Devoleena Bhattacharjee Baby: मां बनीं ‘गोपी बहू’, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म

Devoleena Bhattacharjee Delivers Baby Boy: देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं, एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.

Devoleena Bhattacharjee Delivers Baby Boy: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस के साथ अपने मां बनने की खबर शेयर की है. वीडियो में लिखा है- हमारी छोटी सी खुशी की अनाउसमेंट करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है.’

सेलेब्स और फैंस ने दी मां बनने की बधाई

देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी सेलेब्स उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट कर लिखा- मुबारक हो. वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं.

15 अगस्त को अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

बता दें कि देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को पति शहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस ने पंच अमृत रस्म की फोटोज पोस्ट कर लिखा था- ‘पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने के लिए परंपरा और प्यार का मिक्सचर होता है.’

साल 2022 में रचाई थी जिम ट्रेनर से शादी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी रचाई ती. लाल साड़ी पहने शादी की फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘और हां गर्व से मैं कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां शोनू चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. आप मेरे दर्द और दुआओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू. आप सभी को ढेर सारा प्यार. हमें अपनी दुआओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें. मिस्टीरियस आदमी उर्फ द फेमस शोनू और तुम सब के जीजा.’

जवान’ की तरह ब्लॉकबस्टर होगी ‘बेबी जॉन’? एटली ने एक्शन फ़िल्म की सक्सेस पर कहा ये

Baby John Vs Jawan: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली अब वरुण धवन संग अपनी फिल्म बेबी जॉन ला रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि ‘बेबी जॉन’ भी ‘जवान’ की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी.

Baby John Vs Jawan: दिसंबर का ये महीना सिनेमा लवर्स के लिए काफी शानदार रहा. इस मंथ की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वहीं अब महीने के आखिर में वरुण धवन की मच अवेटेड ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ सभी की निगाहें ‘बेबी जॉन’ पर हैं. इस फिल्म में वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इस कैलीस ने निर्देशित और एटली ने प्रोड्यूस किया है.

गौरतलब है कि एटली ने अपने असिस्टेंट डायरेक्टर कैलीस के साथ, भारत को 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ दी थी. अब ये जोड़ी एक पैन इंडिया फिल्म, बेबी जॉन लेकर आ रही है. इन सबके बीच बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या एटली ‘बेबी जॉन’ के साथ शाहरुख खान की ‘जवान’ की सफलता दोहराएंगे?

जवान‘ की तरह ब्लॉकबस्टर होगी बेबी जॉन‘?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को मुंबई में क्रिसमस पार्टी के दौरान एटली ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, “हम, बेबी जॉन की टीम ने, जो हम कर सकते थे, सबसे अच्छा किया है. अब, हम इसे भगवान और दर्शकों पर छोड़ते हैं.” उन्होंने माना कि फिल्म जवान की तरह ही बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की क्षमता रखती है.

बेबी जॉन भी देगी एक सोशल मैसेज
उन्होंने कहा, “जवान और मेरी ज्यादातक अन्य फिल्मों की तरह, बेबी जॉन में भी एक सोशल मैसेज है जो हमारे देश के लिए बहुत जरूरी और रेलिवेंट है.” एटली ने आगे कहा कि यह फिल्म पूरे परिवार के लिए है और हर व्यक्ति के पास कुछ न कुछ होगा जो वह बेबी जॉन से छीन लेगा. निर्माताओं का वादा है कि फिल्म बड़े लेवल पर एंटरटेन करने वाली होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि बड़े पर्दे पर बेबी जॉन के साथ क्रिसमस की छुट्टियों के मौसम को बेहतर बनाया जाए.

कब रिलीज हो रही है बेबी जॉन
बता दें कि ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में वामीका गब्बी और कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी दमदार रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है. ये एक्शन थ्रिलर क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Kapil Sharma Atlee Controversy Atlee की वजह से क्यों ट्रोल हो रहे हैं कपिल शर्मा? जानें क्या है पूरा विवाद जिस पर अब कॉमेडियन ने तोड़ी है चुप्पी, कहा ‘नफरत न फैलाएं’

कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेकेंड सीजन के फिनाले में इस बार फिल्म बेबी जॉन की टीम नजर आई।  फिल्म की स्टार कास्ट वरुण धवन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ डायरेक्टर भी इस शो का हिस्सा बने। इसके बाद से लगातार कपिल पर एटली की बेइज्जती करने के आरोप लग रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह विवाद काफी वायरल हो रहा है। अब कपिल ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है और लोगों से कहा है कि वे नफरत न फैलाएं।

Kapil Sharma Atlee Controversy Details: कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। फिल्म प्रमोशन हो या कोई और बात, बड़े-बड़े सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनते हैं। कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा समेत शो के सभी कॉमेडियन ऑडियन्स को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में फिल्म बेबी जॉन की स्टार कास्ट शो में फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची थी। फिल्म की स्टार कास्ट वरुण धवन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ डायरेक्टर भी इस शो का हिस्सा बने थे। यह शो मस्ती और धमाल से भरपूर था। लेकिन, इसके बाद से कपिल शर्मा को लगातार इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने डायरेक्टर एटली के लुक्स का मजाक बनाया। आखिर यह बात कहां से उठी, क्यों यह सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां बटोर रही है और अब कपिल ने इस पर क्या जवाब दिया है, चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला।

एटली का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा!

