अगर आप यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं तो आपने Thugesh की वीडियोस कभी ना कभी जरूर देखी होगी। यूट्यूब पर Thugesh अपने Funny Videos के कारण लोगो के बीच में बहुत लोकप्रिय हैं और यही कारण हैं कि बहुत सारे लोग Thugesh Net Worth के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Thugesh Net Worth के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके साथ हम Thugesh के बारे में कई ओर चीजे भी जानेंगे। इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Thugesh Net Worth की जानकारी मिल सके।
Thugesh Net Worth: आज के समय में हमारे देश भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो महीने का लाखो करोड़ो रुपए सिर्फ यूट्यूब की मदद से कमाते हैं और यही कारण हैं कि आज भारत में यंग जनरेशन के लोग सबसे ज्यादा YouTuber और कंटेंट क्रिएटर बनाना चाहते हैं। इसी कारण इस यूट्यूब की दुनिया से आज हम आपके Thugesh के बारे में जानकारी लेकर आये हैं।
अगर आप यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं तो आपने Thugesh की वीडियोस कभी ना कभी जरूर देखी होगी। यूट्यूब पर Thugesh अपने Funny Videos के कारण लोगो के बीच में बहुत लोकप्रिय हैं और यही कारण हैं कि बहुत सारे लोग Thugesh Net Worth के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Thugesh Net Worth के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके साथ हम Thugesh के बारे में कई ओर चीजे भी जानेंगे। इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Thugesh Net Worth की जानकारी मिल सके।
Thugesh कौन हैं?
Thugesh का असली नाम Mahesh Keshwala हैं, ये भारत में एक लोकप्रिय YouTuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। Mahesh Keshwala को सभी लोग Thugesh के नाम से जानते हैं, साथ ही में आज के समय में यूट्यूब पर इनके मल्टीप्ल चैनल्स हैं। महेश का जन्म भारत के मुंबई शहर में 9 सितम्बर 1996 को हुआ था, इस समय इनकी उम्र 28 साल की हैं। महेश अपने करियर के शुरुवाती समय में मॉडल बनना चाहते थे।
पर पैसो की कमी होने के कारण वो कभी मॉडल नहीं बन सके, इसी कारण महेश ने अपने शुरुवाती समय में पार्ट टाइम जॉब करते हुए साल 2014 में अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसपर वो बिना फेस दिखाए ही वीडियोस बनाकर अपलोड करते थे। हालाँकि महेश ने अपने यूट्यूब चैनल से थोड़े बहुत पैसे कमाए थे पर उन्हें अपने पहले चैनल से अधिक सफलता नहीं मिली थी।
View this post on Instagram
पर साल 2018 में महेश ने “Thugesh Unfiltered” नाम से अपना दूसरा चैनल शुरू किया जिसपर इन्होने Funny वीडियोस, Vlogs, Meme Review, Gameplay जैसे वीडियोस को अपलोड करना शुरू किया। जिसके बाद इन्हे लोगो से खूब प्यार मिला और लोगो ने इनके सभी वीडियोस को बहुत पसंद भी किया। इसी कारण आज के समय में Thugesh Unfilterted चैनल मिलियन पर 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स इनके साथ जुड़े हुए हैं। इसके आलावा महेश के मुख्य यूट्यूब चैनल “Thugesh” पर भी आज 5 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं।
Thugesh Net Worth
Mahesh Keshwala के पास आज के समय में चार यूट्यूब चैनल हैं – Thugesh, Thugesh Unfilterted, Asli Thugesh और Thugesh Shorts इन सभी यूट्यूब चैनल से महेश की कमाई होती हैं। इसके आलावा महेश की कमाई इंस्टाग्राम और ब्रांड प्रमोशन से भी होती हैं। अगर इस समय के इनके महीने की कमाई के बारे में बात करें तो Thugesh महीने का अपने सभी Income Sources की मदद से 15 से 25 लाख रुपए कमाते हैं।
अब अगर Thugesh Net Worth की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Thugesh की कुल सम्पति लगभग 5 से 6 करोड़ रुपए की हैं। हालाँकि इसकी पुष्टि अभी तक Thugesh ने खुद नहीं की हैं।
Thugesh Monthly Income | ₹15 – ₹25 Lakhs Per Month |
Thugesh Net Worth | Approx. ₹5 to ₹6 Crore |
Thugesh YouTube Income
Mahesh Keshwala के पास आज के समय में चार सफल यूट्यूब चैनल हैं, पर इनके मुख्य यूट्यूब चैनल “Thugesh” पर इस समय 5 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और इनकी हर वीडियो पर लगभग लाखो में व्यूज भी आते हैं।
इसी कारण अगर Thugesh यूट्यूब चैनल की Income के बारे में बात करें तो महेश सिर्फ Thugesh चैनल की मदद से महीने का 5 से 6 लाख रुपए कमाते हैं। वही Thugesh यूट्यूब पर कोई एक ब्रांड डील करने का 6 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
Thugesh Instagram Income
Thugesh उर्फ़ महेश के इंस्टाग्राम पर भी आज के समय में 1 मिलियन से अधिक Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं। इंस्टाग्राम पर Thugesh अधिकतर अपनी फोटोज और फनी वीडियोस, Vlogs रील द्वारा लोगो के साथ शेयर करते हैं जो उन्हें खूब पसंद आती हैं, इसी कारण इन्हे इंस्टाग्राम पर भी काफी अच्छी इंगेजमेंट मिलती हैं।
अब अगर Thugesh Instagram Income की बात करें तो आज के समय में Thugesh इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते हैं, जिससे सिर्फ इंस्टाग्राम से ही Thugesh महीने का लगभग 8 लाख रुपए तक कमा रहे हैं।