Ankita Lokhande ने पति Vicky Jain को कहा ‘फालतू…’ हथौड़ा मारकर निकाला गुस्सा! क्या रिश्ते का हो जाएगा THE END?

मुंबईः चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ जब एंट्री ली तो सेलिब्रिटी कपल के फैंस खूब खुश हुए. इससे पहले कपल ने एक डांस रियेलिटी शो में साथ में एंट्री ली थी और इस दौरान दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी. लेकिन, बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही विक्की और अंकिता के रिश्ते में दरार पड़ती नजर आ रही है. कपल इन दिनों अपनी लड़ाई को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अंकिता और विक्की को लगातार एक-दूसरे से भिड़ते देखा जा रहा है. ऐसे में दोनों के फैंस भी काफी चिंतित हैं.

फिलहाल अंकिता घर की कैप्टन के तौर पर नजर आ रही हैं और उन्हें एक टास्क सौंपा गया है. घर में एक टास्क के दौरान उन्होंने अपने पति विक्की जैन को ‘फालतू’ कह दिया था जो उन्हें अच्छा नहीं लगा. शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता और विक्की को एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ते देखा जा सकता है. यहां अंकिता, विक्की को यह कहते दिखाई दीं कि वह हर किसी के मुद्दे में जबरन अपनी टांग अड़ाते हैं.

अंकिता कहती हैं- ‘फालतू गुस्सा है, फटे में टांग अड़ाता है. मुन्ना तो बोलता ही नहीं है, फालतू फालतू…’ इस पर विक्की कहते हैं- ‘मैंने ये उम्मीद नहीं किया था मुझे फालतू मिलेगा. आये होंगे गेम शो के लिए, लेकिन रिश्ता भी है ना. मैं नहीं भूला, आप भूल गई होंगी.’ इस पर जवाब देते हुए अंकिता ने कहा- ‘तुझे लगता है मैं मुन्ना को चुनूंगी.’ जवाब में विक्की ने कहा- ‘कर दिया आपने.’

इसी वीडियो में सलमान खान को तब्बू के साथ डांस करते भी देखा जा सकता है और दूसरी तरफ मुनव्वर और मन्नारा के बीच भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है. फिर अंकिता लोखंडे की मां, विक्की जैन की मां और ईशा मालवीय के भाई का वीडियो भी प्ले किया जाता है, जिसे देखकर घरवाले इमोशनल हो जाते हैं.

 

Leave a Comment