कपिल शर्मा के शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इसे अलग-अलग यूजर्स अलग-अलग एडिट के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जहां इस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोग कपिल को ट्रोल कर रहे हैं वहीं, एटली की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस वीडियो में कपिल, एटली से सवाल करते हैं, ‘एटली सर, आप वाकई बहुत यंग हैं…..आप इतने बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं….लेकिन, क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए हों फर्स्ट टाइम और उन्हें लगा ही न हो कि आप एटली हैं? और उन्होंने कहा हो, ‘Where is Atlee?’

इसके जवाब में एटली ने जो कहा उसने लोगों का दिल जीत लिया। एटली ने कहा, ‘ मैं एक तरह से आपका सवाल समझ गया हूं… मैं इसका जवाब देने की कोशिश करूंगा…..मैं असल में एआर मुरुगदास सर का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरी पहली फिल्म को प्रोड्यूस किया था… उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट मांगी थी लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं या क्या मैं इस लायक हूं या नहीं, उन्हें बस मेरा कहानी सुनाने का तरीका अच्छा लगा…लोगों को भी असल में किसी को उसके लुक्स से नहीं, बल्कि काम से जज करना चाहिए। इस क्लिप के वायरल होने के बाद, लोग कपिल को यह कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने एटली के लुक्स का मजाक बनाया, उनकी बेइज्जती की और कॉमेडी के नाम पर ऐसा करना सही नहीं है।

कपिल शर्मा शो से एटली और कपिल की इस बातचीत के कई क्लिप्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऐसा ही एक क्लिप एक यूजर ने जब एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, तो उस पर रिप्लाई करते हुए कपिल ने लिखा, डियर सर, क्या मुझे आप प्लीज यह बता सकते हैं कि इस वीडियो में मैंने कब और कहां उनके लुक्स के बारे में बात की है…प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं…दोस्तों, खुद देखिए और फैसला लीजिए, किसी भी ट्वीट को भेड़चाल की तरह फॉलो न करें।यह भी पढ़ें- वरुण धवन ने खींची कपिल शर्मा की टांग, सुनील ग्रोवर संग झगड़े का किया जिक्र, बोले ‘दोनों हमेशा लड़ते क्यों हो?’

Urvashi Rautela ने मुंबई में किराए पर लिया 3BHK अपार्टमेंट, रेंट का देंगी 6 लाख रुपये महीना

Urvashi Rautela Rent: उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब वो अपार्टमेंट को लेकर खबरों में हैं, जो उन्होंने किराए पर लिया है.

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. वो लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनके गोल्ड फोन से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल तक सभी कुछ चर्चा में रहता है. इन दिनों वो रेंटेड अपार्टमेंट को लेकर चर्चा में हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला 3 BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया है और खबरें हैं कि इस अपार्टमेंट का किराया 6 लाख रुपये प्रति महीना है.

एक्ट्रेस ने 3600 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट किराया पर लिया है. उन्होंने ये अपार्टमेंट तीन महीने के लिए विले पार्ले वेस्ट में लिया है. रेंट एग्रीमेंट के हिसाब से जनवरी 2025 से मार्च 2025 के लिए ये अपार्टमेंट लिया गया है.

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ये एग्रीमेंट 16 दिसंबर को रजिस्टर्ड हुआ है. इस फ्लैट में दो रिजर्व ओपन कार पार्किंग भी है. एक्ट्रेस को पर्सनल यूज और फैमिली के लिए कुछ समय के लिए ही इस अपार्टमेंट की जरुरत है.

उर्वशी की बात करें तो उन्होंने 2015 मिस यूनिवर्स पेजेंट में इंडिया को रिप्रजेंट किया था. उर्वशी अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. हर कोई उनका फैशन स्टाइल फॉलो करना चाहता है.

वर्क फ्रंट पर पिछली बार उन्हें जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी और घुसपैठिया जैसी फिल्मों में देखा गया था.

अब उनके हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल, कसूर 2 और NBK 109 में देखा जाएगा.

मुकेश खन्ना ने कभी शादी क्यों नहीं की? दिग्गज अभिनेता ने बताई वजह, बोले- ‘मैंने भीष्म प्रतिज्ञा…’

Mukesh Khanna: दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही मे एक इंटरव्यू के दौरान अपने शादी ना करने की वजह का खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने शादी को लेकर अपने विचार भी बताये.

Mukesh Khanna On Marriage: वेटरेन एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ के अपने आइकॉनिक किरदारों से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. दिग्गज अभिनेता अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. इन सबके बीच हाल ही में मुकेश खन्ना ने शादी को लेकर बात की और ये भी खुलासा कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की.

मुकेश खन्ना ने शादी को लेकर दी अपनी राय
दरअसल मिड डे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने शादी, लाइफ और सोल रिलेशनशिप के कॉन्सेप्ट पर अपनी राय दी थी. एक्टर ने कहा, “शादी एक इंस्टीट्यूट है, एक पवित्र बंधन.” उन्होंने कहा “मैं हमेशा मानता हूं कि शादी में दो आत्माएं एक हो जाती हैं. लेकिन आजकल हम शादी को दो गुड़ियों वाले खेल की तरह मानते हैं. हम सभी आत्माएं ईश्वर के इस सपने में भूमिका निभा रही हैं. यह भगवान का सपना है, एक भ्रम है.”

खन्ना ने आगे कहा, “जब आप इस दुनिया में आते हैं, तो आप एक आत्मा होते हैं. अम्बानियों जैसे किसी खास परिवार में जन्म लेने का मतलब यह नहीं है कि आपका अपने भाई-बहन के साथ कर्म से परे कोई गहरा संबंध है. एक भाई अपने कर्म के कारण ही उस परिवार में स्थान पा सकता है.”

