Hyundai Creta on CSD: हुंडई क्रेटा की सीएसडी और एक्स-शोरूम कीमतों में 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक के टैक्स का अंतर है. सीएसडी पर जवानों से सिर्फ 14 फीसदी ही जीएसटी लिया जाता है.
Hyundai Creta on CSD Price: इस साल के खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अगर आप इस महीने हुंडई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट मौका साबित हो सकता है. देश की नंबर-1 एसयूवी हुंडई क्रेटा को CSD कैंटीन से खरीदा जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि CSD पर जवानों से 28 परसेंट की बजाय सिर्फ 14 फीसदी ही जीएसटी लिया जाता है. इसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों के टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है.
क्या है Hyundai Creta का CSD प्राइस?
Cars24 की वेबसाइट के मुताबिक, हुंडई क्रेटा के E पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9 लाख 90 हजार रुपये है. जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है. इस तरह हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट पर टैक्स के 1 लाख 10 हजार रुपये बच जाएंगे.
सबसे ज्यादा किस वेरिएंट पर बचत?
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर हुंडई क्रेटा की कीमत की बात की जाए तो इसके सात वेरिएंट E पेट्रोल, Ex पेट्रोल, S पेट्रोल, S (o) पेट्रोल, S (o) IVT पेट्रोल, Sx पेट्रोल, Sx(o) पेट्रोल ivt पर अलग-अलग छूट है. इसके Sx (o) पेट्रोल IVT वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.34 लाख रुपये की बचत की जा सकती है.
हुंडई क्रेटा की सीएसडी और एक्स-शोरूम कीमतों में 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक के टैक्स का अंतर है.
Hyundai Creta का पावरट्रेन और फीचर्स
हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.
मार्केट में किन कारों से मुकाबला?
इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा में आपको ADAS लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंंटिलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं. जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम को ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है. हुंडई क्रेटा में कुल मिलाकर 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से है.
कितना माइलेज देती है Mahindra Scorpio? खरीदने का बना रहे प्लान तो यहां जान लें सब
Mahindra Scorpio Mileage: अगर आप स्कॉर्पियो-N का पेट्रोल या डीजल मॉडल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे पहली चीज यह जरूरी है कि इसका ARAI माइलेज चेक कर लें.
Mahindra Scorpio-N Mileage: जब भी आप कोई कार खरीदते हैं तो आपकी तलाश यही रहती है कि किफायती कीमत पर अच्छा माइलेज देने वाली कोई कार मिल जाए. इंडियन मार्केट में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जो आपकी उम्मीदों पर खरा भी उतरती हैं. ऐसी ही एक कार महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है, जोकि लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
अगर आप स्कॉर्पियो-N का पेट्रोल या डीजल मॉडल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे पहली चीज यह जरूरी है कि इसका ARAI माइलेज चेक कर लें. यहां हम आपको स्कॉर्पियो-N के पेट्रोल और डीजल मॉडल के माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियों N 2 इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है, जिनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
महिंद्रा स्कॉर्पियों-N का पावरट्रेन
महिंद्रा स्कॉर्पियों-N के 2.0L टर्बो पेट्रोल-MT पावरट्रेन का माइलेज 12.70kmpl है तो वहीं 2.0L टर्बो पेट्रोल-AT का माइलेज 12.12kmpl है. इसके अलावा 2.2L डीजल-MT पावरट्रेन का माइलेज 15.42kmpl है. इसके साथ ही 2.2L डीजल AT का माइलेज 15.42kmpl है. दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.
महिंद्रा स्कॉर्पियों की क्या है कीमत?
एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट, वेरिएंट के आधार पर 132 PS/300 Nm या 175 PS/400 Nm तक का आउटपुट जेनरेट करता है, और दूसरा 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 203 PS/380 Nm तक का आउटपुट जेनरेट उत्पादन करता है. 2024 महिंद्रा स्कॉर्पियों की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 85 हजार रुपये से शुरू होती है और 24.54 लाख तक जाती है.
स्कॉर्पियो N में मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स
स्कॉर्पियो एन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमे 6-वे-पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ़ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं.
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरे, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होता है.
असल कीमत 26 लाख तो फिर आपको 39 लाख की क्यों मिलती है Toyota Fortuner? यहां जानें टैक्स का गणित
Tax on Toyota Fortuner: कार की वास्तविक कीमत 26,27,000 रुपये है, जबकि बाकी राशि जीएसटी के दो घटकों के कारण जुड़ती है. इसमें जीएसटी मुआवजा 22 प्रतिशत है और जीएसटी 28 प्रतिशत है.
