Dunki OTT Release Date : आपका स्वागत है हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आज हम इस आर्टिकल में आपको Dunki OTT Release Date के बारे में विस्तार से जानकारी देगे | जवान (Jawan)और पठान (Pathaan) के बाद अब शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी (Dunki) के जरिए से लोगों को एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को सनीमाघरो में रिलीज हुई थी
और इसका सबसे बड़ा क्लैश साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के साथ हुआ. क्युकी यह दोनों फिल्मे एक दिन के फर्क में रिलीज हुई थी। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया हैं. हालांकि प्रभाष की सालार शाहरुख़ खान की डंकी से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आगे चल रही है. लेकिन शाहरुख खान ,तापसी पन्नू और पांच दोस्तों की कहानी पर बनी डंकी फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
ऐसे में जो लोग इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए थे, वो इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए इंतजार की घडी अब खत्म चुकी है हम आपको बताते हैं कि शाहरुख खान की डंकी कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस दिन रिलीज हो सकती है.
Dunki OTT Release Date
शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल और अन्य स्पॉटिंग स्टार से बनी फिल्म डंकी की OTT रिलीज की बात की जाए तो इसके OTT राइट्स को Jio Cinema ने खरीदे हैं. ऐसे में यह फिल्म Jio Cinema पर स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि, इसकी OTT रिलीज डेट को लेकर अभी तक सिर्फ बात चल रही है, फिल्म मेकर्स को इस पर जल्द ही फैसला लेना है. कहा जा रहा है कि OTT पर डंकी का प्रीमियम फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में रिलीज हो सकती है.
Dunki Film Director
डंकी फिल्म को बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी एक जाने माने और अव्वल दर्जे के डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्मों में हमें तरह-तरह के सीन देखने को मिलते हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहती हैं. इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढकर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी प्रयोग वाली फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं. राजकुमार हिरानी के वजह से Dunki Box Office Collection Day 8 पर प्रभाव पड़ सकता है.
Dunki Film Cast
डंकी फिल्म में एक से बढकर एक कलाकारों को देख सकते है डंकी फिल्म रीड रोल में शाहरुख़ खान और तापसी पनु देखने को मिलती है और और एक्टर्स की बात करे तो डंकी फिल्म में विक्की कौशल , बोमन ईरानी , विक्रम कोछार , अनिल ग्रोवर और ज्योति सुभाष इत्यादि एक्ट्रेस हमें देखने को मिलते है |
Actor/Actress | Character Name | Notes |
---|---|---|
Shah Rukh Khan | Hardayal “Hardy” Singh Dhillon | Lead Role |
Taapsee Pannu | Manu | Lead Role |
Vicky Kaushal | Sukhi | Special Appearance |
Boman Irani | Gulati | Supporting Role |
Vikram Kochhar | Buggu Lakhanpal | Supporting Role |
Anil Grover | Balli | Supporting Role |
Jyoti Subhash | Buggu’s Grandmother | Supporting Role |
Dunki Total Box Office Collection
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ने घरेलू बाजार में ₹267.5 करोड़ और विदेशी बाजार में ₹172 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में इंडस्ट्री ट्रैकर के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन 439.5 करोड़ रुपये है।