VIVO V40 Launch Date in India: iPhone को मात देने आया नया VIVO V40 स्मार्टफोन जानिए डिटेल्स।

VIVO V40 Launch Date in India : दोस्तों आज के समय में टेक कंपनिया आये दिन एक से बढ़कर एक नए लुक में दिखने वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है ऐसे ही दिक्कज कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में V सीरीज के तहत एक पावरफुल DSLR कैमरा क्वॉलिटी वाला धाकड़ VIVO V40 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

VIVO V40 Specifications

इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का  Large फुल एचडी Curved AmoLED प्रीमियम डिस्प्ले, सेंटर पंचहोल कैमरा और इस फ़ोन का रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल तथा 120hz रिफ्रेश रेट, 4500 नाइट्स की हायर ब्राइटनेस देखने को मिलती है,स्मार्टफोन में वेजल्स और चिन का साइज भी काफी कम आने वाला है डिस्प्ले की क्वालिटी और व्यू एंगल काफी जबरदस्त रहने वाला है और इस स्मार्टफोन में अंडर फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलने वाला है। जो 7.58mm थिकनेस के साथ आता है।

VIVO V40 Specifications
General
Thickness 7.58 mm (Slim)
Weight 190 g (Average)
Fingerprint Sensor In-Display
Display Specifications 
Size 6.78 inch AMOLED Screen (Large)
Resolution 1260 x 2800 pixels (Good)
Pixel Density 453 ppi (Good)
HDR HDR10+, 4500 nits (peak)
Refresh Rate 120 Hz
Display Type Punch Hole Display
Camera Specifications 
Rear Camera 50 MP + 50 MP Dual with OIS (Average)
Video Recording 4K @ 30 fps UHD
Front Camera 50 MP (Average)
Technical Specifications 
Chipset Qualcomm Snapdragon 7 Gen3
Processor 2.63 GHz, Octa-Core
RAM 8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Storage 128 GB (Average)
Memory Card Not Supported
Connectivity Specifications
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4
WiFi Yes
USB USB-C v2.0
Battery Specifications
Capacity 5500 mAh (Large)
Charging 80W FlashCharge
Reverse Charging Yes
Extra  Specifications
FM Radio No
3.5mm Headphone Jack No

VIVO V40 स्मार्टफोन रैम और स्टोरेज 

यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8gb की रैम और 128gb इंटरनल स्टोरेज, 8gb की रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज,12gb की रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज, मिलती है।

VIVO V40 स्मार्टफोन डिस्प्ले 

VIVO V40 Launch Date in India
VIVO V40 Launch Date in India

इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का  Large फुल एचडी Curved AmoLED प्रीमियम डिस्प्ले, सेंटर पंचहोल कैमरा और इस फ़ोन का रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल तथा 120hz रिफ्रेश रेट, 4500 नाइट्स की हायर ब्राइटनेस देखने को मिलती है,स्मार्टफोन में वेजल्स और चिन का साइज भी काफी कम आने वाला है डिस्प्ले की क्वालिटी और व्यू एंगल काफी जबरदस्त रहने वाला है और इस स्मार्टफोन में अंडर फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलने वाला है। जो 7.58mm थिकनेस के साथ आता है।

VIVO V40 स्मार्टफोन कैमरा क्वॉलिटी

VIVO V40 Launch Date in India
VIVO V40 Launch Date in India

VIVO V40 लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको कैमरा सेटअप भी काफी बढ़िया मिल रहा है। इस फोन, में डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। इसके अलावा रिंग एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल रहा है। प्राइमरी कैमरे के माध्यम से 4K @30fps UHD पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं सेन्टर पंचहोल डिजाइन की ओर 50MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पैनोरमा, नाइट मॉड, वीडियो मोड,प्रो मोड, टाइमलेप्स, स्लो मोशन जैसे कई अन्य फीचर दिए गए हैं।

VIVO V40 स्मार्टफोन बैटरी और चार्जिंग 

यह फोन 5500 mAh बड़ी लीथियम पॉलिमर नॉन रिमोवल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जो यूजर्स को बैटरी ड्रेन इश्यू की कोई दिक्कत महसूस नहीं होने देगा जिसमे बैटरी लाइफ 2 दिनों तक लगातार यूज कर सकते हैं, और 80 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 100% बैटरी चार्ज करने में 25 मिनट समय लेता है, चार्ज करने के लिए Type C पोर्ट दिया गया।

VIVO V40 स्मार्टफोन प्रोसेसर 

VIVO V40 Launch Date in India
VIVO V40 Launch Date in India

यह स्मार्टफोन 4nm फैब्रिकेशन पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 gen 3 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें क्लॉक स्पीड 2.63GHz तक मिलती है, यह Vivo V40 स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम Andorid 14 के साथ 12 बैंड 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Read more: Japan Warns of Increased Megaquake Risk After 7.1-Magnitude

VIVO V40 स्मार्टफोन कीमत इंडिया

Vivo V40 स्मार्टफोन की प्राइस अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब अलग अलग प्राइस देखने को मिलती है, जिसमे 8gb+128gb वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए, 8gb+256gb वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रूपये और 12gb+512gb वाले वेरिएंट की कीमत 369,99 रुपए रखी है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ETC Daily News से।

 

Leave a Comment