Tax on Toyota Fortuner: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं. इन लग्जरी कारों की कीमत करोड़ों रुपये में है. लग्जरी कारों को अफोर्ड कर पाना सबके बस की बात नहीं होती है. क्या आपने कभी सोचा है कि महंगी गाड़ियां खरीदकर कंपनियां कितना कमाती हैं?
इस मामले में जैसा आप सोचते हैं वैसा बिल्कुल नहीं है बल्कि इससे उल्टा ही होता है. क्योंकि टोयोटा फॉर्च्यूनर ऐसी गाड़ी है जिस पर कंपनी कम तो सरकार ज्यादा कमा लेती है. आइए जानते हैं कि इसके पीछे पूरा गणित क्या है?
आइए समझते हैं पूरा गणित
Toyota Fortunar की एक्स-शोरूम कीमत 33 लाख 43 हजार रुपये है. जब भी कोई गाड़ी बेची जाती है तो निर्माता 35 से 40 हजार कमाता है तो वहीं डीलर 1 लाख रुपये कमाता है. इसके अलावा सरकार की बात करें तो एक बिक्री पर सरकार सारे टैक्स मिलाकर 1 लाख रुपये तक कमा लेती है.
कार की है सिर्फ इतनी कीमत
इस कार को लेकर साल 2022 में यूट्यूबर और सीए साहिल जैन ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि अगर टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 39,28,000 रुपये (उस दौरान कीमत) है तो इसमें से कार की वास्तविक कीमत 26,27,000 रुपये है, जबकि बाकी राशि जीएसटी के दो घटकों के कारण जुड़ती है. जीएसटी मुआवजा 22 प्रतिशत है और जीएसटी 28 प्रतिशत है.
इसके अलावा भी कार पर अन्य शुल्क लगाए जाते हैं और ये पैसा रजिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स, फास्टैग वगैरह हर चीज को मिलाकर होता है. सभी कर और शुल्क को मिलाकर सरकार की कुल कमाई 18 लाख रुपये से ज्यादा की हो जाती है. लग्जरी कारों की बिक्री से कंपनियों के लिए ज्यादा मार्जिन और डीलर्स के लिए ज्यादा कमीशन होता है जबकि लग्जरी कारों पर टैक्स का भार भी ज्यादा होता है.
6 लाख रुपये में चाहिए प्रीमियम लुक वाली 7-सीटर कार? यह ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट
Renault Triber 7 -Seater: रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है, जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से होता है.
Best Affordable Premium Look 7-Seater Car: जब भी हम 7-सीटर कार खरीदने का प्लान बनाते हैं तो हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि यह कार जरूर महंगी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. इंडियन मार्केट में कुछ 7-सीटर कार ऐसी भी हैं जो कि प्रीमियम लुक के साथ आती हैं और अफॉर्डेबल कीमत पर मिल जाती हैं. इन्हीे में से एक बेस्ट 7-सीटर कार रेनॉल्ट ट्राइबर है, जोकि लुक और फीचर्स में काफी प्रीमियम है.
रेनॉल्ट ट्राइबर कार को सेफ्टी के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है. एक बड़ी बात यह भी है कि 7 पैसेंजर बैठने के बाद भी कार में इतना स्पेस रहेगा कि छोटे बच्चों को भी बैठाया जा सके.
रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर की क्या है कीमत?
रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है, जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से है. रेनॉल्ट ट्राइबर 1.0-L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसका पावर आउटपुट 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
रेनॉल्ट ट्राइबर में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
रेनॉल्ट ट्राइबर में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और माउंटेड कंट्रोल वाली स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/अप, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हैंडलेंप, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
ट्राइबर का व्हीलबेस 2,636mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को ज्यादा स्पेस मिल सके. इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ट्राइबर की सीट को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है. इस कार को आप लिमिटेड एडिशन में खरीद सकते हैं. कार में 14 इंच फलेक्स व्हील भी मिलते हैं और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड भी मिलता है.
कीमत 12 लाख तो खरीदने के बाद 21 लाख की कैसे हो जाती है Mahindra Thar? यह रहा टैक्स का पूरा गणित
Tax on Mahindra Thar: महिंद्रा थार का बेस प्राइस 11 लाख 65 हजार रुपये है. इस कार पर 14 फीसदी स्टेट टैक्स तो वहीं 14 परसेंट सेंट्रल टैक्स लगता है. थार पर 20 प्रतिशत सेस भी लगाया जाता है
Mahindra Thar Tax Calculation: इंडियन मार्केट में महिंद्रा थार की एक अलग ही पॉपुलेरिटी है. यही कारण है कि इस एसयूवी की बिक्री भी खूब होती है. इस साल थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा थार बेचने का बड़ा आकंड़ा दर्ज किया. हर किसी के लिए थार खरीदना आसान बात नहीं होती है. जब आप थार का टैक्स स्ट्रक्चर देखेंगे तो आपको एक अलग ही तस्वीर देखने को मिलेगी. यहां हम आपको महिंद्रा थार पर लगने वाले टैक्स और सेस का पूरा गणित बताते हैं.
