य वही है जो लॉन्च के समय था. Apple ने iPhone 16 सीरीज़ को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था.

iPhone 16 को लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं और इसकी कीमत में काफी गिरावट आ गई है. अब आप इसे उतने ही पैसे में खरीद सकते हैं जितने में पिछले साल का iPhone 15 मिलता था. Amazon पर इसकी कीमत में कई हज़ार रुपये की कमी आई है. हालांकि, Flipkart पर अभी भी इसका मूल्य वही है जो लॉन्च के समय था. Apple ने iPhone 16 सीरीज़ को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था.

Amazon पर iPhone 16 की कीमत 77,400 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, आपको 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. यानी आप iPhone 16 को सिर्फ 72,400 रुपये में खरीद सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि 256GB वाला iPhone 15 भी इसी कीमत में मिल रहा है. अगर आप AI से लैस iPhone 16 खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है.

iPhone 16 Features

iPhone 16 तीन स्टोरेज ऑप्शंस – 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है. इसमें ‘Apple इंटेलिजेंस’ फीचर है और नया कैप्चर बटन भी दिया गया है. इसमें 6.1 इंच की बहुत अच्छी स्क्रीन है और ‘डायनेमिक आइलैंड’ इंटरफेस है. यह फोन A18 बायोनिक चिप पर चलता है और iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

iPhone 16 में दो कैमरे हैं – एक 48MP का मेन कैमरा जो ज़ूम भी करता है और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा. सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. iPhone 16 की बैटरी पिछले साल के मॉडल से बेहतर है और यह तेज़ी से चार्ज भी होता है.

Airtel ने किया कमाल, अब कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपुरा में चलेगा मस्त इंटरनेट

Airtel Services: एयरटेल अब अपनी सर्विसेज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में भी शुरू कर दी है. ये पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी बन गई है जो भारत की इन वादियों में भी आपको ईजी कनेक्टिविटी ऑफर कर रही है. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में अपनी मोबाइल सर्विसेज शुरू कर दी है. अपने इस कदम से एयरटेल इन इलाकों में नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड कराने वाली पहली प्राइवेट टेलीकॉम कपंनी बन गई है. कंपनी कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में 15 मोबाइल टावर लगाएं है.

इन लोगों को मिलेगा फायदा

इससे इन इलाकों के लोकल मोबाइल यूजर्स को भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिकों को भी कनेक्टिविटी मिलेगी. सैनिक भी एयरटेल नेटवर्क के जरिए आसानी से कम्यूनिकेट कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल ने उत्तरी कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों के गांवों में कम्यूनिकेशन कनेक्शन बनाए रखने के लिए भारतीय सेना के साथ कोलेबरेट किया है.

एयरटेल ने सैन्य ठिकानों के दूरदराज के एरिया में नेटवर्क सर्विसेज में सुधार और कॉन्टेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अपनी सर्विसेज शुरू की हैं.

इन जिलों में भी एयरटेल की कनेक्टिविटी

हाल में, कंपनी ने गलवान नदी और दौलत बेग ओल्डी (BDO) में भी कनेक्टिविटी शुरू की है, जिसे भारत की सबसे उत्तरी सैन्य चौकी माना जाता है.

एयरटेल अपने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के जरिए कच्छल, बलबीर, राजदान पास, ताया टॉप, उस्ताद, काठी और चीमा जैसे गांव अब देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गए हैं. ये गांव केरन, माछल, तंगधार, गुरेज और उरी घाटी में हैं, जो कुपवाड़ा, बारामुल्ला और बांदीपुर के तीन जिलों में फैले हुए हैं.

दूरदराज क्षेत्रों में टेलीकॉम सर्विसेज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई बार कहा है कि जून 2025 तक देश के सभी दूरदराज क्षेत्रों में टेलीकॉम सर्विसेज पहुंच जाएंगी.

क्या है एयरेटल का वाइब्रेंड विलेज प्रोग्राम?

एयरटेल का वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम क्या है? एयरटेल अपने इस प्रोग्राम में बॉर्डर विलेज को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का एक प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के तहत, एयरटेल ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, और बांदीपुरा जिलों के सलेक्टेड गांवों को जोड़ा है.

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा रिचार्ज

Vodafone Idea 5G Cities: अब ऐसा लग रहा है कि वोडाफोन आइडिया यूजर्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में एक रिपोर्ट से पता चला है कि देश के कई शहरों में कंपनी की 5जी सर्विस मिलने लगी है, आइए आपको बताते हैं कि 5जी का लुत्फ उठाने के लिए आपको कितने रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा?

वोडाफोन आइडिया यूजर्स लंबे समय से Vi 5G सर्विस का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब लगता है कि यूजर्स का ये इंतजार खत्म हो गया है. Vodafone Idea नेटवर्क से जुड़े यूजर्स के लिए चुपचाप से 5जी सर्विस को शुरू कर दिया गया है. Jio और Airtel यूजर्स तो पहले से ही 5जी स्पीड का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन अब वीआई यूजर्स भी 5जी स्पीड का मजा ले पाएंगे.

हाल ही में एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि Vodafone Idea 5G सर्विस को 17 सर्कल में ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से शहरों में 5जी सर्विस को शुरू किया गया है और 5जी का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को कितने रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा?

Vi 5G Locations

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और नई दिल्ली जैसे 17 शहरों में वीआई 5जी सर्विस शुरू की गई है. अभी ये लॉन्च स्मॉल स्केल पर किया गया है क्योंकि इन शहरों में भी केवल चुनिंदा लोकेशन पर ही 5जी सर्विस उपलब्ध है लेकिन ये इस बात का संकेत है कि कंपनी जल्द 5जी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है.

वोडाफोन आइडिया की 5जी सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. रिपोर्ट की माने तो प्रीपेड यूजर्स को 5जी स्पीड का फायदा तभी मिलेगा जब यूजर्स 475 रुपये या फिर इससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ पोस्टपेड यूजर्स को 5जी का लुत्फ उठाने के लिए REDX 1101 प्लान खरीदना होगा.

ध्यान दें

अभी फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बात को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर कब तक भारत के सभी शहरों में 5जी सर्विस को रोलआउट किया जाएगा. इसके अलावा इस बात की भी जानकारी नहीं है कि जिन शहरों में अभी 5जी को शुरू किया गया है, उन शहरों के सभी लोकेशन में कब तक 5जी मिलने लगेगा.

Leave a Comment