ओला एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो अपने पहले 4 व्हीलर में कंपनी autonomous driving technology का फीचर दे सकती है।
हाल ही में आयोजित हुए एक इवेंट के दौरान S1 electric scooter बनाने वाली इस कंपनी ने मॉडिफाइड गोल्फ कार्ट के तौर पर एक डेमो व्हीकल शोकेस किया जिसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया था। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ड्राइव किए जाने वाले इस व्हीकल में दो लाइट डिटेक्शन और रेजिंग कैमरा,वीडियो कैमरा और GPS का फीचर दिया गया है। ये रास्ते में आने वाले लोगों को डिटेक्ट कर लेता है और खुद ब खुद मुड़ जाता है।
हालांकि अभी ये टेक्नोलॉजी अपनी डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे केवल कॉन्सेप्ट फॉर्म में ही शोकेस किया गया है मगर आने वाले समय में कंपनी इसे अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में पेश कर सकती है।
2022 की शुरूआत में कंपनी ने Pune based service provider Geospoke. का अधिग्रहण किया था। माना जा रहा है कि इस अधिग्रहण के बाद कंपनी हाई रेजोल्यूशन मैप्स तैयार करेगी जो काफी काम की ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी साबित होगी और ये फीचर कंपनी के अपकमिंग इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर में दिया जाएगा।
नई टेक्नोलॉजी से लैस इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद ओला चाहती है कि उसकी ये कार ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदने में सक्षम हो सके। ओला इलेक्ट्रिक के स्ट्रेटिजी हेड स्लोकार्थ दाश ने कहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 10 लाख रुपये से कम हो सकती है।
भारत में S1 electric scooter को लॉन्च कर चुकी ओला ने तमिलनाडू में manufacturing प्लांट शुरू किया है और कंपनी का लक्षय भारत के 400 शहरों में 1 लाख हायपर चार्जर नेटवर्क स्टेशन तैयार करने का है। ओला का कहना है कि कंपनी के हाइपर चार्जर नेटवर्क के जरिए उसकी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार भी चार्ज हो सकेगी।
जनवरी 2022 में Ola Electric chief Bhavish Aggarwal ने कंपनी की पहली electric car की रेंडर इमेज जारी की थी। ये electric car अभी अपनी development stage में है जिसे 2023 या 2024 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। इसका मुकाबला Tata Tigor EV और अपकमिंग Mahindra EKUV100 से होगा