कारों पर कितना लगता है टैक्स और सेस?
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक कार के रजिस्ट्रेशन पर 28 फीसदी जीएसटी लगाई जाती है और कार की कैटेगरी के मुताबिक उस पर एक्स्ट्रा सेस लगाया जाता है, जोकि हर सेगमेंट के लिए अलग होता है. नई कार खरीदने पर जीएसटी के साथ सरकार सेस भी लेती है. सेस एक प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक होता है.
इसके अलावा डीजल गाड़ियों पर यह और भी ज्यादा होता है. इसके अलावा हैचबैक गाड़ियों पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है तो वहीं लग्जरी (Luxury) वाहनों पर 28 फीसदी के जीएसटी का प्रावधान है. इसके ऊपर सेडान वाहनों पर 22 फीसदी और SUV पर भी 22 फीसदी का सेस लगता है.
Thar पर कुल कितना लगता है टैक्स?
अब थार की बात की जाए तो महिंद्रा थार की बेस कीमत 11 लाख 65 हजार रुपये है. इस कार पर 14 फीसदी स्टेट टैक्स तो वहीं 14 परसेंट सेंट्रल टैक्स लगता है. इस तरह दोनों टैक्स मिलाकर 3 लाख 26 हजार रुपये हो जाते हैं. इस थार पर 20 प्रतिशत सेस भी लगाया जाता है जोकि 2 लाख 33 हजार रुपये होता है.
थार पर 17 हजार 240 रुपये का टीसीएस और रोड टैक्स 2 लाख 19 हजार रुपये लगता है. इसके अलावा इंश्योरेंस 1 लाख रुपये होता है. टैक्स और सेस मिलाकर इस कार की कुल कीमत 20 लाख 60 हजार रुपये के करीब हो जाती है.
68 km तक के माइलेज के साथ शानदार फीचर्स, किफायती कीमत के साथ इंडियन मार्केट में मौजूद हैं ये 5 स्कूटर
Top-5 Mileage Scooters: अगर आप भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं जो कम कीमत के साथ ही ज्यादा माइलेज भी देता हो तो यह खबर आपके काम आ सकती है. यहां आपको 5 बेस्ट स्कूटर के ऑप्शन्स दिए गए हैं.
Best Mileage Scooters in Indian Market: इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा उन स्कूटर्स की मांग रहती है, जोकि डेली रनिंग के लिए बेस्ट हो. आसान भाषा में कहें तो ऐसे स्कूटर्स, जो कम पेट्रोल की खपत करें और कीमत में भी कम हो. यहां हम आपको 5 देश के सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाले स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
TVS Jupitor 110
टीवीएस ने इस साल जुपिटर को नए अवतार में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत 73,700 एक्स-शोरूम रुपये है. इस स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो 113 सीसी के इंजन वाला जुपिटर करीब 50KMPL माइलेज देता है.
Honda Activa 6G
दूसरा बेस्ट स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी है, जिसकी शुरुआती कीमत 77 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. यह स्कूटर इंडियन मार्केट में काफी लोकप्रिय है. 109.51 सीसी इंजन वाले स्कूटर में आपको करीब 50-55 KMPL माइलेज मिलता है. होंडा एक्टिवा की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है.
Yamaha Fascino 125 Hybrid
तीसरा स्कूटर एक हाइब्रिड स्कूटर है, जिसमें 125 सीसी इंजन मिलता है. इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले इस स्कूटर का माइलेज सबसे ज्यादा 68 KMPL है. इसकी शुरुआती कीमत 90 हजार रुपये एक्स शोरूम है.
Suzuki Access 125
चौथा स्कूटर Suzuki Access 125, जोकि काफी डिमांडिंग स्कूटर है. इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 82 हजार रुपये है. सुजुकी एक्सेस में 124 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. इस स्कूटर का माइलेज 40 से 50 KMPL है.
Hero Destini 125
हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर की कीमत 81 हजार 718 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 124.6 सीसी सिंगल सिलेडंर एयर -कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. हीरो डेस्टिनी में 55 KMPL का माइलेज मिलता है. हीरो डेस्टिनी स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
डेस्टिनी में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही एलईडी हेडलैंप और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक भी लगे हैं.
100 फीसदी कैशबैक के ऑफर के साथ मिल रहा TVS का ये स्कूटर, OLA भी दे रही EV पर डिस्काउंट
TVS and OLA Discount Offer: साल 2024 के आखिरी महीना में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां ईवी पर शानदार ऑफर लेकर आई हैं. इसमें टीवीएस के स्कूटर पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी शामिल है.
