18 OTT Apps Banned: अश्लील विडियो दिखाने वाले इन 18 एप्स को सरकार ने किया बैन!

18 OTT Apps Banned: जैसा की आप सब जानते होंगे, पिछले कुछ दिनों से इन्टरनेट पर अश्लील विडियो काफी वायरल हो रहे है, इस पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने इन 18 एप्स को कई बार चेतावनी दी गयी, लेकिन इसके बाद भी इन सोशल मीडिया अकाउंट और OTT प्लेटफार्म ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तब केंद्र सरकार ने बीते गुरुवार अश्लिस कंटेंट दिखाने वाले OTT प्लेटफार्म और वेबसाइट को बैन किया है, 12 मार्च को केन्द्रीय सुचना मंत्रालय में हुई बैठक में लीये गया था ये फैसला.

18 OTT Apps Banned करने का सबसे मुख्य कारण है, OTT प्लेटफार्म और सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट के नाम पे अश्लीलता फैलाना, आपकी जानकारी के लिए बता दे 18 OTT प्लेटफार्म समेत सरकार ने 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी बैन किया गया है.

क्यों हुए 18 OTT Apps Banned?

18 OTT Apps Banned
18 OTT Apps Banned

सरकार ने रिपोर्ट साझा करते हुए बताया है की इन सभी OTT प्लेटफार्म और सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाए जा रहे कंटेंट अश्लील थे, जिसपर सरकार ने इन एप्स को चेतावनी भी दी थी, लेकिन सरकार के इस कदम का इन प्लेटफार्म और एकाउंट्स पर कोई असर नहीं पड़ा था. जिसपर 12 मार्च को केंद्रीय सुचना मंत्रालय में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गया की इन एप्स और अकाउंट को परमानेंट बैन किया जाये. जिसकी लिस्ट केंद्र सरकार ने कल यानि गुरुवार 14 मार्च को साझा किया है.

Read more: Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के शूट में शामिल हुईं विद्या-तृप्ति, सेट से साझा किया वीडियो

केंद्रीय सुचना मंत्रालय द्वारा बताया जा रहा है, की बैन किये गये एप्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म अश्लील, महिलाओ के अपमानजनक और भारतीय संस्कृति के विरूद्ध कंटेंट अपलोड किया करते थे.

कौन-कौन से OTT Apps हुए बैन?

  • Dreams Films
  • Voovi
  • Yessma
  • Uncut Adda
  • Tri Flicks
  • X Prime
  • Neon X VIP
  • MoodX
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Xtramood
  • Nuefliks
  • Mojflix
  • Hot Shots VIP
  • Fugi
  • Chikooflix
  • Prime Play

आपको बता दे बैन किये गये OTT एप्स में एक एप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, साथ ही दो ऐसे एप्स है जिन्हें 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है, ये एप्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अश्लील कंटेंट को भी प्रमोट करते थे, जिसपर इसके 32 लाख से ज्यादा फोल्लोवर्स थे, इनको भी केंद्र सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है.

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ETC Daily News से।

Leave a Comment