Kawasaki W175 Street Price In India: Engine, Design, Features

Kawasaki W175 Street Price In India: Kawasaki एक बहुत ही पुरानी बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। भारत में कई लोग है जो Kawasaki के बाइक्स को काफी पसंद करते है। Kawasaki ने भारत में आपने रेट्रो डिजाइन के साथ 2023 में Kawasaki W175 Street को India Bike Week Goa में लॉन्च किया था। यह बाइक दिखने में पुराने Kawasaki के बाइक्स की तरह ही है लेकिन हमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलता है। 

Kawasaki W175 Street एक पावरफुल बाइक है, इस बाइक में हमें कई दमदार फीचर्स और साथ ही Retro Design देखने को मिलता है। Kawasaki की यह बाइक मार्केट में काफी किफायती कीमत में उपलब्ध है। यह बाइक भारत में 2023 में लॉन्च हुआ था, लेकिन इस बाइक की बिक्री 2024 से शुरू हुई है। चलिए 2024 Kawasaki W175 Street Price In India के बारे में अच्छे से जानते है।

Kawasaki W175 Street Price In India

Kawasaki W175 Street एक बहुत ही पावरफुल बाइक है, इस बाइक की बिक्री हाल ही में शुरू हुआ है। यदि आप किफायती कीमत में कोई दमदार बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप Kawasaki W175 Street को खरीदने के बारे में सोच सकते है। Kawasaki W175 Street Price In India के बारे में बताएं तो इस बाइक की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹1.35 लाख से शुरू होता है।

Kawasaki W175 Street Specification 

Bike Name Kawasaki W175 Street
Kawasaki W175 Street Price In India  1.35 Lakhs Starting Price (Ex-showroom)
Engine  177cc Air Cooled Engine
Torque  13.2nm
Power  13.8 BHP
Gearbox  5 Speed Gearbox
Range  40 kmpl to 45 kmpl
Features  Semi Digital Instrument Cluster, ABS, USB Charging Port
Rivals Royal Enfield Classic 350, Jawa Perak, Honda CB350RS, Benelli Imperiale 4

Kawasaki W175 Street Design 

Kawasaki W175 Street Design
Kawasaki W175 Street Design

Kawasaki W175 Street बाइक के Design की बात करें तो हमें इस बाइक में Kawasaki के तरफ से Retro डिजाइन देखने को मिलता है, जो की इस बाइक को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। इस बाइक में हमें गोल आकार में हैडलाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और  स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें Retro डिजाइन के साथ Modern फीचर्स भी देखने को मिलता है।

Kawasaki W175 Street Engine & Range 

Kawasaki W175 Street Engine
Kawasaki W175 Street Engine

Kawasaki के बाइक्स को लोग आज से नहीं बल्कि काफी पहले से पसंद करते है। अगर Kawasaki W175 Street Engine के बारे में बताएं तो हमें इस बाइक में 177cc का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो की एक एयर-कूल्ड इंजन है। और यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह दमदार इंजन 13.8 BHP की Power और साथ ही 13.2 एनएम का Torque जेनरेट करता है। अब अगर इस कावासाकी W175 Street बाइक के Range की बात करें तो हमें इस बाइक में 40 से 45 kmpl की रेंज देखने को मिलता है।

Kawasaki W175 Street Features 

2024 Kawasaki W175 Street का डिजाइन पुराने Retro Bike की तरह जरूर है, लेकिन इस बाइक में हमें Kawasaki के तरफ से कई Advanced फीचर्स देखने को मिल जाते है। अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट, USB Charging Port, अलॉय व्हील्स और उसी के साथ सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS देखने को मिलता है।

Leave a Comment