TVS Scooter Cashback Offer: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है और नए साल की शुरुआत होने वाली है. साल 2025 में कई बाइक-स्कूटर और कारों के दाम बढ़ने वाले हैं. कई ऑटोमेकर्स इस बात का ऐलान भी कर चुके हैं. मारुति से लेकर टोयोटा तक और बीएमडब्ल्यू भी कार और बाइक की कीमत में इजाफा करने को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दे चुके हैं. वहीं कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियां इस साल के आखिरी महीने दिसंबर 2024 में खास ऑफर लेकर आई हैं. टीवीएस और ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
TVS स्कूटर पर कैशबैक ऑफर
TVS iQube पर शानदार कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. टीवीएस की इस स्कूटर की अब तक 4.50 लाख यूनिट्स की सेल हो चुकी है. इसी माइलस्टोन के हासिल करने पर टीवीएस iQube पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर आया है. ये ऑफर 12 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक ही सीमित है.
टीवीएस के ऑफर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग या खरीद करने पर हर दिन एक कस्टमर 100 फीसदी कैशबैक पा सकता है. इसके साथ ही इस ईवी पर 30 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. इस स्कूटर पर 5 साल या 70 हजार किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है. टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम प्राइस 89,999 रुपये से शुरू है.
OLA S1 पर मिल रहे ये बेनिफिट्स
ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. इसमें OLA S1 लोगों के पसंदीदा मॉडल की लिस्ट में शामिल है. ओला अक्टूबर-नवंबर के बाद दिसंबर में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार बेनिफिट्स लेकर आई है. इस ईवी पर छह हजार रुपये तक के बनिफिट्स दिए जा रहे हैं. साथ ही 16 हजार रुपये तक के एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं. ओला के ऑफर में वेरिएंट के मुताबिक अंतर देखने को मिल सकता है. ओला S1 की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है.
Hero की बादशाहत कायम! एक महीने में बिकीं लाखों यूनिट्स, ये हैं टॉप-5 कंपनियां
Two Wheeler Sales: रॉयल एनफील्ड को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 93 हजार 530 यूनिट सेल की हैं, जोकि 2023 के नवंबर माह में बिकी 83 हजार 947 यूनिट से अधिक है.
Two Wheelers Sales Report 2024: भारत में लोगों के अंदर टू-व्हीलर्स खरीदने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. भारतीय बाजार में सस्ती से लेकर महंगी तक, हर तरह की मोटरसाइकिलें मौजूद हैं. इसी कड़ी में पिछले महीने की टू-व्हीर्ल्स सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं कि टू-व्हीलर मार्केट में कौन-सी कंपनी किस स्थान पर है.
हर बार की तरह इस बार भी हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में लीडर बनकर उभरी है. FADA की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने नवंबर 2024 में कुल 9 लाख 15 हजार 468 यूनिट सेल की गई हैं. पिछले साल इसी टाइम पीरियड में यह सेल 8 लाख 4 हजार 498 यूनिट थी. इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल के नवंबर महीने में ज्यादा सेल हुई है.
हीरो के बाद इन कंपनियों के नाम लिस्ट में शामिल
दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल है. जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2024 में कुल 6 लाख 54 हजार 564 यूनिट सेल की हैं. यह पिछले साल बिकी 5 लाख 15 हजार 128 यूनिट के मुकाबले अधिक है. तीसरे नंबर की बात की जाए तो टू-व्हीलर सेल में टीवीएस तीसरे स्थान पर है. कंपनी ने कुल 4 लाख 20 हजार 990 यूनिट सेल की हैं. यह साल 2023 के नवंबर महीने में बिकी 3 लाख 66 हजार 896 यूनिट के मुकाबले अधिक है.
पांचवे नंबर पर है Royal Enfield
चौथे नंबर पर बजाज ऑटो है. बजाज ने पिछले महीने कुल 3 लाख 4 हजार 221 यूनिट सेल की हैं. पिछले साल इसी टाइम में ये यूनिट्स 2 लाख 75 हजार 119 थी. पांचवें नंबर की बात की जाए तो इस स्थान पर रॉयल एनफील्ड है.
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने कुल 93 हजार 530 यूनिट सेल की हैं. यह साल 2023 के नवंबर माह में बिकी 83 हजार 947 यूनिट से अधिक है. इन कंपनियों के अलावा लिस्ट में सुजुकी, यामाहा, ओला औऱ एथर कंपनियों के नाम भी शामिल है.
सिर्फ 10 हजार रुपये में घर लाएं दुनिया की पहली CNG बाइक, ये रहा Bajaj Bike की EMI का पूरा हिसाब
Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज फ्रीडम में दमदार 125cc का इंजन मिलता है, जो बेहतर पावर के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देता है. इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है और युवाओं के साथ फैमिली के लिए भी डिजाइन की गई है.