मुकेश खन्ना ने कभी शादी क्यों नहीं की?
मुकेश खन्ना ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की. उन्होंने कहा अविवाहित रहने का उनका फैसला किसी मन्नत या किसी विशेष कारण से नहीं था. उन्होंने कहा, “अब भी, मैंने शादी न करने का फैसला किया है, इसलिए नहीं कि मुझे यह पसंद नहीं है, बल्कि शायद इसलिए क्योंकि यह मेरे भाग्य में नहीं लिखा है.ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि मैंने भीष्म प्रतिज्ञा (ब्रह्मचर्य का व्रत) ली है. शायद मैंने अपने स्कूल के समारोहों में इतनी दृढ़ता से मन्नतें पढ़ीं कि नियति ने इस मामले में मेरी किस्मत का फैसला कर दिया.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी किसी से शादी करना चाहेंगे, तो खन्ना ने इसे निजी सवाल बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “कोई कमेंट नहीं, अगर कोई मुझसे इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछता है तो मैं उसे टाल देता हूं.”

Cubicles Season 4 OTT Release: ऑफिस की पॉलिटिक्स के बीच अब किन चुनौतियों से जूझेगा ‘पीयूष’? जानें- कब और कहां देखें ‘क्यूबिकल्स 4’

Cubicles Season 4: अभेषक चौहान की दमदार एक्टिंग से सजी सीरीज क्यूबिकल्स का सीजन 4 ओटीटी पर रिलीज होने वाला है. चलिए यहां जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं.

Cubicles Season 4 OTT Release Date: कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ क्यूबिकल्स के अब तक तीन सीन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को ओटीटी लवर्स ने काफी पसंद किया है.  अभिषेक चौहान, बद्री चव्हाण और निकेतन शर्मा सहित कई कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस से सजी इस सीरीज के चौथे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फाइनली क्यूबिकल्स सीजन 4 की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. चलिए जानते हैं दिव्यांशु मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित सीरीज़ का सीज़न 4 ओटीटी पर कब और कहां रिलीज़ होने जा रहा है?

क्यूबिकल्स सीजन 4 ओटीटी पर कब और कहां देखें?

क्यूबिकल्स का सीजन 4 ओटीटी पर 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाला है. ये मच अवेटेड सीरीज सोनी लिव पर हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में अवेलेबल होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक्स पर ट्रेलर शेयर करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में लिखा लिखा, “नई भूमिकाएं, नए नियम और वही पुराने क्यूबिकल्स. मर्जर और एक्यूजिशन के साथ एडेप्टिबिलिटी ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. क्यूबिकल्स सीज़न 4, सोनी लिव पर 20 दिसंबर से स्ट्रीम हो रहा है.”

 

 

क्या है क्यूबिकल्स सीजन 4 की कहानी?
मच अवेटेड सीरीज 22 साल के कॉलेज ग्रेजुएट पीयूष प्रजापति की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका किरदार अभिषेक चौहान ने निभाया है. सीरीज में पीयूष एक इंडियन आईटी कंपनी में काम करता है. उसे वर्क प्लेस की पॉलिटिक्स के बीच पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को बैलेंस करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. सीरीज की कहानी में पीयूष के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है जिनका सामना वह तब करता है जब उसे अनिश्चितता से भरी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मिलती है.

क्यूबिकल्स सीज़न 4 की कास्ट और प्रोडक्शन
क्यूबिकल्स सीज़न 4 में पीयूष प्रजापति का किरदार अभिषेक चौहान ने प्ले किया है.  सुनैना चौहान का रोल आयुषी गुप्ता ने निभाया है. गौतम बत्रा के किरदार में बद्री चव्हाण नजर आएंगे,  महेंद्र धुमे के रूप में समीर सक्सेना, अंगद वाघमारे के रूप में शिवांकित परिहार, नेहा केलका के रूप में केतकी कुलकर्णी, ज़ैन मैरी और सुप्रिया के रूप में खुशबू बैद नजर आएंगे. इस सीरीज को टीवीएफ द्वारा बनाया गया है.

क्या है क्यूबिकल्स सीजन 4 की कहानी?
मच अवेटेड सीरीज 22 साल के कॉलेज ग्रेजुएट पीयूष प्रजापति की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका किरदार अभिषेक चौहान ने निभाया है. सीरीज में पीयूष एक इंडियन आईटी कंपनी में काम करता है. उसे वर्क प्लेस की पॉलिटिक्स के बीच पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को बैलेंस करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. सीरीज की कहानी में पीयूष के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है जिनका सामना वह तब करता है जब उसे अनिश्चितता से भरी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मिलती है.

क्यूबिकल्स सीज़न 4 की कास्ट और प्रोडक्शन
क्यूबिकल्स सीज़न 4 में पीयूष प्रजापति का किरदार अभिषेक चौहान ने प्ले किया है.  सुनैना चौहान का रोल आयुषी गुप्ता ने निभाया है. गौतम बत्रा के किरदार में बद्री चव्हाण नजर आएंगे,  महेंद्र धुमे के रूप में समीर सक्सेना, अंगद वाघमारे के रूप में शिवांकित परिहार, नेहा केलका के रूप में केतकी कुलकर्णी, ज़ैन मैरी और सुप्रिया के रूप में खुशबू बैद नजर आएंगे. इस सीरीज को टीवीएफ द्वारा बनाया गया है.

