सिर्फ 1 रन पर 3 विकेट गिराकर भी पिटा पाकिस्तान, 24 साल के बल्लेबाज ने अकेले मचाया तूफान, न्यूजीलैंड ने ठोके 194 रन

पाकिस्तानी गेंदबाज हैमिल्टन में भी न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके. ऐसा तब हुआ जब कीवी टीम के एक विकेट उन्होंने सिर्फ 1 रन पर ही गिराए. लेकिन, 24 साल के बल्लेबाज ने जो तूफान मचाया था, उसका फायदा न्यूजीलैंड को हुआ.

ऑकलैंड में जो हुआ लगता है कुछ वैसा ही हैमिल्टन में भी पाकिस्तान के साथ होगा. क्योंकि, रन लुटाने से उनके गेंदबाज बाज आते कहां हैं. मौका हाथ में आता है लेकिन फिर फिसल जाता है, क्योंकि वो उस पर अपनी पकड़ नहीं बना पाते. ऑकलैंड हारने के बाद ही नए कप्तान शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी को कमजोरी बताया था. उसे दुरुस्त करने की बात कही थी. हैमिल्टन में वो थोड़ा तो दुरुस्त दिखा पर उतना नहीं जिससे न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोक सके. 24 साल के फिन एलन को अकेले ही बल्ले से विस्फोट करने से रोक सके.

पाकिस्तान के खिलाफ हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए. मतलब पाकिस्तान को 195 रन का लक्ष्य दिया. कमाल की बात ये है कि न्यूजीलैंड 194 रन के लक्ष्य तक तब पहुंचा है जब उसके 3 विकेट पाकिस्तानियों ने सिर्फ एक रन पर ही गिरा दिए थे.

सिर्फ 1 रन पर पाकिस्तान ने लिए 3 विकेट

अब आप सोच रहे होंगे कि ये न्यूजीलैंड की शुरुआत तो दमदार रही थी फिर ये सिर्फ 1 रन पर उनके 3 विकेट कब, कहां और कैसे गिरे? तो ऐसा देखने को पावरप्ले में नहीं बल्कि डेथ ओवर्स में मिला. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज हारिस रऊफ थे, जो कि 19वां ओवर डाल रहे थे. न्यूजीलैंड का स्कोर 182 रन था. लेकिन 182 से 183 रन तक पहुंचते पहुंचते पाकिस्तान ने उसके 3 विकेट गिरा दिए. मतलब जो स्कोर 182/5 था वो 183/7 था.

अब सवाल है कि एक ही ओवर में ये हुआ कैसे? तो इस ओवर की पहली, दूसरी और चौथी गेंद पर पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने ग्लेन फिलिप्स, फिन एलन और एडम मिल्न को चलता किया. इन 3 विकेटों में फिन एलन का विकेट बड़ा रहा जो कि अकेले ही तबाही मचाए थे. हारिस के इस ओवर की खास बात ये रही कि उन्होंने केवल आखिरी 2 गेंदों पर 2-2 रन दिए. तीसरी गेंद वाइड रही थी. यानी 3 विकेट लेने के बाद भी 5 रन न्यूजीलैंड ने उनके इस ओवर से बना ही लिए.

हैमिल्टन में पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल

शाहीन अफरीदी जो ऑकलैंड में हारने के बाद गेंदबाजी में वैरिएशन की बात कर रहे थे, हैमिल्टन में विकेट लेने में नाकाम रहे. हारिस रऊफ को मैच में 3 विकेट 38 रन लुटाने के बाद मिले. अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट और आमिर जमाल ने 1 विकेट लिया जरूर लेकिन 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाने के बाद. साफ है कि पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी पर और भी काम करने की जरूरत है.

24 साल के फिन एलन ने ठोके 74 रन

अब आते हैं न्यूजीलैंड के 194 रन के स्कोर पर. कीवी टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी क्योंकि 24 साल के फिन एलन ने तूफान मचा दिया. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 58 रन तो सिर्फ 13 गेंदों पर मारे. ये रन उनके बल्ले से निकले 13 बाउंड्रीज के जरिए आए, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. एलन के अलावा दूसरा कोई भी कीवी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका.


		

Leave a Comment