Bajaj Freedom 125 Bike on EMI: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 ने बिक्री के मामले में पिछले महीनों शानदार प्रदर्शन किया है. अगर आप भी एक किफायती बाइक की तलाश में हैं तो बजाज फ्रीडम 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. बजाज Freedom 125 बाइक किफायती दाम, बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आती है.
बजाज फ्रीडम 125 NG04 Drum बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 89 हजार रुपये से शुरू होती है. इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 3 हजार रुपये है. Bike Dekho वेबसाइट के मुताबिक, आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इस बाइक को खरीद सकते हैं.
ऐसे में अगर आप लोन पर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो डाउन पेमेंट के बाद आपको 93 हजार 657 रुपये का कार लोन लेना होगा. अब इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल के लिए हर महीने 3 हजार रुपये की किस्त भरनी होगी. इस तरह आपको कुल मिलााकर 1 लाख 8 हजार 324 रुपये चुकाने होंगे.
Bajaj Freedom 125 बाइक के फीचर्स
बजाज फ्रीडम बाइक में दमदार 125cc का इंजन मिलता है, जो बेहतर पावर के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देता है. इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है और इसे युवा वर्ग के साथ-साथ फैमिली को भी ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स जैसे डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट्स और आरामदायक सीटिंग की सुविधाएं मिलती है. ये आरामदायक सीटिंग आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती हैं.
बजाज फ्रीडम बाइक का माइलेज
इस बाइक को इसलिए भी खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये किफायती कीमत में लॉन्च की गई है. इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसे फ्यूल की खपत के मामले में किफायती बनाता है.
बाइक की सीटिंग बेहतरीन
इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट्स और आरामदायक सीटिंग की सुविधाएं दी गई हैं, जो इसे लंबी दूरी के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती हैं. यह पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर की रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि ये दोनों फ्यूल मिलकर कुल 330 किलोमीटर तक का माइलेज देते हैं. इससे आप बिना रुके कम ईंधन खपत में लंबी दूरी तय कर सकते हैं बल्कि सीएनजी ऑप्शन के होने से यह आपके लिए किफायती भी होगा.
घर से ऑफिस जाने के लिए ढूंढ रहे कोई सस्ती सी कार? बढ़िया माइलेज देती हैं ये CNG कारें
Best Affordable CNG Cars: अगर आप किसी ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो घर से ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट हो तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट सीएनजी कारों के ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं.
Best CNG Cars for Office: अगर आप घर से ऑफिस या फिर अन्य कामों के लिए किसी बेस्ट सीएनजी कार की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. भारत में लगातार सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ रही है. जो लोग रोज घर से ऑफिस जाते हैं, उनकी गाड़ी रोजाना 30 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तो तय कर ही लेती होगी. ऐसे में पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में सीएनजी कारें सस्ती मिलती है. यहां हम आपको कुछ बेस्ट सीएनजी कारों के बताने में जा रहे हैं.
Maruti Suzuki Alto K10 CNG
पहली कार Maruti Suzuki Alto K10 CNG है. ऑल्टो K10 इस समय भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 96 हजार रुपये है. यह कार हैवी ट्रैफिक को भी आसानी से पार कर देती है. छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट इस कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं.
Bajaj Chetak अब इलेक्ट्रिक अवतार में, नए साल से पहले होगा लॉन्च, बढ़ेगी बजाज की पावर
Bajaj Chetak Electric Launch Date: बजाज ऑटो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है. चेतक ईवी में बेहतर रेंज के साथ ही इस स्कूटर की पावर को भी बढ़ाया जा सकता है.
Bajaj Chetak Electric: बजाज चेतक अब इलेक्ट्रिक अवतार में भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है. इसी महीने दिसंबर 2024 में बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कदम रखने वाला है. बजाज ने अपने इस नए मॉडल में कई बड़े बदलाव भी किए हैं. इस स्कूटर को नए प्लेटफॉर्म पर बनाकर तैयार किया गया है. इसके साथ ही स्कूटर में अच्छी रेंज देने के साथ ही इसकी पावर को भी बेहतर किया गया है.
कब लॉन्च होगा Bajaj Chetak Electric?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक 20 दिसंबर को इंडियन मार्केट में आने वाला है. इस स्कूट का स्टाइल और लुक काफी कुछ बजाज चेतक के पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही हो सकता है. ईवी के डिजाइन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें थोड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. चेतक की खासियत ही इसका डिजाइन है और ऑटोमेकर्स भी इस बात का खास ख्याल रखने वाले हैं कि लोगों कि पसंद को बरकरार रखा जाए.