श्री 420 से लेकर चोरी चोरी तक, ये हैं राज कपूर की 5 सबसे रोमांटिक फिल्में, पार्टनर के साथ देखकर आएगा मजा

Raj Kapoor Romantic Movie: अपनी फिल्म ‘श्री 420’ से राज कपूर ने दुनिया को प्यार का मतलब सिखाया था। फिल्म के एक सीन में राज कपूर खुद बारिश में भीगते हुए नरगिस को बारिश भीगने से बचाते हुए नजर आते हैं। आइए जानें राज कपूर की टॉप 5 रोमांटिक फिल्मों के बारे में…

Raj Kapoor Romantic Movie: राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई आइकॉनिक फिल्में की हैं। उनकी रोमांटिक फिल्में दिल को छू लेने वाली होती थीं, जिन्हें आज भी देखकर आप उनके फैन हो सकते हैं। अपनी फिल्म ‘श्री 420’ से राज कपूर ने दुनिया को प्यार का मतलब सिखाया था। फिल्म के एक सीन में राज कपूर खुद बारिश में भीगते हुए नरगिस को बारिश भीगने से बचाते हुए नजर आते हैं। ये सीन आजतक फैंस के दिलों में बसा हुआ है। फिल्मों में उनका आशिकाना मिजाज खूब पसंद किया जाता था।

राज कपूर की फिल्मों ने कई ऐसे रोमांटिक सॉन्ग्स भी दिए हैं, जो हिट रहे हैं। आज भी उनके ये गाने खूब चाव से सुने जाते हैं। उनके रोमांटिक सॉन्ग आज भी टूटे दिलों को सहारा बनते हैं। 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। आज भले ही वो दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके काम के जरिए राज कपूर सभी के दिलों में जिंदा हैं। आइए आज आपको बताते हैं राज कपूर की सबसे रोमांटिक फिल्मों के बारे में…

बरसात

1949 में राज कपूर और नरगिस की फिल्म बरसात रिलीज हुई थी। उनकी इस फिल्म का स्क्रीनप्ले रामानंद सागर ने लिखा था। इस कहानी में शहर के एक लड़के को गांव की गोरी से प्यार हो जाता है। बस इसके बाद आता है कहानी में एक नया मोड़। कपल्स के लिए ये फिल्म बहुत ही शानदार है।

श्री 420

नरगिस और राज कपूर की ऑन स्क्रीन जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे। यही वजह थी कि इन दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं। दोनों ने फिल्म श्री 420 में साथ काम किया। यह फिल्म साल 1955 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पर्दे पर खूब धूम मचाई थी। इस मूवी में राज रणबीर राज और नरगिस विद्या के किरदार में नजर आई थीं।

आवारा

1951 में रिलीज हुई फिल्म आवारा को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। कमाल की बात तो ये है कि ये फिल्म को राज कपूर ने खुद ही डायरेक्ट भी किया था। इस मूवी में उनकी और नरगिस की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। फिल्म में राज कपूर अपनी मुश्किलों भरी लाइफ की वजह से एक क्रिमिनल बन जाते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें उनका प्यार मिलता है, वो पूरी तरह से खुद को बदलने लगते हैं। कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट भी हैं।

अनाड़ी

राज कपूर की अनाड़ी फिल्म साल 1959 में आई थी। इसमें उनके साथ नूतन ने काम किया था। मूवी में इनके रोमांस को खूब प्यार मिला था। इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने तैयार किया था। ये राज कपूर की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

चोरी चोरी

फिल्म चोरी चोरी साल 1956 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म उस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी। इस फिल्म में भी नरगिस और राज कपूर की जोड़ी खूब जमी थी। इस फिल्म के गानों ने खूब समां बांधा था। आजा सनम से लेकर ये रात भीगी भीगी तक इन सभी गानों को खूब प्यार मिला था।

रणबीर की टीशर्ट पर दिखा बेटी राहा का नाम, आलिया भट्ट ने जमकर किया वर्कआउट, देखें अनदेखी तस्वीरें

Alia Bhatt Photo Dump: एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी लुक्स को लोग खब सराहते हैं. लेकिन इस बार आलिया को पोस्ट उनके लुक्स की वजह से चर्चा में नहीं है.

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस अलग-अलग अवतार में दिख रही हैं. लेकिन सभी का ध्यान एक टीशर्ट ने खींच लिया है.

गोल्डव कलर का वन शोल्डर गाउन पहले आलिया भट्ट किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. वे इस लुक में फंकी पोज देती दिख रही हैं.

आलिया ने अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वे नो फिल्टर लुक में दिखाई दे रही हैं. मेसी हेयर और व्हाइट टीशर्ट में वे थकी सी दिख रही हैं.

आशा भोसले और सोनू निगम इस दिसंबर दुबई में करेंगे लाइव परफॉर्म, नोट कर लें तारीख

Asha Bhaosle Sonu Nigam Live Concert: इसी साल दिसंबर में आशा भोसले और सोनू निगम साथ में लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इसकी तारीख भी सामने आ गई है और फैंस इसके लिए एक्साइटेड हैं.

Asha Bhaosle Sonu Nigam Live Concert: दिग्गज प्लेबैक सिंगर आशा भोसले और सोनू निगम इस दिसंबर में दुबई में एक अनोखे लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा होंगे. इस रंगारंग कार्यक्रम में आशा भोसले और सोनू निगम साथ में मंच पर दिखेंगे और सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगे. 29 दिसंबर, 2024 को कोका-कोला एरिना में होने वाला यह कार्यक्रम कालातीत संगीत का एक भव्य उत्सव होगा, जो अविस्मरणीय धुनों के साथ नए साल की शुरुआत करेगा.

