बॉलीवुड एक्ट्रेस Kriti Sanon उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्हें आइकॉनिक UAE Golden Visa से सम्मानित किया गया है. Kriti Sanon ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर की है.
Kriti Sanon Golden Visa: कृति सेनन बॉलीवुड के जाने माने एक्ट्रेस में से एक हैं. कृति ने अपने अब तक के करियर में कईं शानदार फिल्में दे चुकी हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. पिछले साल कृति को उनकी फिल्म मिमी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
कृति सेनन को मिला यूएई गोल्डन वीजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को iconic UAE Golden Visa से सम्मानित किया गया है. इससे पहले शाहरुख खान, रणवीर सिंह और कई फेमस भारतीय फिल्म हस्तियों को येसम्मान मिल चुका है. इसी के साथ कृति भी इस रैंक में शामिल हो गई हैं. कृति सेनन को ECH Digital CEO इकबाल मार्कोनी से गोल्डन वीजा मिला. अपना ग्रेटिट्यूड जाहिर करते हुए एक्टर ने कमेंट किया की, “यूएई गोल्डन वीज़ा प्राप्त करना सम्मान की बात है. दुबई की मेरे दिल में एक स्पेशल जगह है और मैं इसके वाइब्रेंट कल्चरल लैंडस्केप का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं.”
गोल्डन वीज़ा मिलने का क्या फायदे है
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गोल्डन वीज़ा की शुरुआत 2019 में हुई थी. गोल्डन वीज़ा सिस्टम लॉन्ग टर्म रेजिडेंस की सुविधा देती है. इस वीजा के मिलने के बाद विदेशियों को नेशनल स्पॉन्सर के बिना और उनके 100 प्रतिशत स्वामित्व के साथ यूएई में रहने, काम करने और स्टडी करने की सुविधा मिलती है.
कृति से पहले इन स्टार्स को मिल चुका है गोल्डन वीजा
बता दें कि कृति सेनन से पहले, शाहरुख खान एंड फैमिली, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर और अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अंशुला कपूर, संजय कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी सहित कई हस्तियों को ये वीजा दिया जा चुका है. वहीं दुलकर सलमान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, फराह खान, सोनू सूद, टोविनो थॉमस और अमला पॉल को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है.
कृति सेनन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन इन दिनों अमित जोशी और आराधना साह की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में कृति पहली बार शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. कृति सेनन की आखिरी रिलीज फिल्म विकास बहल की गणपथ थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं थीं.