Hero Surge S32 Price In India & Launch Date: India’s First 2 in 1 Convertible EV

Hero Surge S32 Price In India & Launch Date – Surge हीरो मोटोकॉर्प का ही एक सब्सिडरी कंपनी है। और इस कंपनी ने अपना पहला वाहन Hero Surge S32 को हीरो वर्ल्ड 2024 में Showcase किया है। Hero Surge S32 एक बहुत ही अलग तरह का Vehicle है, इस Vehicle को दो तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है एक 3 Wheeler कार्गो की तरह दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह।

Hero Surge S32 एक बहुत ही यूनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ साथ एक थ्री-व्हीलर कार्गो कार की तरह भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अभी तक पहला Vehicle होने वाला है, जिसे 2 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए Hero Surge S32 Price In India और Hero Surge S32 Launch Date In India के बारे में अच्छे से जानते है।

Hero Surge S32 Price In India 

Hero Surge S32 को आप एक 2 In 1 Vehicle भी कह सकते है। और आपको जानकारी के लिए बता दे की इस व्हीकल को अलग अलग तरीके से आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। अगर Hero Surge S32 Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक इस व्हीकल के कीमत के बारे में Hero Surge के तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत 2,50,000 से लेकर के 3,00,000 रुपए के बीच में या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

Hero Surge S32 Launch  Date In India 

Hero Surge S32 Launch Date In India
Hero Surge S32 Launch Date In India

Hero Surge S32 एक Convertible EV है, जिसे कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में Hero Surge S32 को हीरो वर्ल्ड 2024 में Showcase किया गया था। अगर Hero Surge S32 Launch  Date In India के बारे में बताएं तो अभी तक इसके लॉन्च डेट को बारे में Hero के तरफ से किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है।

Hero Surge S32 Design 

Hero Surge S32 को टू व्हीलर्स से थ्री व्हीलर में आसानी से कन्वर्ट किया जा सकता है। अगर इस व्हीकल के डिजाइन की बात करें तो Hero Surge S32 एक बहुत ही अलग तरह का इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो की फ्यूचरेस्टिक डिजाइन के साथ आता है।

इस व्हीकल को 2 हिस्सो में किया जा सकता है, अगर कार्गो की बात करें तो कार्गो का डिजाइन भी काफी सिंपल और साथ ही यूनिक भी है, वहीं इस व्हीकल के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो Hero Surge S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।

Surge S32 को लोग आपने सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है, यदि किसी को समान को लोड करके कही ले जाना है तो वह व्यक्ति इस Vehicle को कार्गो की तरह इस्तेमाल कर सकते है, वहीं यदि कोई इस व्हीकल को स्कूटर की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो इस व्हीकल को इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Hero Surge S32 Battery 

Hero Surge S32 Battery की बात करें तो इस Vehicle में हमें दो अलग अलग बैटरी देखने को मिलता है। आपको बता दे की इस Convertible EV में कार्गो में अलग बैटरी दिया गया है, और इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी अलग बैटरी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के बैटरी की बात करें तो हमें इस EV Vehicle के थ्री व्हीलर कार्गो में 11 Kw की बैटरी देखने को मिलता है, और वहीं इसके टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3.5 Kw की बैटरी मिलता है।

Hero Surge S32 Motor & Range 

हीरो सर्ज S32 काफी अलग व्हीकल है, जिसे काफी यूनिक डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। इस स्कूटर में दो मोड दिया गया है एक कार्गो मोड और दूसरा स्कूटर मोड। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्कूटर मोड में हमें 3 KW का मोटर देखने को मिलता है, और अगर Range की बात करें तो स्कूटर में हमें 60 Km तक की रेंज देखने को मिलता है।

अब अगर हम इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के कार्गो मोड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के कार्गो मोड में हमें 10 KW का Motor देखने को मिलता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के Range की बात करें तो हमें इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सिंगल चार्ज पर 50 किलो मीटर तक की रेंज देखने को मिल सकता है। आपको बता दे की कार्गो में आपको सामान रखने के लिए काफी बढ़ा स्पेस देखने को मिलता है।

Hero Surge S32 EV Specification 

Vehicle Name Hero Surge S32
Hero Surge S32 Price In India  2 Lakhs Rupees To 3 Lakhs Rupees (Estimated)
Category  2 in 1 Convertible EV
Mode Electric ScooterCargo Mode
Battery  11 KW (Cargo), 3.5 KW (Electric Scooter)
Motor  3 KW Motor (Electric Scooter), 10 KW (Cargo Mode)
Hero Surge S32 Launch Date  Not Confirmed
Features  Digital instrument cluster, LED headlights, Bluetooth connectivity, reverse gear
Rivals At Present No Rivals
Hero Surge S32 Price In India

Hero Surge S32 Features 

Hero Surge S32 Vehicle के फीचर्स की बात करें तो इस व्हीकल में हमें काफी फ्यूचरेस्टिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। हम इस व्हीकल को दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते है, एक तो हम इसी साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते है। दूसरा हम चाहे तो जरूरत पढ़ने पर इस व्हीकल को कार्गो कार के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Read more: Bajaj Boxer 155 Price In India

Hero Surge S32 Features
Hero Surge S32 Features

इस व्हीकल को आप मात्र 3 मिनिट में Two Wheeler से Three Wheeler कार्गो में Convert कर सकते है। इस व्हीकल में आपको Digital Instrument Cluster साथ ही रिवर्स गियर, LED Headlights और साथ ही कार्गो मोड में काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है, जिसके जरिए आप जरूर पढ़ने पर सामान को काफी पर भी ले जा सकते है। आपको बता दे की कार्गो मोड में यह व्हीकल 400kg Weight Capacity ले सकता है।

Leave a Comment