अपनी समृद्ध और बहुमुखी आवाज के लिए जानी जाने वाली आशा भोसले ने सहयोग के बारे में अपनी खुशी व्यक्त की, इसे एक अनूठा अवसर बताया. उन्होंने कहा, “सोनू के साथ मंच साझा करना एक शानदार अनुभव होगा और दुबई में नई यादें बनाएगा, संभवतः पहली और आखिरी बार. हमें उम्मीद है कि हम यूएई में अपने दर्शकों के लिए एक स्थायी विरासत छोड़ेंगे.”

सोनू निगम और आशा भोसले का होगा लाइव परफॉर्मेंस

अपनी संगीत यात्रा पर विचार करते हुए, उन्होंने कहा, “एक विश्व स्तरीय संगीत परिवार से आने के कारण, गायन मेरे लिए स्वाभाविक रूप से आया क्योंकि संगीत हमारे जीवन में बहुत गहराई से समाया हुआ था. अब, मैं उस मुकाम पर हूं जहां मैं चाहती हूँ कि अगली पीढ़ी इस कला को आगे बढ़ाए और दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखे.

संगीत मेरी रगों में बहता है और मंच पर प्रस्तुति देना मेरे जीवन को उद्देश्य देता है.” प्रशंसक अपने कुछ सबसे प्रिय गीतों की शक्तिशाली प्रस्तुतियों से भरी रात की उम्मीद कर सकते हैं. यह जोड़ी क्लासिक बॉलीवुड संगीत के जादू को फिर से जगाने जा रही है. उनके साथ आशा की पोती जनाई भोसले भी शामिल होंगी, जो प्रस्तुति में एक नई, युवा ऊर्जा लेकर आएंगी.

सोनू निगम, जो वर्षों से आशा भोसले के प्रशंसक हैं, ने आगामी शो के बारे में अपनी उत्सुकता साझा की. उन्होंने कहा, “आशा जी जैसी दिग्गज के साथ प्रस्तुति देना वास्तव में सम्मान की बात है. उन्होंने हमारे देश की संगीत संस्कृति को बदल दिया है. मैं न केवल उनके साथ मंच साझा करने के लिए उत्साहित हूं, बल्कि मैं यूएई के दर्शकों के लिए हमारे द्वारा बनाए जाने वाले जादू को देखने के लिए रोमांचित हूं.” सोनू निगम ने कॉन्सर्ट के महत्व पर भी जोर दिया है.

उन्होंने कहा, “इस कॉन्सर्ट के पीछे का विचार पुरानी यादों का जश्न मनाते हुए नई यादें बनाना है. यूएई हमेशा से अविश्वसनीय रहा है, जब भी मैंने यहां प्रस्तुति दी है, इसने मुझे प्यार से नहलाया है. मैं वादा करता हूं कि यह शाम एक अविस्मरणीय अनुभव होगी, आपके जीवन की सबसे यादगार रातों में से एक.”  यह कॉन्सर्ट पीएमई एंटरटेनमेंट आयोजित करेगा और बीएनडब्ल्यू डेवलपमेंट्स के साथ बुर्ज मेफेयर रियल एस्टेट प्रोड्यूस करेगा.

Virat Kohli: वाइफ अनुष्का के साथ भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं कोहली, हो गया कंफर्म! जानें कहां होगा नया घर

Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली-अनुष्का का लंदन में शिफ्ट होना कंफर्म हो गया है.

Virat Kohli Anushka Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके. कोहली को लेकर अब एक अहम खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट फैमिली के साथ जल्दी ही लंदन शिफ्ट हो जाएंगे और यह उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कंफर्म किया है. कोहली भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं.

कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी वक्त से चल रही है. लेकिन इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी थी. लेकिन पहली बार कोहली को लेकर इस पर किसी ने कुछ कहा है. कोच राजकुमार शर्मा ने हाल ही में दैनिक जागरण को इंटरव्यू दिया. इसके मुताबिक उन्होंने कहा, ”विराट बच्चों और वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.”

कहां होगा कोहली का नया घर –

विराट कोहली का एक घर दिल्ली में है. उनके पास मुंबई में भी घर है. उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा था. इसके साथ ही अलीबाग में एक बंग्ला भी खरीदा था. उन्होंने यह घर छुट्टी मनाने के लिए बनाया था. लेकिन अब भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं. विराट कोहली का नया घर लंदन में होगा. लेकिन इसको लेकर विराट ने अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कोहली के किस घर की कितनी है कीमत –

विराट अपनी महंगी लाइफ स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कोहली के पास जितने भी घर हैं, सभी महंगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली का सबसे महंगा बंग्ला गुरुग्राम में है. कोहली यह घर डीएलएफ फेज 1 में है, जिसकी अनुमानित कीमत 80 करोड़ रुपए है. वहीं मुंबई के अपार्टमेंट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है. अलीबाग के बंग्ले की कीमत करीब 19 करोड़ रुपए है. लेकिन इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

Ravichandran Ashwin Retire: ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना चाहते थे अश्विन, क्या मजबूरी में लिया संन्यास? फैसले के पीछे रहे ये कारण

Ravichandran Ashwin IND vs AUS: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाना चाहते थे. हालांकि वे फिर भी गए. अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

Ravichandran Ashwin IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास का फैसला हैरान करने वाला रहा. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच रिटायरमेंट की घोषणा करके सभी को चौंकाया. हालांकि अश्विन कप्तान रोहित शर्मा शर्मा और कुछ साथी खिलाड़ियों को इसकी जानकारी पहले से ही थी. अब एक हैरान करने वाली खबर आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाना चाहते थे. लेकिन वे फिर भी गए. अश्विन के संन्यास के फैसले के पीछे कुछ अहम कारण रहे.

