कलर्स टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 के साथ अपनी वापसी करने जा रहा है. इस रियलिटी शो में ‘बिग बॉस 17’ के ‘जानी दुश्मन’ की जोड़ी यानी अंकिता लोखंडे- मन्नारा चोपड़ा फिर एक बार एक दूसरे से टकराते हुए नजर आने वाली हैं.
कलर्स टीवी के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ में प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा की एंट्री हो गई है. अब मन्नारा चोपड़ा भारती सिंह के इस मजेदार शो में खाना बनाते हुए नजर आने वाली हैं. हालांकि मन्नारा चोपड़ा के साथ किस सेलिब्रिटी की जोड़ी बनेगी, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. सिर्फ मन्नारा ही नहीं, इस रियलिटी शो के साथ और दो नाम भी जुड़ गए हैं. पब्लिक डिमांड पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की वापसी हो चुकी है.
‘लाफ्टर शेफ 2’ से पहले ‘बिग बॉस 17’ के घर में मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. लेकिन अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच दोस्ती से ज्यादा दुश्मनी का रिश्ता देखने मिला था. मन्नारा ने अंकिता लोखंडे पर ये इल्जाम भी लगाया था कि अंकिता प्रियंका चोपड़ा की बहन से इनसिक्योर हैं. उन्होंने अंकिता से कई ज्यादा फिल्में की हैं. एक तरफ अंकिता लोखंडे से मन्नारा चोपड़ा ने पंगा लिया हुआ था, लेकिन दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन से उनकी अच्छी दोस्ती देखने मिल रही थी. उनकी इस दोस्ती की वजह से अंकिता और विक्की के बीच बिग बॉस 17 के घर में कई झगड़े हुए.
लाफ्टर शेफ’ में देखने मिलेगी तकरार
‘बिग बॉस 17’ के खत्म होने के बाद मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे अब तक एक दूसरे को नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन अब ‘लाफ्टर शेफ’ के सीजन 2 में शामिल होने के बाद इन तीनों को आपस में बात करनी होगी. अब ये बात तकरार में बदल जाएगी या फिर दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो जाएगी? ये देखना दिलचस्प होने वाला है. कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ के नए सीजन में शामिल होने वाले लगभग सभी कंटेस्टेंट सलमान खान के बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके हैं. यानी इस शो में भी कॉमेडी के साथ भरपूर एंटरटेनमेंट देखने मिलने वाला है.
जानें क्या है शो का फॉर्मेट
लाफ्टर शेफ एक कुकिंग रियलिटी शो है. इस शो में टीवी और इंटरनेट की दुनिया के बड़े सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होते हैं. इन सेलेब्रिटी की मेकर्स की तरफ से जोड़ियां बनाई जाती हैं. पूरे सीजन इन जोड़ियों को उन्हें दिए हुए कुकिंग चैलेंज का सामना करना पड़ेगा. जो जोड़ी कुकिंग चैलेंज में जीत जाएंगी, उन्हें शो में मौजूद शेफ की तरफ से एक स्टार दिया जाएगा. सीजन के आखिर में जिस जोड़ी के पास सबसे ज्यादा स्टार होंगे, उन्हें इस शो का विनर घोषित किया जाएगा.
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में बड़ा ट्विस्ट, विवियन डीसेना-रजत दलाल के साथ पूरा घर हुआ नॉमिनेट
बिग बॉस 18 के सीजन में पहली बार ‘टाइम गॉड’ श्रुतिका राज के अलावा सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. दरअसल जब से श्रुतिका राज सलमान खान के शो की ‘टाइम गॉड’ बनी हैं, तब से बिग बॉस का मूड पूरी तरह से खराब हो गया है. कलर्स टीवी के
बिग बॉस 18 के सीजन में पहली बार ‘टाइम गॉड’ श्रुतिका राज के अलावा सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. दरअसल जब से श्रुतिका राज सलमान खान के शो की ‘टाइम गॉड’ बनी हैं, तब से बिग बॉस का मूड पूरी तरह से खराब हो गया है. कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने श्रुतिका से कहा कि अगर आपको बिग बॉस के घर में पूरा राशन चाहिए, तो आपको सभी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना होगा और श्रुतिका ने भी बिग बॉस की बात मानते हुए शो विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल तक सभी को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया.
दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में करणवीर मेहरा, यामिनी मल्होत्रा, दिग्विजय राठी, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और चाहत पांडे को एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन बिग बॉस ने सभी घरवालों को नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचाने का टास्क दे दिया और इस टास्क में श्रुतिका राज को संचालक की अहम भूमिका दी गई थी. लेकिन नॉमिनेशन को दिमाग में रखकर फैसला ले रही श्रुतिका इस टास्क को सही तरह से पूरा नहीं कर पाई और इस वजह से गुस्से में आकर बिग बॉस ने उनकी खूब क्लास लगाई.
जानें क्या था घरवालों का रिएक्शन
श्रुतिका की क्लास लगाने के बाद बिग बॉस ने उन्हें पूछा कि अगर वो चाहती हैं कि सभी घरवालों को इस हफ्ते पूरा राशन मिले, तब उन्हें खुद के अलावा सभी कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट करना होगा. जब श्रुतिका बिग बॉस की बात पर राजी हुईं तब करणवीर मेहरा, रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा बहुत खुश नजर आए.तो कशिश कपूर, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा के चेहरे से रंग उड़े हुए नजर आए.
बुरी फंस गईं श्रुतिका
दरअसल नॉमिनेशन टास्क के बाद बिग बॉस ने चुम दरांग, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को कंफेशन रूम में बुलाकर श्रुतिका के कुछ वीडियो क्लिप दिखाए. उन वीडियो क्लिप से ये दिख रहा था कि श्रुतिका चुम को नहीं बल्कि खुद को ‘टाइम गॉड’ बनाना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने करणवीर, चुम और शिल्पा शिरोडकर के पीठ पीछे ईडन रोज और कशिश कपूर से हाथ मिला लिया. उनके ये वीडियो देखने के बाद अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा श्रुतिका पर गुस्सा हुए. लेकिन चुम दरांग फिर भी अपनी दोस्त का पक्ष लेती हुई नजर आईं.
इस दिन रिलीज होगी पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल की नई फिल्म, शेयर किया पोस्टर
अपने म्यूजिक वीडियो और प्यारी-प्यारी बातों से फैन्स को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शहनाज गिल बहुत जल्द एक पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसकी आज उन्होंने घोषणा की है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.
पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल जब ‘बिग बॉस’ में आई थीं, तो उन्होंने शायद ये कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन वो इतनी मशहूर हो जाएंगी और पंजाब से लेकर पूरी दुनिया तक उनके चाहने वाले होगें. शहनाज गिल ‘बिग बॉस’ के बाद कई म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकीं हैं. इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कुछ वक्त पहले ही शहनाज ने इस बात की घोषणा की थी कि वो एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. आज शहनाज की फिल्म के टाइटल के साथ-साथ उसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है.
शहनाज गिल ने ही प्रोड्यूस की है फिल्म
शहनाज गिल की ‘इक कुड़ी’ को कौशल जोशी, शहनाज गिल और अमरजीत सिंह सरन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके लेखक भी अमरजीत सिंह सरन हैं. शहनाज की नई फिल्म की घोषणा के बाद उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमरजीत सिंह ने इससे पहले दिलजीत दोसांझ और सरगुन मेहता जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं.
शहनाज गिल वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने ‘हौसला रखा’, ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’, ‘काला शाह काला’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है. वहीं बॉलीवुड में वो ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी नजर आई हैं. इसके अलावा शहनाज अब ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आएंगी. शहनाज गिल ने साल 2015 में एक म्यूजिक वीडियो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो बिग बॉस में नजर आईं और फिर यहां से शहनाज के किस्मत की गाड़ी पलटी और वो दुनियाभर में मशहूर हो गईं.
