Vivo V30 Pro vs iQOO Neo 9 Pro Camera Comparison: किसका कैमरा है बेस्ट, देखे पूरी जानकारी!

Vivo V30 Pro vs iQOO Neo 9 Pro Camera Comparison: जैसा की आप सब जानते होंगे आज कल हर कोई बढ़िया कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफ़ोन लेना चाहता, लेकिन एक बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाला फ़ोन खोजना काफी कठिन काम है, क्युकी मार्केट में हर समय लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन आते रहते है, जिनमे से अपने लिए बेस्ट कैमरा वाला फ़ोन चुनना कठिन हो जाता है, तो आज हम इस लेख में दो लेटेस्ट फ़ोन के कैमरा कम्पेरिजन करने जा रहे है जो Vivo V30 Pro vs iQOO Neo 9 Pro Camera Comparison है.

आपको बता दे यह दोनों ही फ़ोन अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाज़ार में लांच हुए है, और इनके कैमरा के स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े है, साथ ही यह दोनों फ़ोन लगभग एक ही प्राइस पॉइंट में आते है, बात करे इन फ़ोनों के कीमत की तो Vivo V30 Pro ₹41,999 का आता है, और iQOO Neo 9 Pro की कीमत ₹37,999 है. आइये देखे इन दोनों फोंस के कैमरा कम्पेरिजन.

Vivo V30 Pro Camera Specification

Vivo V30 Pro Camera Specification
Vivo V30 Pro Camera Specification

इस फ़ोन के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जो की OIS के साथ आता है, इसका मेन कैमरा Sony IMX920 और दूसरा पोर्ट्रेट कैमरा Sony IMX816 का मिलता है, जिससे बेस्ट क्वालिटी के पोर्ट्रेट मोड में फोटो क्लिक कर सकते है, इसके फ्रंट में एक 50MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जाता है, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Camera
Rear Camera – 50 MP f/1.88 (Wide Angle)
– 50 MP f/1.85 (Portrait)
– 50 MP f/2 (Wide Angle) with autofocus
Camera Sensor – Sony IMX920 Main + Sony IMX816 Portrait
Features – Zeiss optics, Zeiss T Lens Coating, High resolution, Panorma, Ultra HD Document, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Astro, Sports, Dual View, Live Photo, Micro Movie
Video Recording – 4K @ 30 fps UHD
– 1080p @ 30 fps FHD
Flash – Yes, LED
Front Camera – Punch Hole
– 50 MP f/2 (Wide Angle) with Autofocus
Front Video Recording – 4K @ 30 fps UHD
– 1080p @ 30 fps FHD
Vivo V30 Pro Camera Specification

Vivo V30 Pro Camera Features

बात करे इस फ़ोन के कैमरा फीचर्स की तो इसके कैमरा एप में हाई रेजोल्यूशन, पनोरमा, अल्ट्रा HD डॉक्यूमेंट, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, स्पोर्ट्स मोड, ड्यूल व्यू और माइक्रो मूवी जैसे फीचर्स मिलते है, जिनकी सहायता से आप बेस्ट क्वालिटी के पिक्चर और विडियो क्लिक कर सकते है, साथ ही इसके रियर और फ्रंट दोनों कैमरा से 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

iQOO Neo 9 Pro Camera Specification

iQOO Neo 9 Pro Camera Specification
iQOO Neo 9 Pro Camera Specification

iQOO Neo 9 Pro के रियर में 50 MP + 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो OIS के साथ आता है, इसका मेन सेंसर Sony IMX920 का है, जो की Vivo V30 Pro के मेन कैमरा में भी मिलता है, इस फ़ोन के फ्रंट में एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है, जबकि Vivo V30 Pro के फ्रंट कैमरा से 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Camera
Rear Camera – 50 MP (Wide Angle)
– 8 MP f/2 (Ultra Wide) with autofocus
Camera Sensor – Sony IMX920
Features – Snapshot, Snapshot, Night, Portrait, Photo, Video,50MP, Panorama, Slow Motion, Time Lapse, Pro,Pro Video, Supermoon, Ultra HD Document,Long Exposure
Video Recording – 4K
– 1080p
Flash – Yes, LED
Front Camera – Punch Hole
– 16 MP f/2.5 (Wide Angle) with Autofocus
Front Video Recording – 1080p @ 30 fps FHD
iQOO Neo 9 Pro Camera Specification

iQOO Neo 9 Pro Camera Features

आपको बताये इसके कैमरा फीचर्स के बारे में तो इस फ़ोन कैमरा एप में स्नैपशॉट, नाईट मोड, पोर्ट्रेट, प्रो विडियो, स्लो मोशन, सुपरमून, पनोरमा जैसे फीचर्स दिए जाते है, जो की Vivo V30 Pro के अपेक्षा कम है, आप इसके रियर कैमरा 4K @ 30 fps और फ्रंट कैमरा से 1080p @ 30 fps तक ही विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Read more: Infinix Note 40 5G Launch Date in India, Price & Specification

Vivo V30 Pro vs iQOO Neo 9 Pro Camera Comparison

बात करें Vivo V30 Pro vs iQOO Neo 9 Pro Camera Comparison में किसका कैमरा है बेस्ट, तो अगर आपने इस लेख को यहाँ तक पढ़ा होगा, तो आपको समझ आ गया होगा, की Vivo V30 Pro का कैमरा सबसे बेस्ट है, लेकिन इसकी कीमत iQOO Neo 9 Pro से लगभग ₹4,000 ज्यादा है. तो अगर आपको बेस्ट कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन चाहिए तो आप Vivo V30 Pro को खरीद सकते है.

Leave a Comment