Bajaj Chetak की रेंज और पावर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में स्टोरेज स्पेस को बढ़ाया जा सकता है, जिससे बैटरी की पोजिशन भी बदली जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें कई ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. साथ ही ये ईवी प्रीमियम फीचर्स के साथ आ सकता है. बजाज अपने रेट्रो डिजाइन की पावर बढ़ा सकती है. ज्यादा स्टोरेज स्पेस और बेहतर पावर के साथ इस स्कूटर की कीमत में थोड़ा इजाफा भी हो सकता है.
Chetak EV के राइवल
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के राइवल की बात करें तो ये स्कूटर टीवीएस iQube, ओला S1 प्लस और एथर रिज्टा को कड़ी टक्कर दे सकता है. मौजूदा समय में चेतक की मार्केट में खूब डिमांड है. इस सेगमेंट भी ये स्कूटर कमाल दिखा सकता है. इस स्कूटर की रेंज और कीमत के बारे में जानकारी आना अभी बाकी है.
Year Ender 2024: इस साल आते ही छा गईं ये 5 कारें, Thar Roxx से लेकर Maruti Dzire तक के नाम शामिल
Top-5 Cars Launching: ऑटो इंडस्ट्री के लिए खास रहे इस साल में कई बेहतरीन कारें लॉन्च की गई हैं. महिंद्रा थार रॉक्स हो या फिर टाटा कर्व, इसमें कई कारों के नाम शामिल हैं.
Top-5 Cars Launched in India This Year: साल 2024 खत्म होने जा रहा है तो वहीं 2025 दस्तक देने वाला है. यह साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा है क्योंकि इस दौरान कई बेहतरीन कारें लॉन्च की गई हैं. आइए जानते हैं कि 2024 में कौन सी बेहतरीन और किफायती कारें लॉन्च की गई हैं.
Mahindra Thar Roxx 5-Door
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 अगस्त 2024 को मोस्ट अवेटेड 5-डोर थार रॉक्स लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 22 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आने वाली ऑफ-रोड SUV है. महिंद्रा थार रॉक्स में 2 लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है.
Tata Curvv
दूसरी कार का नाम टाटा कर्व है, जिसने पहली बार कूप स्टाइल सेगमेंट में एंट्री की. इस SUV को ICE और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में लाया गया है. टाटा कर्व ICE वेरिएंट की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होकर 17 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है. इसके अलावा टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है.
Maruti Suzuki Dzire 2024
इस साल लॉन्च हुई बेहतरीन कारों में से एक मारुति सुजुकी डिजायर है. इस सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये के बीच है. मारुति सुजुकी डिजायर में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिलता है. डिजायर में 22 किमी से लेकर 32 किमी तक का माइलेज मिलता है.
Skoda Kylaq
चौथी कार स्कोडा काइलैक है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. स्कोडा काइलैक में 10 इंच इंफोटेनमेंट के साथ 6 एयरबैग, TPMS, ईबीडी के साथ ABS, ESC और सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Honda Amaze
पांचवी कार होंडा अमेज है, जिसे एक नए अवतार में लाया गया है. इस सेडान को ADAS फीचर के साथ लाया गया है. V, VX और ZX वेरिएंट में आने वाली इस कार की कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है.
अपनी मर्जी से बदलवा लिया कार का रंग तो भरना होगा मोटा जुर्माना, यहां जान लीजिए जरूरी नियम
Car Modification Rules: अक्सर ऐसा होता है कि हम कार में कई बदलाव करा लेते हैं और फिर हमारा चालान कट जाता है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि कार के कलर बदलवाने को लेकर क्या नियम हैं.
Car Color Change Rules: कभी-कभार ऐसा होता है कि हमें पता भी नहीं होता और हमारा चालान काट दिया जाता है. भारत में कारों को लेकर कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिन्हें न मानने पर जुर्माने का प्रावधान है. ऐसा ही एक कानून कारों पर पेंट और रंग बदलने को लेकर बनाया गया है. अगर आप गाड़ी का रंग बदलते हैं तो कानूनी रूप से RTO में रजिस्टर कराना जरूरी होता है.
अब आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि ऐसे क्या नियम हैं जो कार के रंग बदलने को लेकर हैं. अगर आप बिना आरटीओ को सूचित किए कार का रंग बदलते हैं और पुलिस चेकिंग के दौरान ये चीज पकड़ लेती है तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आपकी कार जब्त कर ली जाए.
कैसे चेंज करवा सकते हैं कार का कलर?
अगर आप कार में कोई ऐसा बदलाव करवाना चाह रहे हैं, जिससे कार का मूल स्वरूप बदल जाए तो ऐसे में आपको अपने क्षेत्र के RTO कार्यालय में जाकर इस बदलाव के लिए कुछ फीस देनी होगी और उसे कार की RC में दर्ज करवाना होगा. इसके बाद आप इसका कलर चेंज करवा सकते हैं.
इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी
अपनी कार में मॉडिफिकेशन करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि कार के मूल स्वरूप में कोई बदलाव न हो रहा हो. जैसे अगर आप अपनी गाड़ी के टायर्स बदलवाना चाहते हैं, तो आप बदलवा सकते हैं. लेकिन नए टायर्स का गाड़ी के टॉप मॉडल से मैच करना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसे टायर्स डलवा लेते हैं जो उस वाहन के मॉडल से फिट नहीं होते तो उसे गैर कानूनी माना जायेगा.
एक बार फुल टैंक करने पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा चलती हैं ये कारें, कीमत से फीचर्स तक जानें सब
5 Cars That Can Cover 1000 kms: अगर आप किसी ऐसी कार की तलाश में हैं जोकि एक बार टैंक फुल करने पर लंबी दूरी तय कर सके तो आप सही जगह पर है. यहां हम आपको 5 ऐसे बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
5 Cars That Can Cover Over 1000 Kms: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के चलते हर कोई चाहता है कि उन्हें ऐसी कोई कार मिले जोकि फ्यूल एफिशिएंट हो. ऐसे में आपके लिए बड़ा टास्क यह जानना हो जाता है कि ऐसी कारें कौन-सी हो सकती हैं. यहां हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका टैंक एक बार फुल करने पर ये 1000 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकती हैं.
Hyundai Creta Diesel
पहली कार हुंडई क्रेटा डीजल है, जिसकी कीमत 12 लाख 55 हजार रुपये से शुरू होती है. हुंडई की इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है जोकि 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. 50 लीटर के टैंक के साथ यह कार एक बार में 1090 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.
Toyota Innova Hycross
दूसरी कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस है, जिसका माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है. आप इस कार को 19 लाख 77 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. टोयोटा की यह कार एक बार फुल टैंक भरने के बाद 1,097 किलोमीटर तक चल सकती है.
टोयोटा की इस कार की बाजार में टक्कर टाटा सफारी और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होती है. कंपनी के मुताबिक, इस कार का माइलेज 16.13 किमी से 23.24 किमी प्रति लीटर के बीच है. इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल जाता है.
Maruti Suzuki Invicto
तीसरी कार Maruti Suzuki Invictp है, जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है. यह 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI) का माइलेज देती है. 52-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ यह रेंज 1208 किलोमीटर तक पहुंच जाती है. मारुति की यह कार 25.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदी जा सकती है.
Honda City e:HEV
इसके अलावा आप Honda City e:HEV भी खरीद सकते हैं, जिसकी क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी 27.13 किमी प्रति लीटर है. एक बार टैंक फुल करने के बाद यह कार पेट्रोल पर 1085 किमी तक चल सकती है. आप इसे 19.04 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. एक बार फुल टैंक होने पर यह 1257 किमी तक की रेंज देती है. आप इस कार को 10. 87 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.
लोग लाइन लगाकर खरीद रहे Bajaj की बाइक्स और स्कूटर, सिर्फ इतने से टाइम में बेच दीं 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां
Bajaj Auto Sales Report 2024: बजाज ऑटो की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने 4 लाख 21 हजार 640 वाहनों की बिक्री की है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है.
Bajaj Auto Sales Report 2024: बजाज की बाइक्स और स्कूटर्स न सिर्फ भारत में लोकप्रिय हैं बल्कि इनका विदेशों में भी जलवा है. कंपनी के टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स अपनी दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही अब बजाज ऑटो ने नवंबर 2024 महीने के लिए सेल्स रिपोर्ट जारी की है. आइए जानते हैं कि बजजा की नवंबर 2024 की बिक्री रिपोर्ट क्या है.
पिछले महीने कितने वाहनों की हुई बिक्री?
बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने यानी नवंबर में 4 लाख 21 हजार 640 वाहनों की बिक्री की है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है. नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 4 लाख 3 हजार 3 था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन आंकड़ों में घरेलू बाजार और निर्यात दोनों की बिक्री शामिल है.
नवंबर 2024 में कुल निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 1 लाख 80 हजार 786 यूनिट हो गया जबकि यह पिछले साल 1 लाख 45 हजार 259 यूनिट्स थी. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 3 लाख 68 हजार 76 टू-व्हीलर्स बेचे थे, जो कि पिछले साल 3 लाख 49 हजार 48 यूनिट्स से 5 फीसदी अधिक है.
एक्सपोर्ट में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई दर्ज
टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, नवंबर 2024 में कंपनी ने 1 लाख 64 हजार 465 वाहनों को एक्सपोर्ट किया गया. पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 1 लाख 30 हजार 451 वाहनों का था.