Aashram Season 4 Release Date: कब रिलीज होगी बॉबी देओल की ‘आश्रम 4’? यहां जानें सारी डिटेल्स
बॉबी देओल की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि ‘आश्रम 4’ अगले साल रिलीज होने वाली है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी आश्रम का चौथा पार्ट 2025 में दस्तक दे सकता है.
2020 में प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए. इस सीरीज को इतना पसंद किया गया कि इसके दो पार्ट्स और बने, वहीं अब इसके चौथे पार्ट के आने की खबर सामने आई हैं. बॉबी देओल की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम का चौथा सीजन आ रहा है और इसे जल्द आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.
2023 में सुपरहिट फिल्म एनिमल में बतौर विलेन नजर आने वाले बॉबी देओल के पास कई फिल्मों के ऑफर हैं. 2025 में बॉबी की दो फिल्में ‘हाउसफुल 5’ और ‘थलापति 69’ आएगी. वहीं चर्चा है कि उनकी सुपरहिट सीरीज ‘आश्रम 4’ भी नए साल पर आएगा.
आश्रम 4’ की रिलीज डेट आ गई क्या?
022 में वेब सीरीज आश्रम 4 को लेकर अनाउंसमेंट हुई थी. लेकिन इसकी डेट को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है. जागरण के मुताबिक, बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 4 के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और अब ये सीरीज 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है. हांलिकि, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए आपको इंतजार करना होगा. ‘आश्रम 4’ का 1 मिनट का टीजर 2022 में रिलीज किया गया था इससे ये पता चलता है सीरीज का चौथा पार्ट आएगा लेकिन इसकी कंफर्मेशन अभी तक नहीं आई है.
कहां देखें ‘आश्रम’ के सभी एपिसोड्स?
2020 में प्रकाश झा एमएक्स प्लेयर पर ‘आश्रम’ सीरीज का पहला सीजन लेकर आए. इसके बाद 2022 तक टोटल तीन पार्ट्स आ गए. आश्रम’ के तीनों पार्ट्स आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं जो अब अमेजॉन एमएक्स प्लेयर हो गया है. 2022 में ही चौथे पार्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी और अब आपको इंतजार करना है क्योंकि 2025 में ‘आश्रम 4’ की फाइनल रिलीज डेट आ सकती है.
बॉबी देओल की आने वाली फिल्में
2023 में फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने यादगार परफॉर्मेंस दी. बॉबी देओल की पिछली रिलीज फिल्म कंगुवा थी जिसमें उन्होंने खूंखार विलेन का रोल प्ले किया था. अब 2025 में बॉबी देओल की आने वाली फिल्मों में ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘थलापति 69’ है. इसके अलावा उम्मीद है कि बॉबी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम 5’ भी 2025 में ही रिलीज हो सकती है.
Bigg Boss 18: 70 दिन के रिश्ते तोड़ दिया..विवियन डीसेना पर भड़कीं शिल्पा शिरोडकर
बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच एक अच्छी दोस्ती देखने मिल रही थी. लेकिन सलमान खान के इस शो में एक नया ट्विस्ट आया है और इस ट्विस्ट के चलते अब विवियन डीसेना ने शिल्पा शिरोडकर के साथ अपना दोस्ती का रिश्ता तोड़ दिया है.
कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हर दिन दोस्ती के नए समीकरण बनते हैं. हाल ही में अपनी बीवी नौरान अली से बात करने के बाद विवियन डीसेना ने शिल्पा शिरोडकर से अपनी दोस्ती तोड़ दी है. विवियन के इस रवैये से शिल्पा शिरोडकर उनसे खफा हो गई हैं. विवियन डीसेना ने न सिर्फ शिल्पा शिरोडकर के साथ अपनी दोस्ती तोड़ी, बल्कि उन्होंने हाल ही में हुए नॉमिनेशन में शिल्पा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट भी कर डाला.
शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट करने के बाद भी विवियन डीसेना का बदला पूरा नहीं हुआ. हाल ही में जब बिग बॉस की तरफ से सुरक्षित कंटेस्टेंट को इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी एक कंटेस्टेंट को बचाने का मौका दिया गया. तब विवियन डीसेना ने कहा कि मैं यामिनी मल्होत्रा को सुरक्षित करते हुए सारा आरफीन खान को नॉमिनेट करना चाहूंगा, क्योंकि वो खामख्वाह शोर मचाती हैं और कभी मुद्दे की बात नहीं करतीं. अगर विवियन चाहते तोयामिनी मल्होत्रा की जगह शिल्पा शिरोडकर को भी नॉमिनेशन से बचा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसे नहीं किया.
विवियन पर भड़क गईं शिल्पा शिरोडकर
विवियन की हरकत पर गुस्सा होकर शिल्पा शिरोडकर ने उन्हें कहा कि आज आपने यामिनी को सुरक्षित किया. आप पूरी तरह से कन्फ्यूजिंग हो. जब विवियन डीसेना ने उनसे पूछा कि क्या आपको मुझसे कोई प्रॉब्लम हैं क्या? तब शिल्पा शिरोडकर उनपर गुस्सा करते हुए बोलीं,”मुझे यामिनी मल्होत्रा से नहीं आपसे दिक्कत है, क्योंकि आप ने 70 दिन की रिलेशनशिप को आपने 20 दिन के रिलेशन से तोला है.”
शिल्पा के सपोर्ट में आग आए करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा ने कहा कि विवियन डीसेना ने यामिनी को क्यों बचाया? इसका साफ-साफ कारण एक ही है कि विवियन जी अब डर गए हैं. उनकी बात सुनकर करणवीर मेहरा को जवाब देते हुए विवियन बोले कि करण आपको मेरी तरफ से कोई फैसला लेने की जरूरत नहीं है. आपके विचार न मुझसे मेल खाते हैं न ही मेरे कुछ काम के हैं. अब विवियन के इस तंज पर करणवीर मेहरा उन्हें क्या जवाब देते हैं? ये देखना दिलचस्प होगा.
जब सैफ अली खान के पास शूटिंग पर जाने के लिए भी नहीं थे पैसे, अमृता सिंह से लिए थे 100 रुपये उधार
अमृता सिंह आज भले ही अकेली लाइफ जी रहीं हों, लेकिन एक समय था जब सैफ अली खान के साथ उनकी शादी अच्छी चल रही थी. रिलेशनशिप के दौरान उनके बीच प्यार और दोस्ती का रिश्ता था, जिसके कई दिलचस्प किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं.
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के माता-पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह कई सालों से अलग हैं. 2004 में सैफ और अमृता ने तलाक ले लिया था लेकिन बच्चे हमेशा से दोनों के कनेक्शन में रहे. अमृता और सैफ ने लव मैरिज की थी और एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. दोनों के कई मजेदार किस्से हैं, जिनपर आज भी चर्चा होती है.
अमृता सिंह और सैफ अली खान का दिलचस्प किस्सा
सिमी गरेवाल के शो में एक बार अमृता सिंह और सैफ अली खान आए थे. उनकी ये मौजूदगी शादी के बाद की थी और इसमें वो क्यूट कपल जैसे नजर आए थे. उस शो में सैफ अली खान ने बताया था कि उन्होंने अमृता को फोन करके पूछा था कि क्या वो उनके साथ डिनर पर बाहर जाना चाहेंगी? इसके जवाब में अमृता ने कहा कि बाहर क्यों वो घर आ सकते हैं.
इसी में सैफ ने आगे बताया कि वो रात में ही अमृता के घर चले गए और खाना भी खाया था. उसके बाद सैफ वहीं रह गए और दूसरे कमरे में जाकर सो गए. अगले दिन जब सैफ शूट के लिए जा रहे थे तब उन्होंने अमृता से 100 रुपए उधार मांगे थे, क्योंकि उनके पास उस समय पैसे नहीं थे.
अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी
1991 में अमृता सिंह और सैफ अली खान ने शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी शादी से सैफ के परिवार वाले खुश नहीं थे, लेकिन बेटे की खुशी के आगे वो लोग झुक गए. घरवाले इस वजह से खुश नहीं थे, क्योंकि सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे. शादी के बाद इनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए.
क्यों टूटा था अमृता और सैफ का रिश्ता?
शादी के लगभग 13 सालों बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच झगड़े होने लगे थे. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि सैफ का शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और ये अमृता को पसंद नहीं आ रहा था. इसके बाद ही उनके तलाक की खबर आईं और 2004 में वो अलग हो गए. सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की, लेकिन अमृता आज भी अकेली हैं.
लोग तुम पर जहर फेकेंगे…दिलजीत दोसांझ का ‘फायर’ अंदाज, महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिया रिएक्शन
दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल लुमिनाती टूर को लेकर लगातार चर्चा में हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले उनके खिलाफ कई एडवाइजरी और नोटिस जारी हो चुके हैं. अब हाल ही में मुंबई में हुए कॉन्सर्ट से पहले भी ऐसा हुआ तो दिलजीत दोसांझ ने अपना शो शुरू करने से पहले इस पर अपना रिएक्शन शेयर किया.
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दिलजीत का करियर आसमान छू रहा है और देश के बड़े-बड़े शहरों में चल रहे उनके कॉन्सर्ट हाउसफुल जा रहे हैं. लोग दिलजीत दोसांझ पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन कॉन्सर्ट के चलते दिलजीत को कई नोटिस और एडवाइजरी मिल चुकी हैं. हाल ही में जब दिलजीत दोसांझ मुंबई में अपना कॉन्सर्ट कर रहे थे, उस दौरान पंजाबी सिंगर ने इसको लेकर पहले तो अपना रिएक्शन शेयर किया, बाद में अपना ‘फायर’ अंदाज दिखाया.
दिलजीत दोसांझ पर आरोप लगे हैं कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स से संबंधित गाने गाते हैं. यही वजह है कि वो जिस शहर में भी अपने कॉन्सर्ट के लिए जाते हैं, उससे पहले सिंगर के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी जाती है कि इस तरीके के शब्द और गानों का इस्तेमाल नहीं करना. अब दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में उनके खिलाफ जारी एडवाइजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
मेरे ऊपर चाहे कितनी एडवाइजरी हो मजा कम नहीं होगा
दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट शुरू करने से पहले कहा, “मैंने कल अपनी टीम से पूछा कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे खिलाफ. तो उन्होंने कहा सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ एडवाइजरी जारी हो गई है. लेकिन आप चिंता न करें सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप यहां जितना मजा करने आए हैं, मैं आपको उससे डबल मजा दूंगा.” इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने अमृत मंथन का भी उदाहरण दिया.
दिलजीत ने अमृत मंथन का उदाहरण दिया
दिलजीत ने कहा, “आज सुबह मेरे मन में एक बड़ा अच्छा ख्याल आया कि जब समुद्र मंथन हुआ तो उसमें से जो अमृत निकला वो देवताओं ने पिया, लेकिन जो विष था वो शिव जी ने पिया था. शिव जी भी वो जहर अपने अंदर लेकर नहीं गए उन्होंने उसे अपने कंठ तक रखा, इसलिए उनको नीलकंठ कहते हैं. तो इससे मुझे यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आपके ऊपर चाहे कितना भी जहर फेकें, आप कभी भी उसको अपने अंदर लेकर मत जाओ. आप अपने काम में कमी नहीं आने दो, चाहे लोग आपको कितना भी रोकें, टोके, लेकिन आप अपने आप को अंदर से परेशान न होने दें. एंजॉय करें और मजा करें. क्योंकि आज मैं झुकेगा नहीं…..”