अश्विन के संन्यास का फैसला फैंस के लिए हैरान करने वाला रहा. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी शेयर की गईं. अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं और कई मौकों पर ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने कई यादगार पारियां भी खेली हैं.

अश्विन ने सीरीज के बीच क्यों लिया संन्यास का फैसला –

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इसका तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया. यह ड्रॉ रहा. अश्विन ने इस मैच के बाद संन्यास की घोषणा की. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की होने की शर्त पर ही जाने का फैसला किया था. लेकिन वे तीसरे टेस्ट से बाहर रहे. अश्विन के संन्यास के फैसले की असली वजह अभी तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आयी है.

अश्विन के संन्यास के फैसले के पीछे ये हो सकते हैं कारण –

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को रखा था. सुंदर ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे. इसके बाद अश्विन की दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई और तीसरे टेस्ट से फिर बाहर हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक वे रोहित से संन्यास को लेकर बात कर चुके थे. अश्विन का कहना था कि अगर टीम को उनकी जरूरत नहीं है तो साफ तौर पर बता देना चाहिए. अश्विन ने मजबूरी में संन्यास लिया या नहीं, इस पर उन्होंने किसी तरह का संकेत नहीं दिया.

Diljit Dosanjh Punjab Concert: दिलजीत दोसांझ के पंजाब कॉन्सर्ट में हुआ नियम उल्लंघन, चंडीगढ़ एडमिन ने दी जानकारी

Diljit Dosanjh Punjab Concert: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में पंजाब में कॉन्सर्ट किया. अब वो एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. चंडीगढ़ एडमिन ने कहा कि उनके शो में आवाज का लेवल ज्यादा था.

Diljit Dosanjh Punjab Concert: सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के शनिवार को आयोजित पंजाब कॉन्सर्ट के दौरान आवाज का लेवल निर्धारित सीमा से अधिक हो गया था. चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को ये जानकारी दी.

उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ की जाए ‘कड़ी कार्रवाई’

प्रशासन ने अदालत को बताया कि उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की सिफारिश की गई है. हाई कोर्ट ने 13 दिसंबर के अगले दिन शाम को होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए अनुमति देते हुए निर्देश दिया था कि ऑर्गेनाइजर ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करें. शुक्रवार को इस कॉन्सर्ट की इजाजत देते हुए मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल की खंडपीठ ने निर्देश दिया था कि ध्वनि के लिए परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों को सख्ती से बनाए रखा जाए.

हाल ही में चंडीगढ़ निवासी द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई थी. इसमें सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान में ध्वनि प्रदूषण और भीड़ नियंत्रण से संबंधित उपायों समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों के मैनेजमेंट पर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.

जब प्रशासन से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया तो उसके स्थायी वकील ने मामले में उच्च न्यायालय के समक्ष एक हलफनामा दायर किया. इसमें उल्लेख किया गया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों पर कार्य करते हुए चंडीगढ़ के उपायुक्त ने एक समिति गठित की और पूरे कॉन्सर्ट के दौरान शोर की निगरानी की गई.

चंडीगढ़ प्रशासन के हलफनामे में कहा गया, ‘कलाकार दिलजीत दोसांझ के 14.10.2024 को आयोजित कॉन्सर्ट के दौरान ध्वनि के स्तर की निगरानी की गई और पाया गया कि ये ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत निर्धारित सीमाओं को पार कर गया था.’ हलफनामे में कहा गया, ‘पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत कार्रवाई दिनांक 16.12.2024 के पत्र द्वारा प्रस्तावित की गई है.’

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट शनिवार शाम को हुआ था. सिंगर ने अक्टूबर में दिल्ली से कॉन्सर्ट शुरू किए थे.

मुंबई में करोड़ों के आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस की फीस और नटवर्थ उड़ा देगी होश

Ankita Lokhande Birthday: टीवी की पॉपुलर और रिच एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. ऐसे में हम आपको उनकी संपत्ति और लग्जरी लाइफ से रूबरू करवाएंगे.

अंकिता लोखंडे टीवी के साथ-साथ अब बॉलीवुड में भी अपनी दमदार पहचान बना चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस के लिए सफलता का ये सफऱ बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की है और आज अपनी मेहनत के दम पर ही एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन बनी हैं. जानिए उनकी लग्जरी लाइफ, फीस और नेटवर्थ….

अंकिता लोखंडे का ज्न्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था और वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी. यही शौक पूरा करने के लिए वो पढ़ाई पूरी करके वो मुंबई आ गई.

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे था. एक्ट्रेस साल 2005 में मुंबई आईं थी. जहां उन्होंने फेम पाने से पहले काफी लंबा स्ट्रगल देखा.
अपने स्ट्रगल को लेकर कई बार अंकिता इंटरव्यू में खुलकर बात कर चुकी हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि जब वो मुंबई में करियर बनाने आई थी तो उन्हें शुरुआत में सिर्फ 75-100 रुपए मिलते थे. ऐसे में महीने में उनकी कमाई 5 हजार रुपए होती थी.
एक्ट्रेस इन रुपयों से अपने घर का किराया भी देती और खुद का गुजारा भी करती थी. कई बार तो उन्होंने सिर्फ 2 वड़ापाव खाकर ही रातें काटी हैं.
फिर करीब 3-4 साल के स्ट्रगल के बाद अंकिता को साल 2009 में ‘पवित्र रिश्ता’ में बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी पूरी जान झौंक दी. यही वजह है कि इस शो के जरिए उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
अंकिता ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर कई हिट शोज में काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का भी रूख किया और वहां भी अपनी सफल पहचान बनाई.
बता दें कि अंकिता ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी. आज ये स्टार कपल लग्जरी लाइफ जीती है. दोनों मुंबई में करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं.

