New Hero Extreme 125R launched, कितनी है कीमत और किससे होगा मुकाबला? यहां जानें

घरेलू बाजार में, इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider और Bajaj Pulsar NS125 से होगा. इस बाइक को 20 फरवरी से खरीदा जा सकेगा.

Hero Xtreme 125R Launching: हीरो मोटोकॉर्प ने, हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में अपनी Xtreme 125R को 95,000 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. ये बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें एक IBS के साथ और दूसरी सिंगल-चैनल ABS के साथ, जिसकी कीमत 99,500 रुपये एक्स-शोरूम है.

Hero Xtreme 125R डिजाइन 

ये बाइक अग्रेसिव स्टाइल के साथ है, जिसमें मिलने वाले इक्विपमेंट की बात करें तो, लिस्ट में स्प्लिट-सीट, स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन, ऑल LED लाइटिंग के साथ साथ, फ्रंट डिस्क ब्रेक भी शामिल है.

Hero Xtreme 125R इंजन

इस बाइक को पावर देने के लिए, इसमें नया 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है. जो 8,250 rpm पर 11.5 ps की मैक्सिमम पावर देता है. जोकि डायमंड फ्रेम पर बेस्ड है. इसके अलावा इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल शोवा रियर मोनोशॉक के साथ, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ पेश किया गया है.

Hero Xtreme 125R Color Options

New Xtreme 125R बाइक को तीन कलर – Blue, Red और Black में पेश किया गया है.

new Hero Xtreme 125R से मुकाबला करने वालीं बाइक्स

घरेलू बाजार में, इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider और Bajaj Pulsar NS125 से होगा. इस बाइक को 20 फरवरी से खरीदा जा सकेगा.

 

Leave a Comment