Ashneer Grover Car Collection: आज के समय कई सारे बिजनेस और Startups फाउंडर हैं जो सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने वाले Startups फाउंडर में सेAshneer Grover भी हैं।
शार्क टैंक इंडिया सीजन-1 (Shark Tank India) में जज रहे भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है
‘दोगलापन’ किताब को लेकर भी चर्चा
शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर अपनी लिखी किताब को लेकर भी खासे चर्चा में रहे थे. इस किताब को दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. दरअसल, उन्होंने अपनी इस किताब का शीर्षक Shark Tank में बोले गए उनके एक डायलॉग से लेकर दिया था. अश्नीर की किताब को नाम ‘Doglapan है और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से इसे खरीदने की अपील भी की थी
Ashneer Grover Car Collection
इसी कारण इंटरनेट पर बहुत सारे लोग हैं जो Ashneer Grover Car Collection के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं कि आखिर Shark Ashneer Grover किन गाड़ियों के मालिक हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Ashneer Grover Car Collection के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
View this post on Instagram
ashneer grover कौन हैं? ashneer grover Car Collection
अश्नीर ग्रोवर भारत की लोकप्रिय कंपनी थर्ड यूनिकॉर्न के मालिक और सीईओ हैं, साथ ही में ये भारत के लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के जज रह चुके है । विचारधारा का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में वर्ष 198 में हुआ था।
View this post on Instagram
वही ashneer grover Net Worth के बारे में बात करें तो इस समय ashneer grover की कुल संपति लगभग $108 million की हैं और shark tank india season 1 में जज होने के कारण आज इन्हे सोशल मीडिया पर भी बहुत प्यार मिल रहा है।
Ashneer Grover Car Collection
Ashneer Grover ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कई लग्जरी गाड़ियों का भी शौंक हैं, और यही कारण हैं कि इस समय इनके Car Collection में दो सबसे लग्जरी गाडियां शामिल हैं। नीचे हमने Ashneer Grover Car Collection के बारे में जानकारी दी हुई हैं।
1.Mercedes Maybach S650
उनके गैराज में खड़ी कई शानदार कारों में से एक Mercedes Maybach S650 sedan है। कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। 4.0 लीटर वी8 बिटुर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित यह कार 469 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कार में एक कस्टमाइज्ड नंबर प्लेट भी है जिसे बदलकर इसका नाम ‘अश्नीर जी’ रखा गया है।
Read more: Vineeta Singh Car Collection
2.Audi A6
शार्क टैंक इंडिया जज के स्वामित्व वाली एक और शानदार कार Audi A6 है। ऑडी A6 45TFSI की आड़ में BS-VI उत्सर्जन-अनुपालक 2.0-लीटर पेट्रोल के साथ एक पेट्रोल इंजन तक सीमित है। इसका इंजन 245bhp/370Nm उत्पन्न करता है और इसे सात-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो आगे के पहियों पर पावर भेजता है। कार की कीमत 59.84 लाख रुपये से शुरू होती है।
3.Mercedes Benz GLS 350
View this post on Instagram
अश्नीर ग्रोवर के शानदार कार संग्रह में Mercedes Benz GLS 350. भी शामिल है। सुपरकार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों के साथ 3.0-लीटर द्वारा संचालित है। पेट्रोल मॉडल 362bhp और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल 325bhp और 700Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। कार में 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 9G-ट्रॉनिक भी है। कार की कीमत 88.18 लाख रुपये है
Third Unicorn कंपनी के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर के पास इस समय सिर्फ यह दो गाडियां इनके Car Collection में शामिल हैं, जिसकी जानकारी अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।