Baby John BO Collection: वरुण धवन की फिल्म पहले करेगी इतना कलेक्शन! क्रिसमस पर होगा धमाल

Baby John Box Office Prediction: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म पहले दिन इतना कलेक्शन कर पाएगी.

Baby John Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. भेड़िया और स्त्री 2 दोनों में ही वरुण ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की है. अब उनकी फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है. क्रिसमस पर वरुण धमाल मचाने जा रहे हैं उनका एक्शन अवतार दिखने वाला है. बेबी जॉन में वरुण धवन के कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन को लेकर कई रिपोर्ट्स आ रही हैं.

बेबी जॉन का ट्रेलर बहुत ही शानदार था. 9 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी के बाद से फैंस को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. पुष्पा 2 का फीवर इस समय लोगों के सिर चढ़ा हुआ है तो इसका असर बेबी जॉन के कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है.

पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक बेबी जॉन के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर थोड़ी चिंता है हालांकि क्रिसमस हॉलीडे की वजह से फिल्म को बहुत ज्यादा फायदा भी हो सकता है. फिल्म पहले दिन 12-15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इसके आगे का कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करता है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बेबी जॉन पहले दिन 15-18 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ये नंबर अच्छे होते अगर फिल्म नॉन हॉलीडे पर रिलीज हो रही होती लेकिन क्रिसमस की वजह से फिल्म 20 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. बाकी सब फिल्म के रिव्यू पर डिपेंड करता है.

बेबी जॉन वरुण धवन को स्टार बना सकती है. इस फिल्म में वरुण का नया लुक फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. एटली और वरुण धवन दोनों मिलकर कुछ तो धमाल करने वाले हैं. ये धमाल फैंस को कितना पसंद आता है इसके लिए 25 दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा.

‘मुझसे बड़ी दिखती हो’, जब सोनाक्षी सिन्हा से उम्र में बड़े एक्टर ने कसा था तंज, बोलीं- खुद 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करते हैं

Sonakshi Sinha News: सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उनसे बड़े एक एक्टर ने कहा था कि वो उनसे बड़ी लगती हैं. सोनाक्षी ने कहा कि वो उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हैं.

Sonakshi Sinha News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने मुकेश खन्ना के रामायण वाले बयान पर जवाब दिया था. अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के मेल एक्टर्स को लेकर बात की.

‘हीरो को नहीं किया जाता जज’

जूम को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की तुलना में पुरुषों को कम जज किया जाता है. सोनाक्षी ने कहा, ‘मेल एक्टर्स पर वो प्रेशर नहीं होता है. उन्हें एजशेम नहीं किया जाता है जब वो 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हैं. उन्हें बढ़े पेट, कम बालों के लिए जज नहीं किया जाता है. मुझे ऐसे एक्टर्स से डील करना पड़ा है जो मुझसे बड़े थे और उन्होंने कहा था कि मैं उनसे बड़ी दिखती हूं. मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं उन जैसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती हूं.’

सोनाक्षी के इस रिएक्शन पर तापसी पन्नू ने भी सहमति जताई.

मुकेश खन्ना पर भड़की थीं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी की बात करें तो हाल ही में जब मुकेश खन्ना सोनाक्षी के रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले टॉपिक को एक बार फिर उठाया था. मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाया था. तो फिर सोनाक्षी गुस्से में आ गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर रिएक्ट किया था और कहा था कि उन्हें सोनाक्षी जैसी बेटी पर गर्व है और सोनाक्षी को अच्छा हिंदू होने के लिए सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.

फिर मुकेश खन्ना ने भी रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा-  मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई बुरा इरादा नहीं था. मुझे पछतावा है. आगे से ऐसा नहीं किया जाएगा. मैं भरोसा दिलाता हूं.

Year Beginner: तमन्ना-विजय से लेकर करण-तेजस्वी तक, इन सेलेब्स की शादी का साल 2025 में रहेगा फैंस को इंतजार

साल 2024 में कई सेलेब्स के घर शादी की शहनाईयां बजी हैं। अब नए साल यानी 2025 में भी फैंस को कई एक्टर्स के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार है। आइए, यहां जानते हैं किन-किन सेलेब कपल्स की शादी का फैंस को नए साल में इंतजार रहने वाला है।

बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चाओं का विषय बनी रहती है। यही वजह है कि जब भी किसी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस की शादी होती है, तो पूरे सोशल मीडिया पर छा जाती है। साल 2024 में नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ से लेकर रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी तक, कई सेलेब्स ने शादी की है।

बॉलीवुड सेलेब्स की शादी के साथ-साथ इस साल बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की वेडिंग ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन, अब 2024 खत्म होने जा रहा है और नए साल यानी 2025 की शुरुआत होने वाली है। इसी के साथ अब नए साल में भी फैंस को कई बॉलीवुड वेडिंग का इंतजार है।

