Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India
बात करें Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India के बारे में तो, Motorola पिछले कई सालो से ऐसे फ्यूचरिस्टिक और अनोखे फ़ोन पर काम कर रहा था, आपकी जानकारी के लिए के बता दे मोटोरोला ने 2016 में भी ऐसा की मिलता-जुलता फ़ोन दिखाया था, फ़िलहाल कम्पनी इस बेंडी फ़ोन को ग्लोबल मार्केट में उतारने का दावा तो कर रही है, लेकिन मोटोरोला अभी तक कोई समय नहीं बताया है, इसी लिए भारत में कब लांच होगा यह कह पाना फ़िलहाल संभव नहीं है, लेकिन कम्पनी ने इसके कुछ स्पेक्स की जानकारी साझा की है, जो निचे इस लेख में दिया गया है.
Motorola Bendy Smartphone Display
मोटोरोला के इस बेंडी स्मार्टफ़ोन 6.9 इंच का बड़ा FHD प्लस pOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, इसका डिस्प्ले कई सारे आकार लेने में सक्षम होगा, जब इसे सपाट रख जायेगा जो इसे आप एक स्मार्टफ़ोन की तरह यूज़ कर सकते है, यह फ़ोन काफी फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस के साथ आएगा, कम्पनी इस बेंडी डिस्प्ले को एडापटिव डिस्प्ले का नाम दिया है, इसके लचीले होने के कारण इसे बेंड करके अपने कलाई में घडी की तरह बड़े आसानी से पहन सकते है,
Motorola Bendy Smartphone Battery
फ़िलहाल कम्पनी ने इस बेंडी स्मार्टफ़ोन के बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है, इस बेंडी फ़ोन को पॉवर प्रदान करने के लिए कम्पनी को इसमें फ्लेक्सिबल बैटरी के इस्तेमाल करना होगा, जबकि अभी तक ऐसा कोई फ्लेक्सिबल बैटरी नहीं बनाया गया है, जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है की कम्पनी इस फ़ोन को लेकर काफी सीरियस तरीके से काम कर रही है, और जल्द ही कम्पनी इस फ़ोन के बैटरी की जानकारी साझा करेगी.
Read more: iQOO Neo 9 Pro: भारत में हुआ लॉन्च,कितनी होगी कीमत ,जानिए डिटेल्स
Motorola Bendy Smartphone Features
मोटोरोला के इस बेंडी स्मार्टफ़ोन में कई कमाल के फीचर्स दिए जायेंगे, कम्पनी द्वारा बताया गया है की यह स्मार्टफ़ोन AI फीचर्स से भरपूर होगा, जो की आजकल महंगे फ्लैगशिप फ़ोनों में देखने को मिलता है, लेकिन इस बेंडी फ़ोन में कम्पनी द्वारा वह हर संभव फीचर दिया जायेगा, वैसे मार्केट में कई सारे फोल्डेबल और फ्लिप फ़ोन उपलब्ध है, वो भी 1 से 1.5 लाख के कीमत में, वहीँ मोटोरोला अभी इसके कीमत पर चूप्पी साध कर बैठा है, हो सकता है की कंम्पनी इसे काफी इफ्फेक्टिवे प्राइस पर ले आये जिससे इन सभी फोल्डेबल स्मार्टफ़ोनों की घर वापसी हो जाये.