माथे पर चूमा फिर गले लगाया, Aishwarya Rai ने खूब लुटाया बेटी आराध्या पर प्यार
Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ देखकर उनके फैन्स काफी खुश हैं. बीती शाम ऐश को उनके परिवार के साथ बेटी आराध्या के स्कूल में देखा गया. यहां ऐश्वर्या ने अपनी लाडली बेटी पर जमकर प्यार भी लुटाया.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर लंबे वक्त से चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. इस जोड़ी को लेकर खबर आ रही थी कि जल्द ही ऐश और अभिषेक तलाक लेने जा रहे हैं. लेकिन बीते कुछ वक्त में एक के बाद एक कई ऐसे मौके आए, जब इन खबरों पर महज अफवाह का ठप्पा लग गया. एक बार फिर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को साथ देखा गया है. ऐश के साथ सिर्फ उनके पति ही नहीं, बल्कि ससुर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी दिखे. इसी बीच ऐश्वर्या अपनी लाडली बेटी आराध्या पर जमकर प्यार बरसाती हुई नजर आईं.
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ दोस्तों वाला रिश्ता शेयर करती हैं. वो उनकी ट्रैवल पार्टनर होने के साथ-साथ अपनी बेटी की सबसे बड़ी चीयरलीडर भी हैं. अक्सर आराध्या को अपनी मां ऐश्वर्या के साथ देखा जाता है. ऐश भी जहां जाती हैं अपने साथ अपनी बेटी को लेकर जाती हैं. बीती शाम आराध्या के माता-पिता उनके एनुअल फंक्शन में पहुंचे. अपने स्कूल के इस इवेंट में आराध्या ने परफॉर्म भी किया.
ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या पर लुटाया प्यार
ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी बेटी की परफॉर्मेंस को अपने-अपने फोन में कैद भी किया. बाद में एनुअल फंक्शन खत्म होने के बाद जब बच्चन फैमली वापस घर लौटी तो ऐश अपनी बेटी पर जमकर प्यार बरसाती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या इवेंट के बाद अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए अपनी कार की तरफ जा रही हैं. वहीं उनके पीछे-पीछे अभिषेक बच्चन भी आते हुए नजर आ रहे हैं.
साल 2024 इन सितारों के रिश्तों पर पड़ा भारी, शादी नहीं संभली, हो गया तलाक
2024 कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा और इस साल कुछ सितारों का रिश्ता भी खत्म हुआ है. जिन्होंने कभी एक-दूसर के साथ हमेशा साथ रहने की कसमें खाई थीं, उन्होंने इसी साल अलग-अलग वजहों से तलाक ले लिया.
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं ,जिन्होंने लव मैरिज की लेकिन कई साल साथ रहने के बाद रास्ते अलग कर लिए. किसी ने आपसी सहमती से अलगाव किया तो कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण अलग हुए. 2024 में भी कई तलाक हुए. इस लिस्ट में कई सेलिब्रिटी कपल्स के नाम शामिल हैं.
2024 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और इस साल ने किसी को खुशियां दी होंगी तो किसी को गम दिए होंगे. कुछ फिल्मी सितारे हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी खत्म भी हुई और ये साल उनके लिए हार्टब्रेकिंग रहा.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत: 2004 में इन दोनों ने लव मैरिज की थी और 2022 में दोनों ने तलाक का ऐलान किया था. 2024 में कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक को मंजूरी मिली.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक: 2020 में इन दोनों ने लव मैरिज की थी और उन्हें एक बेटा अगस्त्य हुआ. हार्दिक और नताशा ने 2024 में तलाक का ऐलान पब्लिकली कर दिया.
ईशा देओल-भरत तख्तानी: 2012 में इनकी शादी हुई थी, वहीं दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. 2024 में ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया.
एआर रहमान-सायरा बानो: 1995 में एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी की थी. इनसे इन्हें तीन बच्चे हैं और अब अचानक 2024 में उनके तलाक की खबर आई.