इसके अलावा कंपनी की ओर से जारी सेल्स रिपोर्ट में सामने आया कि नवंबर 2024 में कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री 1 फीसदी घटकर 53 हजार 564 यूनिट्स रह गई, जोकि पिछले साल इसी महीने में 53 हजार 955 यूनिट्स थी.
अब बात करें कि सबसे ज्यादा सेल किन बाइक्स की हुई तो इनमें बजाज की पल्सर सीरीज के साथ ही सीएनजी मोटरसाइकल फ्रीडम 125 और कम्यूटर बाइक-स्कूटर की बिक्री में तेजी आई है.
दिल्ली के हर चौराहे पर कट सकता है आपका चालान? जानें क्या हैं नई गाइडलाइंस
Delhi Police Challan: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक रूल्स को काफी सख्त कर दिया गया है. नियमों के उल्लंघन पर आपका चालान काटा जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस के साथ ही लोकल पुलिस भी चालान काट सकती है.
Delhi Police Guidelines: दिल्ली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब केवल ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, बल्कि लोकल पुलिस भी आपका चालान काट सकती है. इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम वैन (PCR Van) को भी चालान काटने की परमिशन दी गई है. इसका मतलब ये है कि अब दिल्ली के किसी भी चौराहे से आप पुलिस की नजरों से नहीं बच सकते. ये सख्ती देश की राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लागू की गई है.
क्यों कटेगा दिल्ली में चालान?
दिल्ली की हवा बदलते मौसम के साथ लगातार जहरीली होती जा रही है. राजधानी का AQI काफी खराब स्तर पर पहुंच गया है, जिसके चलते दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान 4 (GRAP 4) लागू कर दिया गया है. ग्रैप-4 के तहत आने वाले नियमों का उल्लंघन करने पर अब किसी भी मोड़ पर चालान काटा जा सकता है. इसके लिए पीसीआर वैन और स्थानीय पुलिस को भी चालान काटने की मशीनें दे दी गई हैं.
क्या हैं नई गाइडलाइंस?
दिल्ली में GRAP 4 के लागू होने से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. इन पाबंदियों के तोड़ने पर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. ये नई गाइडलाइंस 18 नवंबर से लागू कर दी गई हैं.
- राजधानी में ट्रकों की एंट्री पर बैन लगाया गया है. दिल्ली में केवल जरूरी चीज और सेवाएं देने वाले ट्रक चलाने की ही अनुमति है.
- ग्रैप-4 के लागू होने से कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट के काम पर भी रोक लग गई है, जिससे स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे, फ्लाई ओवर ब्रिज और पाइपलाइन जैसे कंस्ट्रक्शन वर्क को भी ग्रैप-4 के लागू होने तक रोक दिया गया है.
- GRAP-4 के लागू होने से दिल्ली के बाहर से आने वाले कमर्शियल वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को राजधानी में दाखिल होने की परमिशन है.
सस्ती कीमत पर मिलेगा प्रीमियम 7-सीटर का ठाठ-बाट, आज भारत में लॉन्च होगी Kia Syros
Kia Syros Launching: किआ की इस 7-सीटर की लॉन्चिंग का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है, जिसके बाद आज फाइनली यह कार लॉन्च होगी. इस कार को किफायती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है.
Kia Syros Launching Today: इंडियन मार्केट में एक के बाद एक नई कारें लॉन्च होती रहती हैं. अब इसी कड़ी में साउथ कोरियन कंपनी किआ आज यानी 19 दिसंबर को एक नई 7-सीटर लॉन्च करने जा रही है. यह कार किआ साइरोस है जोकि न सिर्फ आपके बजट में होगी बल्कि जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री लेने वाली है.
किआ साइरोस को एक प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि Kia Syros सोनट और सेल्टोस एसयूवी के बीच पोजीशन लेगी. इस कार में आपको किफायती कीमत पर बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.
कार का डिजाइन और संभावित फीचर्स
इस कार का बाहरी डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है, जिसमें LED डीआरएल और एलईडी टेललैंप्स हो सकते हैं. इसमें आपको फ्लश फिटिंग दरवाजों के हैंडल और डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है.
Kia Syros का पावरट्रेन
किआ साइरोस के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.2-लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ने वाला है. नई किआ साइरोस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के लिए डुअल स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा समेत कई फीचर्स मिलने की संभावना है.
सेफ्टी फीचर्स और कीमत
किआ साइरोस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, एबीएस, EBD, टीपीएमएस, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. नई किआ साइरस एसयूवी बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआी कीमत 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लाई जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, इसमें 5 या 7 सीट ऑप्शन दिया जा सकता है.