साल 2025 में इन सेलेब्स की शादी का है फैंस को इंतजार

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा लगभग दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यही वजह है कि फैंस को अब नए साल में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की शादी का इंतजार है। हालांकि, दोनों ही एक्टर्स की तरफ से शादी को लेकर हाल-फिलहाल में कोई बात नहीं की गई है।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बात को अब खुद अभिनेत्री ने कंफर्म कर दी है। तमन्ना भाटिया ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि- ” विजय वो शख्स हैं, जिनकी मैं बहुत परवाह करती हूं और वो मेरी खुशी का जरिया हैं”। इतना ही नहीं, तमन्ना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि- ” हम दोनों लस्ट स्टोरीज़ 2 की शूटिंग के दौरान कब एक- दूसरे के करीब आ गए हमें पता ही नहीं चला। इतना ही नही, अभिनेत्री ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुसासे किए हैं।

तमन्ना ने विजय वर्मा को लेकर कहा ये खास बातें

बता दें कि बीते कई दिनों से कपल के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इतना ही नहीं, कहा जा रहा था कि कपल एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब सब कुछ खुद अभिनेत्री की ओर से कंफर्म कर दिया गया है। अभिनेत्री ने मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि- मेरे हिसाब से कोई किसी के साथ इसलिए अट्रैक्ट नहीं होता है कि वह मेरा को-स्टार्स है। मैने कई लोगों के साथ काम किया है। तमन्ना ने यह भी कहा कि-”यह वही शख्स है जिसका इंतजार मुझे अब तक था”।

तमन्ना और विजय वर्मा हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करने के लिए पहुंचे थे। इस इवेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में तमन्ना नीले रंग की हाई थाई स्लिट और डीप नेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके साथ विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं। दोनों ने साथ में मीडिया को पोज दिए थे।

इससे पहले तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का गोवा में नए साल की पार्टी में किस करते हुए एक वीडियो सामने आया था। उसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबर सुर्खियों में आई थी। हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखी थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने विजय को ‘हैपी प्लेस’ भी बताया है।

Parineeti Chopra की वजह से रश्मिका मंदाना को मिली थी ‘एनिमल’, फिर भी नहीं है कोई पछतावा

Parineeti Chopra on Animal Movie: परिणीति चोपड़ा ने कई जबरदस्त फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठोकर भी मारी है, जिनमें से कई फिल्में बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। एक्ट्रेस को फिल्म एनिमल भी ऑफर हुई थी। हालांकि उन्होंने इस फिल्म को उस वक्त रिजेक्ट कर दिया था। उनके मना करने पर ये रोल रश्मिका मंदाना को ऑफर हुआ। रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना ने कमाल की एक्टिंग की। इस रोल के बाद से एक्ट्रेस के करियर को एक नया मोड़ मिला। आइए जानें कैसे परिणीति की वजह से रश्मिका को ये रोल ऑफर हुआ और उनकी तकदीर बदल गई।

Parineeti Chopra on Animal Movie: परिणीति चोपड़ा ने कई जबरदस्त फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठोकर भी मारी है, जिनमें से कई फिल्में बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। एक्ट्रेस को फिल्म एनिमल भी ऑफर हुई थी। हालांकि उन्होंने इस फिल्म को उस वक्त रिजेक्ट कर दिया था। उनके मना करने पर ये रोल रश्मिका मंदाना को ऑफर हुआ।

रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना ने कमाल की एक्टिंग की। इस रोल के बाद से एक्ट्रेस के करियर को एक नया मोड़ मिला। आइए जानें कैसे परिणीति की वजह से रश्मिका को ये रोल ऑफर हुआ और उनकी तकदीर बदल गई।

क्यों ठुकराई फिल्म एनिमल

मेकर्स ने फिल्म में रणबीर की पत्नी के रोल के लिए पहले परिणीति चोपड़ा को चुना था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। हाल ही में परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ ‘आप की अदालत’ में आई थीं, जहां उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने लव लाइफ, फिल्म और जिंदगी से जुड़े कई पहलूओं पर खुलासा किया। इसी दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म एनिमल को ठुकराने के पीछे की वजह भी बताई।

चमकीला के लिए रिजेक्ट की एनिमल

एक्ट्रेस ने एनिमल को रिजेक्ट करने की वजह पर बात करते हुए कहा, “सच कहूं तो शायद ऊपर वाला कुछ अच्छा प्लान कर रहा था। मैं एनिमल करने के लिए तैयार थी। सब कुछ प्लान हो चुका था। डेट्स भी कंफर्म हो गई थीं, पर फिर सेम डेट्स पर ही मुझे चमकीला का ऑफर मिल गया।”

एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उन्हें इस फिल्म के कई गाने मिल रहे थे, जो उन्हें गाने थे। एक्ट्रेस ने बताया कि इम्तियाज अली उनके फेवरेट डायरेक्टर हैं। वो हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थीं और उन्हें इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा भी बहुत कुछ करने का मौका मिल रहा था। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म चमकीला को चुना। एक्ट्रेस को इस फिल्म से खूब प्यार और नाम मिला। ऐसे में उन्हें एनिमल छोड़ने के लिए कोई भी पछतावा नहीं है

चमकीला से बनी परिणीति-राघव की जोड़ी

इंटरव्यू में राघव ने बताया कि अगर परिणीति ने फिल्म चमकीला ना की होती, तो हम मिले ही ना होते। चमकीला की शूटिंग पंजाब में हुई थी। इस दौरान दोनों को साथ में वक्त बिताने का मौका मिला। ऐसे में एक्ट्रेस को 900 करोड़ की फिल्म एनिमल ठुकराने के बाद भी जीवन का सबसे बड़ा सुख मिला।

Leave a Comment