Ambani Pre Wedding Looks: जामनगर में हुए मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से जुड़े फंक्शन दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां आए सभी सेलेब्रिटी बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।
Ambani Pre Wedding Looks
साड़ी की बात करें तो ये एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स और बताएंगे इन साड़ी लुक्स की खासियत
दीपिका पादुकोण साड़ी लुक
यह साड़ी डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन की गई है। इस डिजाइन की साड़ी को घार चोला के नाम से जाना जाता है। ज्यादातर यह डिजाइन गुजराती कल्चर में पहना जाता है। रेड कलर इस साड़ी में दीपिका का लुक काफी आइकोनिक नजर आ रहा है। स्टेटमेंट के लिए काफी खूबसूरत हेयर बन और विंग लाइनर लुक को कैरी किया गया है। हेयर लुक को कम्प्लीट करने के लिए गजरा बेस्ट लुक देने में मदद कर रहा है।
करीना कपूर सीक्वेन साड़ी
मैटेलिक लुक में करीना कपूर काफी स्टाइलिश और बोल्ड नजर आ रही हैं। यह साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज की इस खूबसूरत साड़ी को करीना ने बेहद एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया है। न्यूड मेकअप और स्लीक हेयर स्टाइल लुक के साथ अपने पूरे लुक को कम्प्लीट किया है। इस तरह का लुक अगर आप री-क्रिएट कर रही हैं तो कॉकटेल नाइट के लिए यह बेस्ट रहेगा।
करिश्मा कपूर साड़ी लुक
यह मिनिमल डिजाइन की साड़ी डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन की है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बॉर्डर के लिए इस साड़ी में गोल्डन कलर का इस्तेमाल किया गया है। इस मिनिमल और सिंपल लुक में स्टेटमेंट लाने के लिए ज्वेलरी के लिए हैवी नेकपीस को स्टाइल किया गया है। ज्वेलरी को सही तरीके से हाइलाइट करने के लिए बालों को काफी सिंपल तरीके से स्टाइल किया गया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ETC Daily News से।